Showing posts with label INSPIRATIONAL. Show all posts
Showing posts with label INSPIRATIONAL. Show all posts

Tuesday, July 13, 2021

समाज को ज़रूरत है चीकू नागर जैसे युवाओं की।

कोरोना काल में बहुत सारी संस्थाएँ कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए सामने आयी हैं। उन्ही में से एक संस्था है COVID PATIENT HELPDESK. आज इसी संस्था की तरफ़ से इंदौर शहर की  युवा 



शक्ति चीकू नागर का सम्मान किया गया जिन्होंने AIIMS BHOPAL में ब्लैक फ़ंगस से पीड़ित मरीज़ की LIPOSOMAL AMPHOTERICIN B उपलब्ध करा कर समाज सेवा का एक जीता जागता उदाहरण प्रस्तुत किया।



Friday, July 2, 2021

मध्य प्रदेश पुलिस के सिपाही प्रशांत चौहान और उनकी पत्नी सुप्रिया ने आम का पौधा लगाकर की दांपत्य जीवन की शुरुआत l

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की थी कि वह जब भी कोई अच्छा या मांगलिक काम करें तो उसकी याद में पेड़ अवश्य लगाएं सीएम खुद भी रोजाना अपने दिन की शुरुआत पेड़ लगाकर करते हैं।

इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश पुलिस के सिपाही प्रशांत चौहान ने अपनी शादी के बाद दांपत्य जीवन की शुरुआत अपनी पत्नी सुप्रिया के साथ आम का पौधा लगाकर की। रायसेन जिले की तहसील बाड़ी के ग्राम भैसाया निवासी प्रशांत रेडियो मुख्यालय भोपाल में पदस्थ हैं। 1 जुलाई को उनका विवाह उनके पैतृक गांव में संपन्न हुआ अपने विवाह के तुरंत बाद उन्होंने अपनी पत्नी और अपने परिवारजन के साथ आम का पौधा लगाकर दाम्पत्य की शुरुआत की।


वहीं इस मामले में प्रशांत के चाचाजी श्री मुकेश चौहान एव बड़े भाई अमित चौहान का कहना है कि हमने इस काम को करने में सीएम शिवराज से प्रेरणा ली है उन्होंने अपील की है कि प्रदेश की जनता जब भी कोई अच्छा या मांगलिक कार्य करें तो उसकी याद में पेड़ लगाएं इसी को ध्यान में रखकर हमने हमारे छोटे भाई के विवाह प्रांत पूरे परिवार सहित एक पेड़ लगाया है इस पेड़ को हम अपने परिवार की सदस्य की भांति पालेंगे।

Friday, October 30, 2020

विकलांगता कभी आड़े नहीं आ सकती समाज सेवा के, बस मन में भाव होना चाहिए समाज सेवा का l

अमित चौहान समाज सेवा के क्षेत्र में कोई अनजाना नाम नहीं है l समाज के हर जरूरतमंद की मदद के अमित चौहान अपने आप को चौबिसों घंटे तैयार रखते हैं l एक पैर से विकलाँग होने के बावजूद अमित ने समाज सेवा को अपना करियर चुना और वक़्त जरुरत समाज को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं l एक ऐसी ही घटना में श्री अमित चौहान ने भोपाल की बिटिया को न्याय दिलाने के लिए दिन रात एक कर दिया l विदित हो कि 30 अप्रैल 2019 को भोपाल के कोहेफिजा क्षेत्र के मनुआभान की टेकरी पर 12 साल की बालिका की दुष्कर्म के बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी l दुःख की इस घड़ी में अमित सदैव पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहे और जब पूर्व सी एम श्री शिवराज सिंह चौहान 19  जून 2019  को पीड़ित परिवार के दुःख में सम्मिलित होने पीड़िता के घर गए तब भी अमित वहां पर पीड़ित के परिजनों को ढाँढस बढ़ाने के लिए मौज़ूद थे l इसी तरह जब पूर्व सी एम श्री शिवराज सिंह चौहान ने 07  सितम्बर 2019  को रविंद्र भवन में बेटी बचाओं अभियान की शुरुआत की तब भी अमित ही पीड़ित परिवार को रविंद्र भवन लेकर गए थे l साथ ही साथ 17  सितम्बर 2019 को शिवराज सिंह चौहान ने पीड़िता को न्याय दिलाने रोशन पुरा चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया तब भी अमित चौहान ने विकलांग होने के बावजूद धरना प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर भाग लिया  और जब 09  दिसंबर 2019  को पीड़िता को न्याय दिलाने एवं सरकार तक पीड़िता की बात पहुंचाने के लिए पूर्व सी एम श्री शिवराज सिंह चौहान ने सी एम हाउस का घेराव किया तब भी अमित वहां पर मौजूद थे l भोपाल की बेटी को न्याय दिलाने के लिए अमित चौहान ने ऐसा कोई दरवाज़ा नहीं छोड़ा जहाँ से भी इस केस में थोड़ी सी भी मदद मिल सकती थी इसी सिलसिले में अमित चौहान ने मध्य प्रदेश के महामहिम श्री लालजी टंडन से पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात की और अंत में भगवान् की कृपा और श्री अमित चौहान के अथक प्रयासों से राज्य सरकार ने भोपाल की इस बेटी,12 वर्षीय बालिका की  दुष्कर्म एवं हत्या की जांच  सीबीआई  से करने का फ़ैसला और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 07 अक्टूबर 2020 को केस केन्दीय जांच एजेंसी को सौंपने की सिफारिश की और भोपाल वासियों को अब उम्मीद है कि जल्द ही भोपाल की इस बिटिया को न्याय मिल सकेगा और श्री अमित चौहान का समाज सेवा का एक और सपना पूरा हो सकेगा l 



Wednesday, October 21, 2020

चाणक्य की ये बातें फॉलो करें, नहीं होगी कभी भी पैसे की तंगी l

मनुष्य हमेशा धनवान बनने की कोशिश में लगा रहता है और बेहतर व सुखी जीवन के लिए धन बेहद जरूरी भी है l ऐसे में सवाल उठता है कि धनवान बनने के लिए किन बातों का ख्याल ज्यादा रखना चाहिए l इसके जवाब में आचार्य चाणक्य ने कई नीतियों का वर्णन अपने नीति शास्त्र में किया है l उन्होंने पैसे को संजोने और उसके खर्च से जुड़ी कई बातें कही हैं l आइए जानते हैं उन बातों के बारे में...



  • चाणक्य के मुताबिक व्यक्ति को धनवान बनने के लिए ऐसी जगह को निवास स्थान बनाना चाहिए जहां पर नौकरी के साधन उपलब्ध हों l ऐसी जगह पर व्यक्ति को रोजगार की समस्या नहीं होती और वो सुखी रहता है l

  • पैसे कमाने के लिए लक्ष्य का निर्धारित होना अत्यंत आवश्यक है l लक्ष्य विहीन व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ पाता और न ही धनवान बन पता है l चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति अपने भविष्य के लक्ष्य को निर्धारित कर लेता है उसके लिए आगे बढ़ने का रास्ता आसान हो जाता है l

  • व्यक्ति के पास पैसे के संवर्धन यानी उन्हें बचाने की कला भी होनी चाहिए l सफल या धनवान व्यक्ति वही होता है जिसे पैसे के सही खर्च और बचाने के तरीके पता होते हैं l ऐसा नहीं होने पर व्यक्ति व्यर्थ में पैसे खर्च करता चला जाता है l

  • चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को धन कमाने के लिए गलत रास्ते का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि गलत तरीके से कमाया हुआ धन कभी न कभी नुकसान ही पहुंचाता है l साथ ही ऐसे धन के कारण व्यक्ति के कई दुश्मन भी बन जाते हैं l

  • मां लक्ष्मी के स्वभाव को चंचल माना गया है यही कारण है कि चाणक्य ने धन के सही तरीके से इस्तेमाल पर जोर दिया है l चाणक्य कहते हैं पैसे का इस्तेमाल अय्याशी के लिए नहीं होना चाहिए, ऐसा करने से लक्ष्मी दूर हो जाती हैं l
     


Monday, September 14, 2020

सादगी की प्रतिमूर्ति, सुधा एन नायरण मूर्ति l

सुधा मूर्ति की परिचय की मोहताज़ नहीं हैं l वह आईटी सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक एन नायरण मूर्ति की पत्नी हैं l वह इस कंपनी की चेयरपर्सन भी हैं और उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है इंफोसिस को इस मुकाम पर पहुंचाने में l सुधा मूर्ति का नाम इस वक्त हर किसी की ज़ुबान पर है क्योंकि आज दिनभर उनका नाम और उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही l दरअसल, सुधा की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है l इस तस्वीर के साथ ही लिखा जा रहा है कि वह एक दिन सब्जी की दुकान पर सब्जी बेचती हैं, जिससे वह इतनी अमीर होने के कारण आए अपने अहंकार को खत्म कर सकें l सुधा के बारे में अक्सर कहा जाता है कि अरबों की मालकिन होने के बावजूद वह बेहद साधारण तरीके से अपनी ज़िंदगी बिताती हैं l सुधा की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं l सुधा को लिखने का भी काफी शौक है l वह अब तक 92 किताबें लिख चुकी हैं l 


यहाँ आपको बता दें कि जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो चार साल पुरानी है। गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर  पता चला कि ये फोटो 2016 की है।हालांकि, फोटो पुरानी है लेकिन सुधा मूर्ति हर साल परोपकारी कार्य के तहत अपने जयनगर, बेंगलुरु के पास स्थित राघवेंद्र स्वामी मंदिर में आयोजित होने वाले राघवेंद्र अराधनाउत्सव में तीन दिनों के लिए कार सेवा करती है। सुधा सुबह चार बजे उठकर एक सहयोगी के साथ मंदिर के भोजनालय में जाती हैं। इसके बाद वो भोजनालय और बगल में स्थित कमरों को साफ करती हैं। इतना ही नहीं भोजनालय के बर्तनों को साफ करती हैं, फिर शेल्फ की सफाई, सब्जियों का स्टॉक लेती हैं, सब्जियां कटवाती हैं।वे अपने सहयोगी की मदद से सब्जियों और चावल की बड़ी बोरियों को मंदिर के स्टोर रूम में पहुंचाने में मदद करती हैं। वॉयरल फोटो की सच्चाई यह है कि सुधा मूर्ति सब्जियां नहीं बेच रही बल्कि मठ में तीन दिनों के लिए स्टोर में आने वाली सब्जियों के स्टॉक को चेक कर रही हैं और इसके लिए वो जमीन पर सब्जियों के बीच में जाकर के बैठ जाती हैं। 



 


 


 


Featured Post

कांग्रेस के साथ इंदौर में एक बार फिर से सूरत काण्ड, इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोमवार को लिया नामांकन वापस

कांग्रेस के साथ एक बार फिर सूरत जैसा काण्ड हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोम...