Showing posts with label Breaking News. Show all posts
Showing posts with label Breaking News. Show all posts

Tuesday, August 29, 2023

घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती, नई कीमतें कल से लागू

भारत सरकार ने आज 29 अगस्त यानि मंगलवार को घरों में उपयोग होने वाले गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) को 200 रुपए सस्ता कर दिया है। नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू होगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। देश में करीब 33 करोड़ घरेलू गैस उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा। इस फैसले से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ आएगा।इसके साथ ही साथ सरकार 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन बांटेगी। केंद्र सरकार का यह कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी साल  5 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं।राजस्थान में कांग्रेस ने इसी साल 1 अप्रैल से BPL परिवारों को 500 रुपए में गैस देने की योजना लागू कर दी है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। 




Monday, July 4, 2022

RGPV की 8th सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम हुआ जारी

RGPV ने मई 2022 में हुई आठवीं सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया हैयह रिजल्ट आज सुबह ही जारी किये गए हैं



Thursday, June 30, 2022

एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी सरकार में शामिल, लेकिन फडणवीस नहीं होंगे नई सरकार का हिस्सा ।

एक बार फिर से चौंकाया बीजेपी ने ! एक बेहद नाटकीय घटना क्रम में बीजेपी ने सारे सियासी पंडितों के अनुमानों को धता बताते हुए एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री बनवा दिया।इसके साथ ही महाराष्ट्र में 10 दिन से जारी सियासी नाटक का अंत  हो गया ।आज, गुरुवार को शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई पहुंचे। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उन्हें लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के बाद जो ऐलान हुआ, उससे सियासी पंडितों तक के गणित गड़बड़ा गया। फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। फडणवीस ने कहा कि गुरुवार शाम 7.30 बजे शिंदे अकेले शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने शिंदे को हिंदुत्व के लिए समर्थन दिया है। पार्टी सरकार में शामिल होगी, लेकिन फडणवीस इसका हिस्सा नहीं होंगे।

 


Saturday, February 5, 2022

भारत सरकार ने रूसी वैक्सीन स्पुतनिक के लाइट वर्जन के इस्तेमाल की दी मंज़ूरी l

कोरोना से लड़ने के लिए देशवासियों को एक और कारगर हथियार मिल गया हैभारत सरकार ने रूसी वैक्सीन स्पुतनिक के लाइट वर्जन के इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है। इसे सिंगल डोज़ में देने का प्रस्ताव है l 




Monday, September 6, 2021

आइफ़ोन 13 के साथ लॉंच हो सकती है, Apple watch series 7 !

सितम्बर 2021 में आइफ़ोन 13 लॉंच होने की अफ़वाहें ज़ोर पकड़ती जा रही हैं। इन्ही अफ़वाहों के बीच एक ख़बर यह भी आ रही है कि आइफ़ोन 13 के साथ Apple watch series 7 भी आ सकती है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने खुलासा किया है कि ऐप्पल आईफोन 13 लॉन्च इवेंट में वॉच सीरीज़ 7 का अनावरण करेगा। उनका दावा है कि हालांकि ऐप्पल अपनी नई स्मार्टवॉच के उत्पादन के साथ संघर्ष कर रहा है, कंपनी 14 सितंबर की लॉन्च की अफवाह पर घोषणा करना जारी रखेगी।



Thursday, August 5, 2021

टीम इंडिया (भारतीय पुरुष हॉकी टीम ) ने 41 साल बाद ओलम्पिक में काँसे पर जमाया क़ब्ज़ा ।

टीम इंडिया (भारतीय पुरुष हॉकी टीम ) ने 41 साल बाद टोकियो ओलम्पिक में काँसे पर क़ब्ज़ा जमा लिया । इससे पहले ओलिंपिक में भारत ने 1980 में मॉस्को ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था । इस काँसे के लिए टीम इंडिया ने जर्मनी को 5-4 से हराया जर्मनी के साथ हुए इस मैच में 3-1 से पिछड़ने के भारत ने जबरदस्त वापसी की और लगातार 4 गोल दागे। भारत के लिए सिमरनजीत सिंह ने 17वें और 34वें, हार्दिक सिंह ने 27वें, हरमनप्रीत सिंह ने 29वें और रुपिंदर पाल सिंह ने 31वें मिनट में गोल किया। भारत ने ओलिंपिक में सबसे ज्यादा मेडल पुरुष हॉकी में जीते हैं। टीम ने 1928, 1932, 1936, 1948, 1952, 1956, 1964 और 1980 ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा 1960 में सिल्वर और 1968,1972 और 2021 (टोक्यो ओलिंपिक 2020) में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।



Wednesday, July 14, 2021

बिजली बिलों की राशि के संग्रहण का कार्य स्थानीय युवाओं को सौंपा जाए :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान l

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बिजली बिलों की राशि के संग्रहण का कार्य स्थानीय युवाओं को सौंपा जाए। शुरूआत में कुछ जिलों में मॉडल के रूप में स्थानीय युवाओं के समूहों को बिजली बिल की राशि के संग्रहण का दायित्व सौंपा जाए।यह जिम्मेदारी ट्रांसफार्मर वार सौंपी जा सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने साथ ही यह भी कहा कि बिजली कंपनियाँ क्वालिटी सेवा  दें और पूरी वसूली करें। 

बिजली चोरी, तार चोरी जैसी घटनाओं पर निगरानी रखी जाए, टोका-टाकी हो और अपराधियों को दंडित किया जाए। इस प्रकार की गतिविधियाँ करने वालों पर यदि तत्काल कार्यवाही नहीं होगी तो चोरी की घटनाएं बढ़ेंगी। श्री चौहान ने कहा कि बिजली आपूर्ती, रख-रखाव, ट्रिपिंग, जले ट्रांसफार्मर बदलने में अकर्मण्यता बर्दाश्त नहीं होगी। जो कर्मचारी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं उन्हें बख्‍शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि घरों और खेतों को हमें बिजली देनी ही है। इसके  साथ ही उन्होने पूर्व क्षेत्र में बिजली आपूर्ती की स्थिति में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये। राइस मिल और क्रेशरों को विद्युत आपूर्ती के संबंध में व्यवस्था सुधारने, संधारण, कृषि और घरेलू फीडरों से नियमित सप्लाई, शिकायतों के तत्काल निराकरण और संधारण कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता और निरंतरता सुनिश्चित की जाए। ऊर्जा विभाग का अमला टीम भावना और दायित्व बोध से कार्य करे। ग्राम स्तर तक कार्य संस्कृति में सुधार आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली चोरी, ट्रांसफार्मर्स के रख-रखाव, तार चोरी और हुकिंग के मामलों में जनता को जोड़ कर कार्य किए जाएं। जन-सामान्य को बिजली आपूर्ति की व्यवस्था के संबंध में जागरूक करना आवश्यक है, जो दोषी हैं उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

Monday, July 12, 2021

कल से और बढ़ेगी छूट, पिक्चर हाल 50% कपैसिटी के साथ और रेस्टोरेंट खुलेंगे 100% कपैसिटी के साथ।।

 प्रदेश में कोरोना अब नियंत्रण में :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सरकार ने कोविड से जुड़ी पाबंदियों में और अधिक छूट देने का निर्णय लिया है। अब कल से बाज़ार देर रात 10 बजे तक खुल सकेंगें।साथ ही पिक्चर हाल भी अब  50% क्षमता के साथ खुल सकेंगें और खाने पीने की दुकानें भी अब 100% कपैसिटी के साथ संचालित हो सकेंगीं । यह सभी निर्णय सरकार द्वारा आज कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद लिये गये हैंइसके साथ ही प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 

यह भी कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब नियंत्रण में है। इस स्थिति को देखते हुए राज्य शासन ने कुछ और गतिविधियों में छूट देने का निर्णय लिया है। अब शादी विवाह में अधिकतम 100 व्यक्ति और अंतिम संस्कार में 50 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के लिए भोपाल और इंदौर पर विशेष नजर रखी जाए। इन शहरों में अन्य राज्यों से आवाजाही ज्यादा है।भोपाल-इंदौर से राज्य के अन्य जिलों में भी पर्याप्त आवागमन रहता है। 

Saturday, July 10, 2021

20वें ग्रैंड स्लैम खिताब से एक कदम दूर हैं वर्ल्ड Men's नम्बर वन टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) l

युवा और अनुभव की लड़ाई का भी साक्षी बना विंबलडन 2021 (Wimbledon 2021) के मेंस सिंगल्स का दूसरा सेमीफाइनल

विंबलडन 2021 (Wimbledon 2021) के मेंस सिंगल्स का दूसरा सेमीफाइनल विंबलडन के इतिहास में अब तक हुए रोमांचक मैचों में से एक साबित हुआ l यह सेमीफ़ाइनल युवा और अनुभव की लड़ाई का भी साक्षी बना, जिसमें जीत अनुभव की हुई, जोकि लाज़मी भी था। यह मैच अपना पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेल रहे 22 साल के कनाडाई खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव और 19 बार के ग्रैंड स्लैम नोवाक चैंपियन जोकोविच के बीच हुआ, जिसमें डेनिस शापोवालोव ने नंबर एक पुरुष टेनिस स्टार सर्बिया के नोवाक जोकोविच को कड़ी टक्कर दी और आसानी से मैच अपने हाथ से नहीं फिसलने दिया।अपना पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेल रहे शापोवालोव ने पूरी ताक़त से जोकोविच को टक्कर दी और कॉपी बुक स्टाइल के कुछ फ़ेमस टेनिस शॉट्स से दर्शकों का दिल जीत लिया, लेकिन अंत में अनुभव युवा खेल पर भारी पड़ गया और जोकोविच ने सीधे सेटों में मैच 7-6, 7-5, 7-5 से जीतकर सातवीं बार विंबलडन के फाइनल में प्रवेश किया l सर्बिया के नोवाक जोकोविच अभी तक पांच बार इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप को जीत चुके हैं l फाइनल में उनका मुकाबला इटली के मातेयो बेरेटिनी (Matteo Berrettini) से होगा, जिन्होंने पहले सेमीफाइनल में पोलैंड के हुबर्ट हुरकाच को चार सेटों तक चले मुकाबले में हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई l डिफेंडिंग चैंपियन जोकोविच ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी की तारीफ की और मैच के दौरान मिली टक्कर के लिए उनकी सराहना की l  जोकोविच ने भी कहा कि स्कोरलाइन इस मैच की असली कहानी बयान नहीं करती l


Friday, July 9, 2021

ऑनलाइन शॉपिंग के शौक़ीनों के लिए एक बार फिर से ख़ुशख़बरी, 25 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे से शुरू होगी दो दिवसीय अमेजन प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day 2021)

दिल थाम के बैठिए, ऑनलाइन शॉपिंग के शौक़ीनों के लिए फिर से आने वाली है अमेजन प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day 2021)

ऑनलाइन शॉपिंग के शौक़ीनों के लिए ऐमज़ान इंडिया एक बार फिर से ख़ुशख़बरी लेकर आया है। ऐमज़ान इंडिया (Amazon India) ने साल 2021 के लिये अमेजन प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day 2021)  की घोषणा कर दी है 

यहाँ एक बात और दीगर है कि यह लगातार पाँचवा साल है जब ऐमज़ान इंडिया प्राइम डे सेल लेकर आया है इस साल यह सेल 25 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे से शुरू होकर 27 जुलाई को समाप्त होगी।इस दौरान 300 से अधिक  नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे और काफ़ी सारे डिस्काउंट आफ़र्स भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे 

अमेजन के फ़ेमस प्राइम प्रोग्राम में 200 मिलियन से अधिक कस्टमर शामिल हैं, और यह प्रोग्राम दुनिया के 22 देशों में फैला हुआ है। जहाँ तक ऐमज़ान इंडिया की बात है तो कम्पनी का यह भी कहना है कि अमेजन इंडिया (Amazon India) न केवल अपने प्राइम ग्राहकों के लिए फ़ायदे के सौदे लाएगा बल्कि छोटे बिज़्नेस पार्ट्नर को भी ग्रो करने में हेल्प करेगा। 

अमेजन का कहना है कि प्राइम मेंबर्स बेस्ट डील्स और नए प्रोडक्ट लॉन्च की तरफ देख सकते हैं जिसमें Smartphones, एप्लायंसेज, Tv, अमेजन डिवाइस और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स आदि प्रोडक्ट्स शामिल होंगे। अंतरराष्ट्रीय मेगा-रिटेलर प्राइम ग्राहकों को अमेजन, लॉन्चपैड, सहेली और कारीगर पर स्थानीय दुकानों जैसे कार्यक्रमों के तहत स्थानीय विक्रेताओं और निर्माताओं से उत्पाद खोजने में मदद करने के लिए विशेष डील्स की पेशकश करेगा l




Tuesday, July 6, 2021

मंगू भाई छगन भाई होंगें अपने मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल l

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने को मध्य प्रदेश का नया नियुक्त किया है।मंगू भाई पटेल को एक लम्बा राजनीतिक अनुभव है, वह गुजरात के नवसारी से 6 बार विधायक रह चुके हैं। 1 जून 1944 को जन्मे मंगूभाई पटेल 8वीं पास की है। नवसारी नगर पालिका के सदस्य के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करने वाले मंगूभाई पटेल लगातार 6 बार विधायक रहे। वे 1990 से 1995, 1995 से 1997, 1998 से 2002, 2002 से 2007, 2002 से 2012 और 2012 से 2017 तक विधायक चुने गए। मंगू भाई पटेल एक प्रमुख आदिवासी नेता हैं जो दक्षिण गुजरात का प्रतिनिधित्व करते हैं।मंगूभाई बताते हैं कि सवा साल पहले जब देश में कोरोना महामारी की शुरुआत हुई, तब मैं नवसारी स्थित अपने आवास पर था। महामारी के आगमन के कुछ महीनों बाद ही मेरे पास एक फोन आया, जिसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपसे बात करना चाहते हैं। यह सुनकर मैं चौंक उठा और फिर सुबह 10 बजे मोदी ने मुझसे व्यक्तिगत बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने मेरे और बेटी के स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा था। पिछले करीब एक साल से यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के पास ही  मध्य प्रदेश के राज्यपाल का प्रभार है मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके अपार राजनीतिक अनुभव का लाभ प्रदेश को मिलेगा और राज्य प्रगति पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ेगा।सीएम शिवराज ने थावरचंद गहलोत को भी कर्नाटक का राज्यपाल बनने पर ट्वीट कर बधाई दी। सीएम ने लिखा मध्य प्रदेश के सपूत, माननीय थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त होने पर बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि आपके कुशल मार्गदर्शन में राज्य में संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं को और मजबूत आधार मिलेगा तथा कर्नाटक नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा।




Monday, July 5, 2021

5 जुलाई को मध्य प्रदेश में कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ के लिए चलेगा विशेष अभियान l

5 जुलाई को  मध्य प्रदेश में  कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ के लिए  चलेगा विशेष अभियान l

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5 जुलाई को  मध्य प्रदेश में  कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।  5 जुलाई को कोविशिल्ड वैक्सीन की सिर्फ  दूसरी डोज़ लगायी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए पहली डोज़ के बाद दूसरी डोज़ लगवाना भी जरूरी है क्योंकि कोरोना से जंग अभी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आमजन ने वैक्सीनेशन के प्रति जिस जागरूकता का परिचय दिया है, महा-अभियान की सफलता उसका परिचायक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आव्हान किया कि जिन लोगों ने वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगवा ली है, वे दूसरी डोज़ के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीनेशन सेन्टर पर अवश्य पहुँचें।




Friday, July 2, 2021

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म l

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20  सीरीज  2-2 की बराबरी  पर खत्म 



Tuesday, June 29, 2021

मध्यप्रदेश में तीसरी लहर की आहट भी हो तो सुनाई देनी चाहिए l

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के प्रति हमें इतना चौकन्ना रहना है कि प्रदेश में यदि तीसरी लहर की आहट भी हो तो हमें सुनाई देनी चाहिए। 

इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में कोरोना टेस्ट किए जाना तथा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग अनिवार्य हैं, जिससे हर मरीज की तुरंत पहचान कर उसे आइसोलेट कर उसका उपचार किया जा सके। इस कार्य में थोड़ी भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण में मध्यप्रदेश देश के समस्त राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 32वें स्थान पर है। संक्रमण न्यूनतम स्तर पर है, परंतु हमें बिल्कुल भी असावधानी नहीं करना है। कोविड अनुकूल व्यवहार करना है तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना है।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश में तेज गति से वैक्सीनेशन चल रहा है। वैक्सीनेशन के मामले में मध्यप्रदेश का देश में चौथा स्थान है। प्रदेश में 18+ के 33% व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जबकि गुजरात और राजस्थान में 40% तथा कर्नाटक में 38% पात्र जनसंख्या का टीकाकरण किया जा चुका है।मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और स्वास्थ्य आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।मध्यप्रदेश में 18+ से अधिक के व्यक्तियों को 2 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोजेज़ लगाए गए हैं। इनमें से एक करोड़ 80 लाख व्यक्तियों को पहला तथा 20 लाख से अधिक व्यक्तियों को दूसरा डोज़ लगाया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश के किसी भी जिले में कोरोना टेस्ट कम नहीं होने चाहिए। अलीराजपुर, विदिशा, ग्वालियर, देवास, सीहोर, रायसेन, धार, टीकमगढ़, राजगढ़ एवं बड़वानी जिलों को टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए गए।प्रदेश के 52 जिलों में से 37 जिलों में कोरोना का कोई नया प्रकरण नहीं आया है। वहीं 6 जिले ऐसे हैं जो पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त हैं। यहाँ न तो कोई नया प्रकरण आया है और न ही कोई एक्टिव प्रकरण है। ये जिले अशोकनगर, बुरहानपुर, देवास, खंडवा, मंडला तथा सीधी हैं।अब प्रदेश के 15 जिलों भोपाल, इंदौर, बैतूल, जबलपुर, राजगढ़, रतलाम, रायसेन, निवाड़ी, बड़वानी, दमोह, गुना, ग्वालियर, हरदा, नरसिंहपुर तथा नीमच जिलों में ही कोरोना के नए प्रकरण आए हैं। भोपाल में 7 तथा इंदौर में 6 नए प्रकरण आए हैं। शेष जिलों में 5 से कम कोरोना के नए प्रकरण आए हैं।

Monday, June 28, 2021

मध्य प्रदेश में अगस्त के पहले सप्ताह से लगने लगेंगी इंजीनियरिंग की क्लासेज़ l

सरकार ने एमपी में तकनीकी शिक्षा के कॉलेज खोलने की तैयारी कर ली है।सोमवार को मंत्री समूह की बैठक में चर्चा तय किया गया कि तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं में नये सेशन की शुरुआत  2 अगस्त से होगी ।   फ़र्स्ट सेमेस्टर को छोड़कर थर्ड, फ़िफ़्थ और सेवेन्थ सेमेस्टर की क्लैसेज़ 2 अगस्त से स्टार्ट हो जाएँगीं। फ़र्स्ट सेमेस्टर की कक्षाएँ 15 सितम्बर से स्टार्ट होंगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष डिप्लोमा की कक्षाएँ 17 अगस्त से, आई.टी.आई की द्वितीय वर्ष की कक्षाएँ 12 जुलाई से और आई.टी.आई की प्रथम वर्ष की कक्षाएँ 16 अगस्त से आरंभ होंगी। प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग में प्रवेश जेईईई मेन्स तथा मध्यप्रदेश हायर सेकेण्डरी बोर्ड की 12वीं परीक्षा परिणाम के आधार पर होगा। प्रथम वर्ष डिप्लोमा में प्रवेश के लिए हाई स्कूल परीक्षा परिणाम को आधार माना जाएगा। आई.टी.आई की प्रवेश प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूर्ण कर ली जाएगी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समस्त शैक्षणिक गतिविधियों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण और शैक्षणिक परिसरों में कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुसरण अनिवार्यता सुनिश्चित किया जाए। जिनका वैक्सीनेशन नहीं होगा, उन्हें परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाए।






Sunday, June 27, 2021

महंगे होते पेट्रोल को लेकर ग्वालियर में व्यवसायी पर जानलेवा हमला ।

ग्वालियर में महंगा होता पेट्रोल अब झगड़े का कारण बनने लगा है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 105 रुपए है। ऐसे में पेट्रोल की एक-एक बूंद पर झगड़े के हालात बन रहे हैं। 

मंगलवार रात पेट्रोल के झगड़े पर ही व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस के पास भी पेट्रोल से जुड़े मामले पहुंचने लगे हैं। मंगलवार रात एक व्यवसायी पर कुछ युवकों ने पेट्रोल के कारण हुए झगड़े में सरिए से जानलेवा हमला किया है। जाते-जाते कार भी तोड़ गए। व्यापारी सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को उसके भाई ने JAH में भर्ती कराया है। 



जिले में 10 लीटर पेट्रोल की कीमत करीब 1050 रुपए है। घटना बाड़ा स्थित छापाखाना के सामने की है। हमलावर, व्यवसायी की कार खरीदना चाहते थे। वह टेस्ट ड्राइव के लिए गाड़ी लेकर गए और दो घंटे बाद लौटे तो पूरा पेट्रोल टैंक खाली था। कार की कोई चिंता नहीं थी पर पेट्रोल के बारे में पूछा तो युवकों ने सरिए से व्यापारी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। लश्कर निवासी कन्हैयालाल अग्रवाल की महाराज बाड़ा छापाखाना के सामने बृजवासी स्वीट्स के नाम से शॉप है। इस शॉप को वह अपने भाई बलदेव अग्रवाल के साथ संभालते हैं। रात 9 बजे जब दोनों अपनी मिठाई की दुकान पर बैठे थे तभी वहां भुवनेश भारद्वाज, अपने भाइयों हरिओम भारद्वाज, कृष्णा शर्मा उर्फ छोटू, रिंकू, नेता भारद्वाज, मनोज शर्मा उर्फ मीनू आए। उन्होंने कहा कि वह उनकी कार UP14 Z-2022 खरीदना चाहते हैं। 


साथ ही टेस्ट ड्राइव करने की बात कही। इस पर व्यापारी ने अपनी गाड़ी दे दी। वह गाड़ी लेकर करीब 2 घंटे बाद लौटे। इस पर बलदेव ने पेट्रोल का टैंक का मीटर देखा तो 10 लीटर से ज्यादा पेट्रोल खत्म हो चुका था। जब बलदेव ने पेट्रोल के बारे में पूछा और पेट्रोल चोरी का आरोप लगाया तो भुवनेश और उसके साथी हंगामा करने लगे। किसी तरह बलदेव के भाई ने आकर मामले को समझाया। उस समय तो यह चले गए और करीब 20 मिनट बाद लौटे और बलदेव पर सरियों से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही व्यापारी का भाई कन्हैयालाल वहां पहुंचा तो देखा कि भुवनेश ने उसके भाई के सिर पर सरिया मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 


सके पैर से लेकर सिर तक कई दफा सरिए मारे गए। इसके बाद हमलावर धमकाते हुए भाग गए। व्यापारी ने घायल भाई को JAH पहुंचाया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल को लेकर KM हॉस्पिटल पड़ाव लक्ष्मीबाई कॉलोनी पहुंचे। जहां उसका उपचार चल रहा है।

Friday, June 25, 2021

PNB खाता धारकों को Google pay सर्विस यूज़ करने में परेशानी।

 PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check कर पा रहे हैं और ना ही किसी अन्य खाता धारक को पैसे भेज पा रहे हैं।खाता धारक जब भी Google Pay के ज़रिए बैलेन्स check करने की कोशिश कर रहे हैं तब उन्हें error code (U13) का message दिखाई पड़ रहा है । ऐसे ही जब खाता धारक किसी को Google Pay के ज़रिए पैसे भेजने की कोशिश कर रहे हैं तब भी payment failed का message उनके सामने आ रहा है। खाता धारकों को यही समस्या phone pay सुविधा को यूज़ करने में आ रही हैं।खबर लिखे जाने तक समस्या बरकरार है।PNB बैंक के एक खाता धारक ने फ़ोन पे बताया कि उन्हें कल शाम से गूगल पे के ज़रिए पैसे भेजने में दिक़्क़त आ रही है और जब उन्होंने ने बैंक के customer care से बात की तो उन्हें server issue बताया गया और जल्द ही इसके ठीक होने की बात कही गयी।

                 PNB Account Holder



Thursday, June 24, 2021

कोराना के विरूद्ध जंग में हर नागरिक बना योद्धा: मुख्यमंत्री श्री चौहान l

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध जंग में प्रदेश के हर नागरिक ने जागरूक होकर योद्धा की भूमिका निभाई है। 

