Friday, June 25, 2021

PNB खाता धारकों को Google pay सर्विस यूज़ करने में परेशानी।

 PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check कर पा रहे हैं और ना ही किसी अन्य खाता धारक को पैसे भेज पा रहे हैं।खाता धारक जब भी Google Pay के ज़रिए बैलेन्स check करने की कोशिश कर रहे हैं तब उन्हें error code (U13) का message दिखाई पड़ रहा है । ऐसे ही जब खाता धारक किसी को Google Pay के ज़रिए पैसे भेजने की कोशिश कर रहे हैं तब भी payment failed का message उनके सामने आ रहा है। खाता धारकों को यही समस्या phone pay सुविधा को यूज़ करने में आ रही हैं।खबर लिखे जाने तक समस्या बरकरार है।PNB बैंक के एक खाता धारक ने फ़ोन पे बताया कि उन्हें कल शाम से गूगल पे के ज़रिए पैसे भेजने में दिक़्क़त आ रही है और जब उन्होंने ने बैंक के customer care से बात की तो उन्हें server issue बताया गया और जल्द ही इसके ठीक होने की बात कही गयी।

                 PNB Account Holder



No comments:

Post a Comment

Featured Post

कांग्रेस के साथ इंदौर में एक बार फिर से सूरत काण्ड, इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोमवार को लिया नामांकन वापस

कांग्रेस के साथ एक बार फिर सूरत जैसा काण्ड हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोम...