Saturday, September 28, 2019

आईपीएस इंदौर की टीम ने हासिल की फर्स्ट रैंक

आईपीएस अकादमी इंदौर के डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर से 4 टीम ने  टेक्नॉक्सइन वर्ल्ड रोबोटिक कॉम्पिटिशन  नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 22 देशो की टीमों  के साथ भाग लिया जिसमे रोबोवार और इनोवेशन कॉम्पिटिशन शामिल थे।



इनोवेशन कॉम्पिटिशन में भव्य पाटीदार , देवांश खरे और शिव प्रसाद सूर्यवंशी की  टीम ने 1st रैंक हासिल की, इस टीम ने AiDOC अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके गॉंवों में चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने के लिए एक मशीन बनाई जो लोगो से इंसानो की तरह बात कर के उनकी तकलीफ को परख कर एक्सपर्ट चिकित्सको की मदद से बीमारी का पता लगाती है और दवाई प्रदान करती है ।

अन्य टीमों में स्मार्ट ट्रॉली जिसे वैदिक करहे, रूपेश चौधरी, गोमेश शर्मा, लक्ष्मीनारायण जाटव, विमल मिश्रा, आदित्य सेवलकर ने बनाया । एंट्री कंट्रोल हुमेनोईड रोबोट जिसे हर्षवर्धन शिंदे, वेंकटेश जोशी, साक्षी गुप्ता, अविराज भट्ट, श्रंगी सोनी, शब्बीर ईसाजी ने बनाया ।रोबोवार में शिव प्रसाद सूर्यवंशी, भव्य पाटीदार, देवांश खरे, शिवांश श्रीवास्तव, भेाैमिक मेहता शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कांग्रेस के साथ इंदौर में एक बार फिर से सूरत काण्ड, इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोमवार को लिया नामांकन वापस

कांग्रेस के साथ एक बार फिर सूरत जैसा काण्ड हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोम...