Showing posts with label health. Show all posts
Showing posts with label health. Show all posts

Monday, July 5, 2021

5 जुलाई को मध्य प्रदेश में कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ के लिए चलेगा विशेष अभियान l

5 जुलाई को  मध्य प्रदेश में  कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ के लिए  चलेगा विशेष अभियान l

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5 जुलाई को  मध्य प्रदेश में  कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।  5 जुलाई को कोविशिल्ड वैक्सीन की सिर्फ  दूसरी डोज़ लगायी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए पहली डोज़ के बाद दूसरी डोज़ लगवाना भी जरूरी है क्योंकि कोरोना से जंग अभी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आमजन ने वैक्सीनेशन के प्रति जिस जागरूकता का परिचय दिया है, महा-अभियान की सफलता उसका परिचायक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आव्हान किया कि जिन लोगों ने वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगवा ली है, वे दूसरी डोज़ के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीनेशन सेन्टर पर अवश्य पहुँचें।




Tuesday, August 4, 2020

5 अगस्त से देश भर में खुल जाएँगे जिम और योग संस्थान, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइन्स का पालन करना होगा अनिवार्य

सरकार ने अनलॉक 3.0 में जिम और योग संस्थानों को सशर्त खोलने की अनुमति दी है । ये दोनों जगहें 5 अगस्त से देश भर में खुल जायेंगी बशर्ते सम्बंधित राज्य सरकार इसके लिए तैयार हों । केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को  इन दोनों जगहों को खोलने से पहले नई गाइडलाइन जारी की है। हालांकि, गाइडलाइंस में स्पष्ट किया गया है कि कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी योग संस्थान और जिम बंद ही रहेंगे।गाइडलाइन्स  के मुताबिक, स्पा, स्टीम बाथ और स्विमिंग पूल भी बंद रहेंगे। गाइडलाइंस के मुताबिक, योग और फिजिकल एक्टिविटी हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है। ऐसे में 5 अगस्त से जिम और योग संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया गया है।


जिम और योग संस्थानों में इन नियमों का करना होगा पालन




  • कंटेनमेंट जोन में आने वाले योगा संस्थान और जिम खोलने की अनुमति नहीं होगी। जो जिम और योगा संस्थान कंटेनमेंट जोन के बाहर हैं केवल उन्हें खोलने की इजाजत प्रदान की गई है।

  • सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा और कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी।

  • परिसर में रहने के दौरान फेस मास्क का इस्तेमाल जरूरी होगा।

  •  योग करने और जिम में एक्सरसाइज के दौरान इसमें छूट होगी।

  • 65 साल से अधिक उम्र के लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम के बच्चों को जिम के प्रयोग की इजाजत नहीं होगी।

  • बीच-बीच में साबुन से कम से कम 40-60 सेकेंड तक हाथ धोना होगा। अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा।

  • जिम और योगा संस्थान परिसर में थूकने मना होगा ।

  • सभी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा।

  • अगर किसी में संक्रमण के लक्षण या बीमारी होगी तो इसकी तुरंत जानकारी पास के हेल्थ सेंटर को देनी होगी।

  • अगर परिसर के बाहर जगह हो तो जिम और योग के उपकरणों को वहां रखने का इंतजाम करना होगा।

  • परिसर में आने और जाने के अलग-अलग रास्तों का इस्तेमाल करें।

  • पेमेंट के लिए कांटैक्टलेस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाए।

  • एसी/ वेंटिलेशन के यूज के लिए सीपीडब्ल्यूडी की गाइडलाइंस का पालन करना होगा। इसके अनुसार एसी के तापमान 24-30 डिग्री के बीच होगी। इसी तरह से ह्यूमिडीटी का स्तर 40-70% तक हो।

  • ताजी हवा आने के लिए ज्यादा से ज्यादा जगह हो और वेंटिलेशन का भी पर्याप्त जगह होना चाहिए।

  • जिम के फ्लोर पर काम करने वाले स्टाफ की संख्या कम हो।

  • डस्टबीन और ट्रैश केन हर वक्त पूरी तरह ढककर रखना होगा।

  • परिसर को कई बार डिसइन्फेक्ट करना होगा।



Friday, March 27, 2020

ब्रिटिश पी एम बोरिस जॉनसन का भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया l

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं l ब्रिटिश पीएम का कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं l उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी l


Tuesday, March 24, 2020

कोरोना से देश भर में अब तक 10 लोगों की मृत्यु , कुल मरीज़ों की संख्या 536 तक पहुँची l

कोरोना से देश भर में अब तक 10 लोगों की मृत्यु , कुल मरीज़ों की संख्या 536 तक पहुँच गई है l कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और केरल है l महाराष्ट्र में अब तक 107 और केरल में 95 केस सामने आए हैं l कोरोना की वजह से 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है l 


Sunday, March 22, 2020

आने वाले दिनों में भी जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहें : सी एम योगी आदित्यनाथ l

आज लगभग दुनिया के सभी देश कोरोना वायरस का शिकार बन चुके हैं l भारत में भी यह तेजी से अपने पैर पसार रहा है देश में अब तक लगभग ३४५ लोगों को शिकार बना चुका है l देश में हालात बिगड़ने न पाएं,इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू लागू किया गया है यह जनता कर्फ्यू  रविवार सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा l इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहें l उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 27 में से 11 मरीज ठीक हुए हैं l 



एक छोटी सी कोशिश नर्मदा प्रदेश की तरफ से l

दोस्तों, 


इस कठिन समय में जो लोग भोपाल नहीं आ सके और जिनके बूढ़े माँ-बाप या रिश्तेदार भोपाल में अकेले रहते हैं उन सभी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि बिना किसी हिचकिचाहट के मुझ से संपर्क करें l मै उनकी बेसिक जरूरतों और दवाओँ इत्यादि के लिए हर संभव प्रयास करूँगा l 


डॉ अजेय प्रताप सिंह 


मोबाइल-6266221500, 7869969816 


Friday, March 20, 2020

शुक्रवार को लखनऊ में कोरोना के चार नए मरीज मिले l

देश में अब तक कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या 209 को पार कर गई है, शुक्रवार को लखनऊ में चार नए मरीज मिले l लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में अब 9 मरीजों का इलाज चल रहा है, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित स्टेट महाराष्ट्र है l 


 


Sunday, March 15, 2020

भोपाल में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने की खबर पूर्णत: असत्य l

भोपाल में कोरोना से पीड़ित पहला मरीज़ मिलने की खबर बकवास है , भोपाल क्या पूरे मध्य प्रदेश अभी तक कोई भी इंसान कोरोना की गिरफ्त में नहीं आया है l प्रदेश में अभी तक नोवल कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी पॉजिटिव प्रकरण नहीं पाया गया है। कुछ संचार माध्यमों में भोपाल में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने की खबर पूर्णत: असत्य है। एम्स भोपाल के डायरेक्टर ने जानकारी दी है कि उनके संस्थान में श्री ओमकार सिंह नाम का कोई भी मरीज न तो भर्ती हुआ है और न ही कोरोना वायरस संक्रमित सेम्पल पॉजिटिव पाये गये हैं। यही स्थिति सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में है।


Featured Post

कांग्रेस के साथ इंदौर में एक बार फिर से सूरत काण्ड, इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोमवार को लिया नामांकन वापस

कांग्रेस के साथ एक बार फिर सूरत जैसा काण्ड हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोम...