Monday, September 30, 2019

डांस कम्पटीशन में अर्चना शर्मा की धमाकेदार प्रस्तुति

इंदौर- troople.com व भड़ास कैफ़े द्वारा आयोजित ओपन mic 1.0 के फाइनल में भोपाल की अर्चना शर्मा द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी l  सुश्री अर्चना शर्मा  ने अंतिम 7 में अपनी जगह बनाते हुए कत्थक, वेस्टर्न और बॉलीवुड की तर्ज़ पर डांस की अत्यंत आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुति देकर प्रोग्राम में उपस्थित सभी दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया l


                            


अर्चना इस धमाकेदार प्रस्तुति  के लिए काफी सराही गयीं  और उन्हें प्रोग्राम में उपस्थित सभी दर्शकों से भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्राप्त हुई l उनके द्वारा परफॉर्म किये हुए डांस वीडियो पर क्रमशः  लगभग 18 हज़ार लाइक प्राप्त हुए एवं इस ख़ूबसूरत डांस की लोगों ने लगभग 2 हज़ार से ज्यादा बार देखा। ट्रूपल.कॉम को अपने पेज पर काफी लोगो द्वारा सुश्री अर्चना शर्मा के और वीडियो डालने की डिमांड  प्राप्त हुई।सुश्री अर्चना शर्मा जैसे उभरते टैलेंट की हौसला अफजाई के लिए नीचे दिए लिंक को जरूर देखें एवं शेयर करें l  https://www.facebook.com/1652675041670519/posts/d41d8cd9/494311434755064/


No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...