प्रदेश की जनता के सहयोग और जन-भागीदारी से न केवल हम कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप को न्यूनतम पर ला सके बल्कि कोरोना से सुरक्षा के लिये चलाये गये वैक्सीनेशन महाअभियान में हमने वर्ल्ड रिकार्ड बना कर राष्ट्रीय स्तर पर जागरूक प्रदेश के रूप में पहचान बनाई है। मध्यप्रदेश को मिली यह उपलब्धि प्रदेश के हर नागरिक के लिये गौरव का विषय है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज पूरे देश में मध्यप्रदेश का जन-भागीदारी मॉडल कौतूहल का विषय बना हुआ है। लोगों को यह आश्चर्य हो रहा है कि आखिर मध्यप्रदेश में ऐसा क्या हुआ, जिसने समय रहते कोरोना नियंत्रण पर काबू पा लिया और वैक्सीनेशन के महाअभियान में सर्वाधिक उपलब्धि हासिल की। इसका श्रेय मेरे प्रदेश की जनता को जाता है, जिन्होंने एकजुटता का परिचय देकर अपनी जिम्मेदारी को समझा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि धन्य है प्रदेश का हर नागरिक जिसने सरकार के साथ मिलकर मानवीय कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उपचार के लिये प्रदेश में युद्ध स्तर पर कार्य किये गये। स्वास्थ्य संस्थाओं में उपचार की सुविधाओं के विस्तार के साथ कोविड केयर सेंटर्स, आवश्यक दवाओं, इंजेक्शन और ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई।


इन व्यवस्थाओं के चलते हमने समय रहते कोरोना संक्रमण को काफी हद तक कंट्रोल भी कर लिया। इसी के साथ भविष्य में कोरोना संक्रमण से लोग प्रभावित न हो, इसके लिये वैक्सीनेशन डाइव चलाई गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछली 21 जून को टीकाकरण महाअभियान चलाने के लिये पूरे प्रदेश में सकारात्मक वातावरण तैयार किया गया। इसमें जन-भागीदारी भी सुनिश्चित की गई। सभी के प्रयासों का यह फल रहा कि मध्यप्रदेश टीकाकरण के मामले में पहले और दूसरे दिन कोरोना वैक्सीन लगाने में पूरे देश में अव्वल रहा। 

टीकाकरण महाअभियान में मिली सफलता के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसे जन-भागीदारी का अनूठा उदाहरण बताया है। जन-भागीदारी से ही प्रदेश में मात्र एक दिन में करीब 17 लाख लोगों को कोरोना से सुरक्षा कवच दिया जा सका। महाअभियान के दूसरे दिन भी प्रदेश में 11 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाकर मध्यप्रदेश पूरे प्रदेश में अग्रणी रहा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी रहेगा और इसकी र फ्तार भी बढ़ाई जाएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये जा रहे सहयोग से प्रदेश में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता है और आगे भी बनी रहेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस ने हमारे कई अपनों को छीना है। प्रदेश के मुखिया होने के नाते मेरा यह प्रयास है कि वह दौर अब प्रदेश में न आये। इसलिये प्रदेश को स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में सुदृढ़ करने का अभियान भी चलाया गया है। सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ जनता को साथ लेकर हम मध्यप्रदेश को कोरोना से मुक्त करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना से जंग का जो जुनून प्रदेश की जनता में जागा है, उसे कायम रखते हुए स्वस्थ मध्यप्रदेश बनाएंगे।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस बहरूपिया है, जो रूप बदल-बदल कर मानव जीवन को प्रभावित कर रहा है। विभिन्न देशों सहित अब भारत में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट से प्रभावित होने की जानकारियाँ मिल रही हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार डेल्टा वैरिएंट काफी घातक संक्रमण है। इसका मध्यप्रदेश में विस्तार न हो, इसके लिये पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं।


Reliance AGM 2021: चेयरमैन मुकेश अंबानी बोले- RIL से रिटेल शेयरधारकों ने चार गुना रिटर्न कमाया

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं सालाना आम सभा में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी में बने नए स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट की घोषणा कर दी है। नया स्मार्टफोन जियो और गूगल के फीचर्स और ऐप्स से लैस होगा। एंड्रायड बेस्ड इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम जियो और गूगल ने मिलकर तैयार किया है। मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि नया स्मार्टफोन आम आदमी की जेब के लिहाज से बनाया गया है। यह बेहद किफायती होगा और 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी से बिक्री शुरू होगी। अंबानी ने कहा कि देश को 2G मुक्त 5G युक्त बनाना हमारा लक्ष्य है। भारतीय बाजार के लिए विशेष तौर पर बनाया गया जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन पर यूजर्स गूगल प्ले से भी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।

स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट भी मिलेंगे। फुली फीचर्ड इस स्मार्टफोन को मुकेश अंबानी ने भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया।हालांकि, अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी कीमत काफी कम रखी जाएगी। जियो-गूगल का एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट गेम चेंजर साबित होगा। यह उन 30 करोड़ लोगों की जिंदगी बदल सकता है जिनके हाथ में अभी भी 2G मोबाइल सेट हैं। तेज स्पीड बढ़िया ऑपरेटिंग सिस्टम और किफायती दाम के दम पर जियो-गूगल का नया स्मार्टफोन करोड़ों नए ग्राहकों से रिलायंस जियो की झोली भर सकता है। बीते साल ही रिलायंस जियो ने गूगल संग साझेदारी की घोषणा की थी। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने नए स्मार्टफोन के बारे में कहा था कि हमारा अगला कदम गूगल और जियो के साथ मिलकर बनाए गए एक नए, किफायती जियो स्मार्टफोन के साथ शुरू होता है। यह भारत के लिए बनाया गया है और यह उन लाखों नए उपयोगकर्ताओं के लिए नई संभावनाएं खोलेगा जो पहली बार इंटरनेट का अनुभव करेंगे। गूगल क्लाउड और जियो के बीच एक नई 5G साझेदारी एक अरब से अधिक भारतीयों को तेज इंटरनेट से जुड़ने में मदद करेगी तथा भारत के डिजिटलीकरण के अगले चरण की नींव रखेगी।सीएमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि कोरोना के बावजूद हमने एक साल में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा पूंजी जुटाई l एक साल में हमने 3.24 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं l यह किसी भी अन्य से ज्यादा जुटाई गई पूंजी है l उन्होंने कहा कि हम देश का सबसे बड़ा और सफल राइट इश्यू लेकर आए रिलायंस रिटेल लगातार संगठित सेक्टर में लीडरशिप की पोजीशन में है l इसका जो अगला कंपटीटर है, उसकी तुलना में यह 6 गुना बड़ी है l हम ग्रॉसरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और अपैरल में लीडर हैं l मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने नेट डेट फ्री बैलेंसशीट को मार्च 2021 के पहले ही पूरा कर लिया. हमारा लक्ष्य मार्च 2021 तक का था l इसे दो साल पहले पूरा किया गया है l

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की l

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वाधीनता और स्वाभिमान के लिए अपने प्राणों का अर्पण कर देने वाली वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास पर महारानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महारानी दुर्गावती की गौरव गाथा सदैव भारत की भावी पीढ़ियों को गर्व की अनुभूति करायेगी और राष्ट्र की उन्नति तथा सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।

रानी दुर्गावती का राज्य गढ़मंडला था, जिसका केंद्र जबलपुर था। उन्होंने अपने पति गोण्ड राजा दलपत शाह की असमय मृत्यु के बाद पुत्र वीर नारायण को सिंहासन पर बैठाकर, उसके संरक्षक के रूप में शासन प्रारंभ किया। इनके शासन में राज्य की बहुत उन्नति हुई। मुगल शासक अकबर राज्य को जीतना चाहता था। अकबर ने अपने रिश्तेदार आसफ खाँ के नेतृत्व में गोण्डवाना साम्राज्य पर हमला कर दिया। रानी ने अंत समय तक भीषण संघर्ष किया। अंतत: 24 जून 1564 को रानी ने अपनी कटार स्वयं ही अपने सीने में भोंककर आत्म-बलिदान कर दिया।

Featured Post

कांग्रेस के साथ इंदौर में एक बार फिर से सूरत काण्ड, इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोमवार को लिया नामांकन वापस

कांग्रेस के साथ एक बार फिर सूरत जैसा काण्ड हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोम...