रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया, वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं डॉ. ए. पी.जे. के अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में आज से 2 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्टी का शुभारम्भ हुआ। यह दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन दिनांक 27 व 28/09/19 को किया गया है। आज कांफ्रेंस के दौरान विभिन्न प्रकार के आयोजन सम्पन्न हुए। उदघाटन सत्र में शिक्षा से जुड़ी विशिष्ट विभूतियों के द्वारा शोध व उसकी परिकल्पना, भविष्य की संभावनाओं व वर्तमान में सुधार आदि शोध संबंधी विषयों पर विस्तृत विमर्श किया गया। उद्दघाटन सत्र में विशेष अतिथि के रूप में डॉ. शशिरंजन अकेला-पी.आर.ओ. ,आर.जी. पी. वी. भोपाल थे। अन्य अतिथिगण डॉ. संदीप सेलोडकर-वी.सी. डॉ. ए. पी.जे. के अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी, डॉ. जी.के. आवरी(चंडीगढ़), डॉ. राहुल वैश्य(नागपुर), डॉ. अशोक कुमार गुप्ता(साउथ एशिया हेड),डॉ. सौरभ जैन(चैयरमैन), डॉ. प्रियदर्शिनी अग्निहोत्री(रीजनल हेड), प्रो. अजय जैन(एम. पी. चैप्टर हेड-आर.एफ.आई.) व डॉ. मनीष दुबे(इंदौर चैप्टर हेड-आर.एफ.आई) उपस्थित थे। शिक्षा, समाजसेवा, स्वास्थ्य आदि कई क्षेत्रों में पूरे भारत में अतुलनीय कार्य करने वाली कई विशिष्ट विभूतियों का रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया व वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस में देश विदेश से 400 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए। कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन डॉ. मनीष दुबे, डॉ. इंदिरा दीक्षित व रितिका जैन द्वारा किया गया। तकनीकी सत्र का संचालन डॉ. कुलदीपअग्निहोत्री व डॉ. सरिता राणा द्वारा किया गया।इस कांफ्रेंस में आर. एफ. आई. के माननीय एडवाइजरी बोर्ड मेंबर्स व समस्त सेंट्रल बोर्ड मेंबर्स, डॉ. ए. पी.जे. के अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी से समस्त प्रिंसिपल, विभाग अध्यक्ष व प्राध्यापक उपस्थित रहें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।
देश भर में आज (गुरुवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व । हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...
-
PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check ...
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 30 दिसम्बर 2023 को अयोध्या में रहेंगे। मोदी यहां 8 किमी लंबा रोड शो करेंगे, साथ ही साथ वो यहाँ पर अयोध्...
-
ग्वालियर में महंगा होता पेट्रोल अब झगड़े का कारण बनने लगा है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 105 रुपए है। ऐसे में पेट्रोल की एक-एक बूंद पर झगड़े...
No comments:
Post a Comment