Thursday, June 30, 2022

एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी सरकार में शामिल, लेकिन फडणवीस नहीं होंगे नई सरकार का हिस्सा ।

एक बार फिर से चौंकाया बीजेपी ने ! एक बेहद नाटकीय घटना क्रम में बीजेपी ने सारे सियासी पंडितों के अनुमानों को धता बताते हुए एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री बनवा दिया।इसके साथ ही महाराष्ट्र में 10 दिन से जारी सियासी नाटक का अंत  हो गया ।आज, गुरुवार को शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई पहुंचे। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उन्हें लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के बाद जो ऐलान हुआ, उससे सियासी पंडितों तक के गणित गड़बड़ा गया। फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। फडणवीस ने कहा कि गुरुवार शाम 7.30 बजे शिंदे अकेले शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने शिंदे को हिंदुत्व के लिए समर्थन दिया है। पार्टी सरकार में शामिल होगी, लेकिन फडणवीस इसका हिस्सा नहीं होंगे।

 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...