Friday, July 9, 2021

मास्टर ओफ़ टेक्नॉलोजी (MTech) का नया कोर्स (डिफेंस टेक्नोलॉजी) लॉंच किया AICTE ने, नया कोर्स एआईसीटीई से संबद्ध सभी संस्थानों में होगा स्टार्ट l

 डिफेंस टेक्नोलॉजी में एमटेक का नया कोर्स स्टार्ट किया AICTE ने

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (All India Council for Technical Education, AICTE) ने मास्टर ओफ़ टेक्नॉलोजी  (MTech)  का  नया कोर्स लॉंच किया है  यह  कोर्स वर्तमान समय की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर स्टार्ट किया जा रहा है ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (All India Council for Technical Education,  AICTE) ने कल यानी कि 08 जुलाई, 2021 को वर्चुअल मोड में डिफेंस टेक्नोलॉजी में एमटेक कोर्स लॉन्च किया है। इस पीजी प्रोगाम के माध्यम से स्टूडेंट्स को कॉम्बैक्ट वैक्ल्स इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी, कम्युनिकेशन सिस्टम एंड सेंसर, और डायरेक्टड एनर्जी टेक्नोलॉजी, नेवल टेक्नोलॉजी एंड हाई एनर्जी मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षित किया जाएगा। एआईसीटीई ने इस संबंध में एआईसीटीई ने एक ट्वीट से यह इन्फ़र्मेशन दी कि  रक्षा प्रौद्योगिकी में एमटेक प्रोग्राम लॉन्च 8 जुलाई, 2021 शाम 4 बजे किया जाएगा। कोर्स से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी रक्षा प्रौद्योगिकी में एमटेक प्रोग्राम एआईसीटीई से संबद्ध सभी संस्थानों में स्टार्ट किया जाएगा।इसके अलावा हाल ही में, एआईसीटीई ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल के सहयोग से 'इनोवेशन एंबेसडर प्रोग्राम' शुरू करने की घोषणा की थी। इस कार्यक्रम के तहत 50,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत 16 जुलाई से होगी। इस प्रोगाम का मकसद है कि छात्र-छात्राओं के भीतर प्रोब्लम सोल्विंग और क्रिटिकल थिंकिंग जैसे गुणों को विकसित करने के उद्देश्य से अध्यापकों को ट्रेंड करना है। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

कांग्रेस के साथ इंदौर में एक बार फिर से सूरत काण्ड, इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोमवार को लिया नामांकन वापस

कांग्रेस के साथ एक बार फिर सूरत जैसा काण्ड हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोम...