Friday, July 9, 2021

ऑनलाइन शॉपिंग के शौक़ीनों के लिए एक बार फिर से ख़ुशख़बरी, 25 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे से शुरू होगी दो दिवसीय अमेजन प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day 2021)

दिल थाम के बैठिए, ऑनलाइन शॉपिंग के शौक़ीनों के लिए फिर से आने वाली है अमेजन प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day 2021)

ऑनलाइन शॉपिंग के शौक़ीनों के लिए ऐमज़ान इंडिया एक बार फिर से ख़ुशख़बरी लेकर आया है। ऐमज़ान इंडिया (Amazon India) ने साल 2021 के लिये अमेजन प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day 2021)  की घोषणा कर दी है 

यहाँ एक बात और दीगर है कि यह लगातार पाँचवा साल है जब ऐमज़ान इंडिया प्राइम डे सेल लेकर आया है इस साल यह सेल 25 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे से शुरू होकर 27 जुलाई को समाप्त होगी।इस दौरान 300 से अधिक  नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे और काफ़ी सारे डिस्काउंट आफ़र्स भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे 

अमेजन के फ़ेमस प्राइम प्रोग्राम में 200 मिलियन से अधिक कस्टमर शामिल हैं, और यह प्रोग्राम दुनिया के 22 देशों में फैला हुआ है। जहाँ तक ऐमज़ान इंडिया की बात है तो कम्पनी का यह भी कहना है कि अमेजन इंडिया (Amazon India) न केवल अपने प्राइम ग्राहकों के लिए फ़ायदे के सौदे लाएगा बल्कि छोटे बिज़्नेस पार्ट्नर को भी ग्रो करने में हेल्प करेगा। 

अमेजन का कहना है कि प्राइम मेंबर्स बेस्ट डील्स और नए प्रोडक्ट लॉन्च की तरफ देख सकते हैं जिसमें Smartphones, एप्लायंसेज, Tv, अमेजन डिवाइस और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स आदि प्रोडक्ट्स शामिल होंगे। अंतरराष्ट्रीय मेगा-रिटेलर प्राइम ग्राहकों को अमेजन, लॉन्चपैड, सहेली और कारीगर पर स्थानीय दुकानों जैसे कार्यक्रमों के तहत स्थानीय विक्रेताओं और निर्माताओं से उत्पाद खोजने में मदद करने के लिए विशेष डील्स की पेशकश करेगा l




No comments:

Post a Comment

Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...