Showing posts with label Finance. Show all posts
Showing posts with label Finance. Show all posts

Saturday, July 17, 2021

18 जुलाई तक चलेगी Apple Days sale.

 आइफ़ोन 12 और आइफ़ोन 12 मिनी ख़रीदने का सुनहरा मौक़ा दे रहा है Apple और यह मौक़ा मिल रहा है ऐमज़ॉन पर।ऐमज़ॉन की घोषणा के अनुसार Apple Days sale अभी इंडिया में लाइव है और यह 18 जुलाई तक चलेगी। इस sale में आइफ़ोन 12 series और आइफ़ोन 11 series के मोबाइल तथा iPad, Apple Watch, Mac Book समेत Apple के अन्य  प्रोडक्ट उपलब्ध रहेंगें।अगर customer के पास HDFC BANK का क्रेडिट कार्ड होगा तो उसे 6000/-रूपये तक की छूट मिल जाएगी। 






Friday, July 16, 2021

वित्त वर्ष 2022 के लिए जीडीपी ग्रोथ 10.5 फीसदी रहने का अनुमान : आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2022 के लिए आरबीआई द्वारा अनुमानित जीडीपी ग्रोथ 10.5 फीसदी रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि इसे रिवाइज करने की कोई वजह नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि इस अनुमानित विकास दर को नीचे की ओर संसोधित करने की कोई वजह फिलहाल नहीं दिख रही है।




Thursday, July 15, 2021

निफ्टी ने आज 15,951.25 अंक का और सेन्सेक्स ने 53,253.20 अंक का नया ऑल टाइम बनाया l

भारतीय शेयर बाज़ारों में आल टाइम हाई बना है बाजार में चौतरफा खरीदारी जारी है। भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स निफ़्टी और सेन्सेक्स ने आज नए ऑल टाइम हाई बनाए हैं  निफ्टी ने आज 15,951.25 अंक का अभी तक का उच्चतम स्तर छुआ, वहीं सेन्सेक्स ने कारोबार के दौरान 53,253.20 अंक का नया आल टाइम हाई  बनाया इसके अलावा निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स ने 27,754.70 पॉइंट का नए ऑल टाइम हाई जबकि निफ्टी  के स्मॉल कैप इंडेक्स ने 10,364.90  के सर्वोच्च स्तर को आज छुआ 



Friday, July 9, 2021

2021-22 के फ़र्स्ट क्वॉर्टर में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का कॉन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9,008 करोड़ रुपये हुआ, कम्पनी में काम करने वालों की संख्या भी पांच लाख के पार l

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का कॉन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून में 28.5 फीसद के उछाल के साथ 9,008 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में टीसीएस को 7,008 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। साथ ही साथ कम्पनी की परिचालन से आय भी 18.5 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है और यह वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 38,322 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 45,411 करोड़ हो गयीवित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में कंपनी को परिचालन से 38,322 करोड़ रुपये की आय हुई थी।साथ ही  कम्पनी में काम करने वालों की संख्या भी पांच लाख से अधिक हो गयी हैआलोच्य तिमाही में कंपनी से रिकॉर्ड 20,409 कर्मचारी जुड़े हैं। TCS के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश गोपीनाथन ने कहा कि कंपनी के कर्मचारियों ने एक-दूसरे की मदद के जरिए शानदार व्यवहार का परिचय दिया है। इतना ही नहीं समाज के लिए सार्थक कार्य किए हैं और क्लाइंट्स को पूरे समर्पण के साथ सर्विस उपलब्ध कराया है। उन्होंने एक बयान में कहा, "इस पृष्ठभूमि में हमारा नॉर्थ अमेरिका बिजनेस, BFSI और रिटेल सभी ने काफी अच्छा ग्रोथ दिखाया है। इससे हमारे काम करने के तरीके में लचीलता, हमारे सर्विसेज की प्रासंगिकता और सबसे ऊपर हमारे एसोसिएट्स के जुनून और समर्पण का पता चलता है। " उन्होंने कहा कि वायरस के वेरिएंट्स और संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कंपनी आने वाले समय की परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए है और कोर मार्केट्स और वर्टिकल्स के मौकों को लेकर आशान्वित है।




Monday, July 5, 2021

5 जुलाई को मध्य प्रदेश में कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ के लिए चलेगा विशेष अभियान l

5 जुलाई को  मध्य प्रदेश में  कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ के लिए  चलेगा विशेष अभियान l

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5 जुलाई को  मध्य प्रदेश में  कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।  5 जुलाई को कोविशिल्ड वैक्सीन की सिर्फ  दूसरी डोज़ लगायी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए पहली डोज़ के बाद दूसरी डोज़ लगवाना भी जरूरी है क्योंकि कोरोना से जंग अभी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आमजन ने वैक्सीनेशन के प्रति जिस जागरूकता का परिचय दिया है, महा-अभियान की सफलता उसका परिचायक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आव्हान किया कि जिन लोगों ने वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगवा ली है, वे दूसरी डोज़ के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीनेशन सेन्टर पर अवश्य पहुँचें।




Monday, June 28, 2021

मध्य प्रदेश में अगस्त के पहले सप्ताह से लगने लगेंगी इंजीनियरिंग की क्लासेज़ l

सरकार ने एमपी में तकनीकी शिक्षा के कॉलेज खोलने की तैयारी कर ली है।सोमवार को मंत्री समूह की बैठक में चर्चा तय किया गया कि तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं में नये सेशन की शुरुआत  2 अगस्त से होगी ।   फ़र्स्ट सेमेस्टर को छोड़कर थर्ड, फ़िफ़्थ और सेवेन्थ सेमेस्टर की क्लैसेज़ 2 अगस्त से स्टार्ट हो जाएँगीं। फ़र्स्ट सेमेस्टर की कक्षाएँ 15 सितम्बर से स्टार्ट होंगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष डिप्लोमा की कक्षाएँ 17 अगस्त से, आई.टी.आई की द्वितीय वर्ष की कक्षाएँ 12 जुलाई से और आई.टी.आई की प्रथम वर्ष की कक्षाएँ 16 अगस्त से आरंभ होंगी। प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग में प्रवेश जेईईई मेन्स तथा मध्यप्रदेश हायर सेकेण्डरी बोर्ड की 12वीं परीक्षा परिणाम के आधार पर होगा। प्रथम वर्ष डिप्लोमा में प्रवेश के लिए हाई स्कूल परीक्षा परिणाम को आधार माना जाएगा। आई.टी.आई की प्रवेश प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूर्ण कर ली जाएगी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समस्त शैक्षणिक गतिविधियों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण और शैक्षणिक परिसरों में कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुसरण अनिवार्यता सुनिश्चित किया जाए। जिनका वैक्सीनेशन नहीं होगा, उन्हें परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाए।






Wednesday, November 4, 2020

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ मिल कर लांच किया Paytm ने अब क्रेडिट कार्ड l

Paytm ने अब क्रेडिट कार्ड बिज़नेस में भी उतरने का फ़ैसला किया है l Paytm ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ मिल कर कॉन्टैक्टलेस Paytm SBI क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है l Paytm SBI कार्ड दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है - Paytm SBI और Paytm SBI Card SELECT है l ये दोनों कार्ड्स VISA प्लैटफॉर्म पर लांच होंगे l पेटीएम के मुताबिक़ क्रेडिट कार्ड को पूरी तरह ऐप से मैनेज किया जा सकेगा l Paytm SBI Card SELECT के साथ Paytm First की मेंबर्शिप फ्री मिलेगी l इसके साथ ही 750 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा l Paytm SBI Card के साथ Paytm First की मेंबर्शिप मिलेगी l Paytm पर 5% का कैशबैक मिलेगा, इनमें मूवी टिकट्स, पेटीएम मॉल शॉपिंग और ट्रैवल टिकट शामिल होंगे साथ ही साथ बस, ट्रेन और फ़्लाइट टिकट पर भी कैशबैक मिलेगा l Paytm ऐप से मोबाइल रिचार्ज, युटिलिटी बिल्स पेमेंट करने पर 2% का कैशबैक दिया जाएगा l दूसरे ऑनलाइन और ऑफ़लाइन ट्रांजैक्शन पर 1% तक का कैशबैक मिलेगा l Paytm SBI Card और Paytm SBI SELECT कार्ड के लिए पेटीएम ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं l Paytm SBI Card के लिए सालाना 499 रुपये लगेंगे, जबकि Paytm SBI Card SELECT के लिए 1,499 रुपये सालाना लगेंगे l Paytm क्रेडिट कार्ड के दो कलर वेरिएंट्स होंगे जिनमें से कस्टमर्स एक चुन सकते हैं l कार्ड के साथ 2 लाख रुपये तक का साइबर फ़्रॉड इंश्योरेंस भी दिया जाएगा l कंपनी ने कहा है कि इस कार्ड को वन टच ऐक्सेस किया जा सकता है l ऐप के ज़रिए इसे ब्लॉक या अन ब्लॉक आसानी से कर सकते हैं l ऐप से ही क्रेडिट लिमिट भी मैनेज कर सकेंगे l



Monday, November 2, 2020

अक्टूबर में GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार, कोविड-19 महामारी के बेच पहली बार 1 लाख करोड़ के पार ।

भारतीय अर्थव्यवस्था में अब सुधार के संकेत दिखने लगे हैं । इसका ताजा संकेत गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन से मिला है। वित्त मंत्रालय के डाटा के मुताबिक, अक्टूबर में GST कलेक्शन 1.05 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है। फरवरी के बाद पहली बार GST कलेक्शन का आंकड़ा 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 31 अक्टूबर 2020 तक कुल 80 लाख GSTR-3B रिटर्न फाइल किए गए हैं। इसकी बदौलत अक्टूबर-2020 ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,05,155 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इसमें 19,193 करोड़ रुपए का CGST, 5,411 करोड़ रुपए का SGST और 52,540 करोड़ रुपए का IGST शामिल है। इसके अलावा 8,011 रुपए सेस के जरिए मिले हैं। IGST में आयात किए गए सामान से वसूले गए 23,375 करोड़ रुपए भी शामिल हैं।वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अक्टूबर 2020 में GST कलेक्शन एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 10% ज्यादा रहा है। एक साल पहले समान अवधि यानी अक्टूबर 2019 में जीएसटी कलेक्शन 95,379 करोड़ रुपए रहा था। बयान में कहा गया है कि कोविड-19 के कारण आर्थिक गतिविधियों के रुकने से जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गया था।


Wednesday, October 14, 2020

आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन : एप्पल

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एपल ने अपनी आईफोन 12 सीरीज को लांच ही कर दिया। कंपनी ने मंगलवार देर रात को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थिति एपल हेडक्वार्टर में हुए 'हाय स्पीड' इवेंट में आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स लॉन्च कर दिए।


आईफोन 12 सीरीज की खास बातें




  • इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूब रहने के बाद भी काम करेंगे।

  • आईफोन 12 सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर की गई है। यानी ये आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा मजबूत है।

  • फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।


आईफोन 12: इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग का नई सिरेमिक शील्ड दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है। इसमें एल्युमिनियम फ्रेम फ्लैट ऐज (किनारे) दिए हैं। कंपनी का कहना है कि ये आईफोन 11 से 11% पतला, 15% छोटा, 16% हल्का है। इसे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन के 5 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। नया आईफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है। फोन में A14 बायोनिक चिप दी है। कंपनी ने हाल ही में इस चिप का इस्तेमाल आईपैड एयर में भी किया है। कंपनी का दावा है कि नेटवर्क की आइडल कंडीशन रहती है तब इसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4Gbps तक रहेगी। इसमें 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे। फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।


आईफोन 12 मिनी: इसमें 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है। इसमें आईफोन 12 की तरह A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। इसमें भी 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। आईफोन 12 और 12 मिनी के डिस्प्ले को छोड़ दिया जाए तब दोनों के फीचर्स लगभग एक समान हैं।



Monday, September 28, 2020

लोन मोरेटोरियम मामले की सुनवाई 5 अक्टूबर तक टली, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से मांगा समय l

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज लोन मोरेटोरियम (Loan Moratorium) मामले की सुनवाई को 5 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है l केंद्र सरकार ने आज सुनवाई के दौरान कोर्ट से समय मांगा है l केंद्र सरकार ने कहा की वह इस मामले में RBI से बातचीत कर रही है और बहुत जल्द कोई समाधान निकलेगा l इसलिए किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए थोड़ा समय दिया जाए l इसके बाद अब लोन मोरेटोरियम मामले में अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होगी l जस्टिल अशोक भूषण (Justice Ashok Bhushan) की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है l कोर्ट ने केंद्र सरकार एफिडेविट रखने के लिए केंद्र को 1 अक्टूबर तक का समय दिया है l सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Tushar Mehta) ने कोर्ट से समय मांगते हुए कहा, 'यह थोड़ा जटिल मसला है l कई आर्थिक मामले सामने आ रहे हैं l हम आरबीआई से इस मामले पर बातचीत कर रहे हैं l


Thursday, September 10, 2020

सुप्रीम कोर्ट ने लोन मोरेटोरियम को 28 सितंबर तक के लिए बढ़ाया l

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से दिए गए लोन मोरेटोरियम मामले को लेकर केंद्र सरकार को ठोस फैसला लेने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया है। अपेक्स कोर्ट में लोन मोरेटोरियम को आगे बढ़ाने और ब्याज में छूट देने की याचिकाओं पर सुनवाई हुई। जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने कहा कि मोरेटोरियम पर फैसला लेने के लिए केंद्र सरकार औरआरबीआई को यह आखिरी मौका दिया जा रहा है। साथ ही कोर्ट ने लोन मोरेटोरियम को 28 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। पीठ ने कहा कि इस अवधि तक बैंक किसी भी लोन की किस्त न चुकाने पर नॉन परफॉर्मिंग असेट (एनपीए) घोषित न करें। इस मामले पर अगली सुनवाई 28 सितंबर को की जाएगी। केंद्र सरकार ने कोर्ट से कहा कि इस मामले को लेकर बैंकों और अन्य हितधारकों से बातचीत जारी है। इस संबंध में दो से तीन राउंड की बैठक की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। कोर्ट ने केंद्र को ब्याज पर ब्याज नहीं वसूलने वाली याचिका को लेकर भी विचार करने को कहा है। साथ ही कर्जदारों की क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड नहीं करने को कहा है। 





Wednesday, September 9, 2020

अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में करेगी 7,500 करोड़ रुपए का निवेश l

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने घोषणा की है कि अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक उसकी सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में 7,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसके बदले में कंपनी को रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। इससे पहले सिल्वर लेक ने रिलायंस की टेक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म में भी निवेश किया था।सिल्वर लेक के साथ हुई इस डील पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, मुकेश अंबानी ने कहा, "सिल्वर लेक के साथ हो रही पार्टनरशिप से मुझे खुशी है। इससे लाखों लोगों के साथ छोटे व्यापारियों को फायदा मिलेगा। हमारा मानना है कि टेक्नोलॉजी इस क्षेत्र में बहुत जरूरी बदलाव लाने के लिए महत्वपूर्ण होगी, ताकि रिटेल ईको सिस्टम के विभिन्न घटक समावेशी विकास प्लेटफॉर्म के निर्माण में सहयोग कर सकें।"



Tuesday, September 8, 2020

वित्त 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.5 फीसदी की गिरावट आ सकती है : रेटिंग एजेंसी फिच

रेटिंग एजेंसी फिच ने अनुमान लगाया है कि इस वित्त वर्ष यानी 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.5 फीसदी की भारी गिरावट आ सकती है l गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से देश की जून तिमाही की ​जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट आई है l यह भारत के आधुनिक इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट थी l मार्च में कठोर लॉकडाउन लगाने की वजह से अर्थव्यवस्था में यह भारी गिरावट आई है l फिच ने कहा, 'अर्थव्यवस्था के फिर से खुलने के बाद अक्टूबर से दिसंबर की तीसरी तिमाही में जीडीपी में मजबूत सुधार होना चाहिए, लेकिन संकेत तो इस बात के दिख रहे हैं कि सुधार की गति धीमी और असमान होगी l ' गौरतलब है कि देश के सकल घरेलू उत्पाद में जून तिमाही में करीब 24 फीसदी की गिरावट आई है l इसको देखते हुए जानकार इस बात की मांग करने लगे हैं कि अर्थव्यवस्था के लिए दूसरा राहत पैकेज आना चाहिए l सरकार एक दूसरा राहत पैकेज ला सकती है, लेकिन यह शायद तब तक न हो, जब तक बाजार में कोरोना का टीका नहीं आ जाता l


Saturday, May 30, 2020

सिर्फ 15000 या 20000 रुपए देकर रॉयल एन्फील्ड बुलेट 350 या क्लासिक 350 ले जा सकते हैं घर l

रॉयल एन्फील्ड बुलेट का शौक रखने वाले वैसे तो दुनिया में बहुत सारे हैं या यूँ कहे कि रॉयल एन्फील्ड बुलेट ने दुनिया भर में बाइक के शौकीनों को अपना दीवाना बना रखा है l तो अपने चाहने वालों की इसी चाहत को बरक़रार  करते हुए रॉयल एन्फील्ड कंपनी ने एक कदम आगे बढ़ाया हैं l कंपनी ने एक नयी फाइनेंस स्कीम निकाली है जिसके तहत आप सिर्फ 15000 रुपए देकर रॉयल एन्फील्ड बुलेट 350 और सिर्फ 20000 रुपए देकर क्लासिक 350 मॉडल गाड़ियों को अपने घर ले जा सकते हैं l बुलेट 350 की शुरूआती कीमत 1. 22 लाख रुपए तथा क्लासिक ३५० की शुरूआती कीमत 1. 59 लाख रुपए है l  साथ ही आप पहले 03 महीनों की किश्तों को  भी कम करके जमा कर सकते हैं यह ऑफर बेहद सीमित समय के लिए है l बुलेट कंपनी के इस  ऑफर से बुलेट के शौकिन बड़े ही खुश हैं l ऐसे ही एक शौक़ीन हैं गौरव जोशी , जोकि पिछले 1 साल  से बुलेट गाड़ी खरीदना चाहते थे l उन्हें जैसे ही इस ऑफर के बारे में पता चला तो वह  सारा काम छोड़कर बुलेट के शो रूम पर पहुंच गए l 



Friday, May 29, 2020

आर्थिक मोर्चे पर देश को लगा बड़ा झटका, 11 साल में GDP की रफ्तार सबसे कम l 2019-20 की चौथी तिमाही में जीडीपी 3.1 रही है l

आर्थिक मोर्चे पर देश को बहुत बड़ा झटका लगा है, ये बात रिफ्लेक्ट होती है भारत की जीडीपी बढ़ोतरी दर से l भारत की जीडीपी की बढ़ोतरी दर बीते वित्त वर्ष यानी 2019-20 के दौरान बीते 11 वर्षों में सबसे कम रही है l 2019-20 में जीडीपी की बढ़ोतरी दर 4.2 फीसदी रही है जबकि 2018-19 के दौरान यह आंकड़ा 6 फीसदी था l जनवरी से मार्च 2020 के दौरान जीडीपी की बढ़ोतरी दर 3.1 फ़ीसदी रही है l बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के इस आंकड़े के साथ ही पूरे वित्त वर्ष की बढ़ोतरी दर महज 4.2 फीसदी रही है जो कि बीते 11 साल के दौरान सबसे कम है l बता दें कि इससे पिछली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी 4.7 फीसदी पर आई थी जो कि करीब सात का निचला स्तर था l देश-दुनिया की तमाम एजेंसियों ने मार्च तिमाही में भारत की जीडीपी ग्राोथ 0.5 फीसदी से लेकर 3.6 फीसदी के बीच रहने की संभावना जताई है l क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2019-20 में देश की जीडीपी 4 फीसदी और मार्च तिमाही में 0.5 फीसदी रहने का अनुमान दिया था l एसबीआई रिसर्च ने मार्च तिमाही में 1.2 फीसदी और पिछले वित्त वर्ष में 4.2 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रहने का अनुमान दिया था l वहीं आईसीआईसीआई ने मार्च तिमाही में 1.5 फीसदी और पिछले पूरे वित्त वर्ष में 4.2 फीसदी आर्थिक विकास दर रहने का अनुमान दिया l इक्रा ने मार्च तिमाही में 1.9 फीसदी और पिछले वित्त वर्ष में 4.3 फीसदी की आर्थिक विकास दर का अनुमान दिया l इंडिया रेटिंग्स और केयर रेटिंग्स ने मार्च तिमाही में 3.6 फीसदी और पिछले वित्त वर्ष में 4.7 फीसदी आर्थिक विकास दर का अनुमान दिया है l 



Wednesday, May 27, 2020

भारतीय इकॉनोमी आज़ादी के बाद से अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है : रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का

भारतीय इकॉनोमी आज़ादी के बाद से अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है l ऐसा मानना है रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का l क्रिसिल का कहना है कि आजादी के बाद इससे पहले तीन बार अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आई थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन ने सबसे ज्यादा भारतीय अर्थव्यवस्था को झटका दिया है और भारतीय इकॉनोमी की कमर तोड़ कर रख दी है l रेटिंग एजेंसी के मुताबिक भारत अब  तक की सबसे खराब मंदी की स्थिति का सामना कर रहा है l उसने कहा कि आजादी के बाद यह चौथी और उदारीकरण के बाद यह पहली मंदी है जो कि सबसे भीषण है l रेटिंग एजेंसी का कहना है कि महामारी के बाद भी भारतीय अर्थव्यवस्था में सामान्य ग्रोथ के लिए एक लम्बा समय लग सकता है जो कम से कम 3-4 साल का होगा l रेटिंग एजेंसी के अनुसार लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हुई है l एजेंसी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के जीडीपी ग्रोथ रेट में 5 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया है l इससे पहले 28 अप्रैल को CRISIL ने जीडीपी ग्रोथ रेट को 3.5 फीसदी से घटाकर 1.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था l एजेंसी की मानें तो पिछले एक महीने में आर्थिक स्थिति और बिगड़ी है l क्रिसिल ने मानना है कि पिछले 69 वर्षों के आंकड़ों को देखें तो देश में केवल तीन बार साल 1958, 1966 और 1980 में मंदी आई थी l इन तीनों मंदी की एक ही वजह मानसून का साथ नहीं देना था l खराब मानसून की वजह से खेती पर काफी बुरा असर पड़ा था और अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ था l क्रिसिल के अनुसार, लाकडाउन की वजह से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली है l टूरिज्म जैसे सेक्टर का सबसे बुरा हाल है. रोजगार और आय पर प्रतिकूल असर पड़ेगा क्योंकि इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों को कामकाज मिला हुआ है l


Friday, May 22, 2020

आरबीआई ने बैंकों के लोन मोराटोरियम की अवधि को 3 महीने और बढ़ाकर 31 अगस्त तक किया l

लॉकडाउन की शुरुआत में आरबीआई ने बैंकों से ग्राहकों को 3 महीने के लिए लोन और ईएमआई पर छूट देने को कहा था l इसके बाद अधिकतर बैंकों ने इसे 3 महीने के लिए लागू कर दिया था l अब आरबीआई के इस सुविधा को 3 महीनों के लिए और बढ़ाने के लिए कहा है, यानि अब इसकी अवधि 31 अगस्त तक कर दी गई है l आरबीआई के इस ऐलान के बाद ग्राहकों को कुल 6 महीने की छूट मिल जाएगी l यानि कि आप अगर आप 6 महीने तक लोन की ईएमआई नहीं देना चाहते हैं तो बैंकों की ओर से कोई दबाव नहीं पड़ेगा l साथ ही साथ आपके सिबिल स्‍कोर भी दुरुस्‍त रहेगा और  बैंक आपको डिफॉल्‍टर भी नहीं डिक्लेअर कर पाएंगे l यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि  आप ईएमआई देने से तो बच जायेंगे लेकिन आपको अतिरिक्‍त ब्‍याज देना पड़ेगा l 


 


Saturday, May 16, 2020

अमेज़न के फाउण्डर जेफ बेज़ोस बन सकते हैं, 2026 तक वर्ल्ड के पहले trillionaire l

एक स्टडी के अनुसार अमेज़न के फाउण्डर जेफ बेज़ोस 2020 तक दुनिया के पहले trillionaire बन सकते हैं l उस वक़्त उनकी उम्र होगी 62 वर्ष l दी comparisun study के अनुसार Bezos की कुल सम्पत्ति अगले 06 साल में $1000 बिलियन हो जाएगी l ये स्टडी "दी ट्रिलियन डॉलर क्लब" एक संस्था जिसका नाम comparisun है, ने की है l इस स्टडी के अनुसार भारत के मुकेश अम्बानी भी 2033 तक इस ट्रिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो सकते हैं l 



 


एविएशन सेक्टर को राहत देने का प्लान साथ ही साथ सरकार 06 और एयरपोर्ट को करेगी नीलाम l

आर्थिक पैकेज में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एविएशन सेक्टर के लिए बड़े ऐलान किये हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्‍यम से 6 नए एयरपोर्ट की नीलामी होगी l इसके साथ ही हवाई सफर को सुगम बनाने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए जाएंगे l सरकार के इस फैसले से समय के साथ ईंधन की भी बचत होगी l वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि कुशल हवाई क्षेत्र प्रबंधन के लिए भारतीय एयर स्पेस के उपयोग को आसान बनाया जाएगा l इससे हवाई सफर में कई राहत मिलेगी l मसलन, समय और फ्यूल की बचत होगी l अहम बात ये है कि सिर्फ दो महीने के अंदर यह काम किया जाएगा. इससे करीब 1,000 करोड़ का फायदा होगा l वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ये ऐलान डूब रहे एविएशन सेक्टर के लिए संजीवनी बूटी का काम करेंगे l वित्त मंत्री ने आगे कहा कि सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्‍यम से 6 और एयरपोर्ट्स की नीलामी होगी l ये काम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगी l इस तरह कुल 12 एयरपोर्ट की नीलामी पूरी होगी l कुल 12 एयरपोर्ट में 13 हजार करोड़ का निवेश आएगा. बता दें कि 6 एयरपोर्ट की नीलामी प्रक्रिया पहले से जारी है l वित्त मंत्री ने कहा कि नए फैसले से देश के नागरिकों को विश्‍वस्‍तरीय एयरपोर्ट की सुविधाएं मिल सकेंगी l यही नहीं, तीसरे चरण के लिए 6 एयरपोर्ट नीलामी की तैयारी चल रही है l सरकार का ये कदम डूबते एविएशन सेक्टर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है और भारत का एविएशन सेक्टर एयरलाइन्स कम्पनियों के मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है l 



Thursday, April 16, 2020

वर्ष 2020 में दुनिया के अधिकतर देशों की ग्रोथ रहेगी नेगेटिव , भारत और चीन होंगे अपवाद : IMF का अनुमान

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF ) ने अपने एक अनुमान में कहा है कि दुनिया के  अधिकतर देश 2020 के लिए निगेटिव ग्रोथ में चले जाएंगे और 2021 में ही जाकर कुछ उभर सकेंगे, लेकिन  भारत और चीन अपवादस्वरूप पॉजिटिव ग्रोथ करेंगे l 


Featured Post

कांग्रेस के साथ इंदौर में एक बार फिर से सूरत काण्ड, इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोमवार को लिया नामांकन वापस

कांग्रेस के साथ एक बार फिर सूरत जैसा काण्ड हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोम...