Showing posts with label India News. Show all posts
Showing posts with label India News. Show all posts

Monday, July 5, 2021

5 जुलाई को मध्य प्रदेश में कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ के लिए चलेगा विशेष अभियान l

5 जुलाई को  मध्य प्रदेश में  कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ के लिए  चलेगा विशेष अभियान l

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5 जुलाई को  मध्य प्रदेश में  कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।  5 जुलाई को कोविशिल्ड वैक्सीन की सिर्फ  दूसरी डोज़ लगायी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए पहली डोज़ के बाद दूसरी डोज़ लगवाना भी जरूरी है क्योंकि कोरोना से जंग अभी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आमजन ने वैक्सीनेशन के प्रति जिस जागरूकता का परिचय दिया है, महा-अभियान की सफलता उसका परिचायक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आव्हान किया कि जिन लोगों ने वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगवा ली है, वे दूसरी डोज़ के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीनेशन सेन्टर पर अवश्य पहुँचें।




Tuesday, June 29, 2021

मध्यप्रदेश में तीसरी लहर की आहट भी हो तो सुनाई देनी चाहिए l

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के प्रति हमें इतना चौकन्ना रहना है कि प्रदेश में यदि तीसरी लहर की आहट भी हो तो हमें सुनाई देनी चाहिए। 

इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में कोरोना टेस्ट किए जाना तथा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग अनिवार्य हैं, जिससे हर मरीज की तुरंत पहचान कर उसे आइसोलेट कर उसका उपचार किया जा सके। इस कार्य में थोड़ी भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण में मध्यप्रदेश देश के समस्त राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 32वें स्थान पर है। संक्रमण न्यूनतम स्तर पर है, परंतु हमें बिल्कुल भी असावधानी नहीं करना है। कोविड अनुकूल व्यवहार करना है तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना है।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश में तेज गति से वैक्सीनेशन चल रहा है। वैक्सीनेशन के मामले में मध्यप्रदेश का देश में चौथा स्थान है। प्रदेश में 18+ के 33% व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जबकि गुजरात और राजस्थान में 40% तथा कर्नाटक में 38% पात्र जनसंख्या का टीकाकरण किया जा चुका है।मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और स्वास्थ्य आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।मध्यप्रदेश में 18+ से अधिक के व्यक्तियों को 2 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोजेज़ लगाए गए हैं। इनमें से एक करोड़ 80 लाख व्यक्तियों को पहला तथा 20 लाख से अधिक व्यक्तियों को दूसरा डोज़ लगाया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश के किसी भी जिले में कोरोना टेस्ट कम नहीं होने चाहिए। अलीराजपुर, विदिशा, ग्वालियर, देवास, सीहोर, रायसेन, धार, टीकमगढ़, राजगढ़ एवं बड़वानी जिलों को टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए गए।प्रदेश के 52 जिलों में से 37 जिलों में कोरोना का कोई नया प्रकरण नहीं आया है। वहीं 6 जिले ऐसे हैं जो पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त हैं। यहाँ न तो कोई नया प्रकरण आया है और न ही कोई एक्टिव प्रकरण है। ये जिले अशोकनगर, बुरहानपुर, देवास, खंडवा, मंडला तथा सीधी हैं।अब प्रदेश के 15 जिलों भोपाल, इंदौर, बैतूल, जबलपुर, राजगढ़, रतलाम, रायसेन, निवाड़ी, बड़वानी, दमोह, गुना, ग्वालियर, हरदा, नरसिंहपुर तथा नीमच जिलों में ही कोरोना के नए प्रकरण आए हैं। भोपाल में 7 तथा इंदौर में 6 नए प्रकरण आए हैं। शेष जिलों में 5 से कम कोरोना के नए प्रकरण आए हैं।

Monday, June 28, 2021

मध्य प्रदेश में अगस्त के पहले सप्ताह से लगने लगेंगी इंजीनियरिंग की क्लासेज़ l

सरकार ने एमपी में तकनीकी शिक्षा के कॉलेज खोलने की तैयारी कर ली है।सोमवार को मंत्री समूह की बैठक में चर्चा तय किया गया कि तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं में नये सेशन की शुरुआत  2 अगस्त से होगी ।   फ़र्स्ट सेमेस्टर को छोड़कर थर्ड, फ़िफ़्थ और सेवेन्थ सेमेस्टर की क्लैसेज़ 2 अगस्त से स्टार्ट हो जाएँगीं। फ़र्स्ट सेमेस्टर की कक्षाएँ 15 सितम्बर से स्टार्ट होंगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष डिप्लोमा की कक्षाएँ 17 अगस्त से, आई.टी.आई की द्वितीय वर्ष की कक्षाएँ 12 जुलाई से और आई.टी.आई की प्रथम वर्ष की कक्षाएँ 16 अगस्त से आरंभ होंगी। प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग में प्रवेश जेईईई मेन्स तथा मध्यप्रदेश हायर सेकेण्डरी बोर्ड की 12वीं परीक्षा परिणाम के आधार पर होगा। प्रथम वर्ष डिप्लोमा में प्रवेश के लिए हाई स्कूल परीक्षा परिणाम को आधार माना जाएगा। आई.टी.आई की प्रवेश प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूर्ण कर ली जाएगी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समस्त शैक्षणिक गतिविधियों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण और शैक्षणिक परिसरों में कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुसरण अनिवार्यता सुनिश्चित किया जाए। जिनका वैक्सीनेशन नहीं होगा, उन्हें परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाए।






Sunday, June 27, 2021

महंगे होते पेट्रोल को लेकर ग्वालियर में व्यवसायी पर जानलेवा हमला ।

ग्वालियर में महंगा होता पेट्रोल अब झगड़े का कारण बनने लगा है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 105 रुपए है। ऐसे में पेट्रोल की एक-एक बूंद पर झगड़े के हालात बन रहे हैं। 

मंगलवार रात पेट्रोल के झगड़े पर ही व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस के पास भी पेट्रोल से जुड़े मामले पहुंचने लगे हैं। मंगलवार रात एक व्यवसायी पर कुछ युवकों ने पेट्रोल के कारण हुए झगड़े में सरिए से जानलेवा हमला किया है। जाते-जाते कार भी तोड़ गए। व्यापारी सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को उसके भाई ने JAH में भर्ती कराया है। 



जिले में 10 लीटर पेट्रोल की कीमत करीब 1050 रुपए है। घटना बाड़ा स्थित छापाखाना के सामने की है। हमलावर, व्यवसायी की कार खरीदना चाहते थे। वह टेस्ट ड्राइव के लिए गाड़ी लेकर गए और दो घंटे बाद लौटे तो पूरा पेट्रोल टैंक खाली था। कार की कोई चिंता नहीं थी पर पेट्रोल के बारे में पूछा तो युवकों ने सरिए से व्यापारी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। लश्कर निवासी कन्हैयालाल अग्रवाल की महाराज बाड़ा छापाखाना के सामने बृजवासी स्वीट्स के नाम से शॉप है। इस शॉप को वह अपने भाई बलदेव अग्रवाल के साथ संभालते हैं। रात 9 बजे जब दोनों अपनी मिठाई की दुकान पर बैठे थे तभी वहां भुवनेश भारद्वाज, अपने भाइयों हरिओम भारद्वाज, कृष्णा शर्मा उर्फ छोटू, रिंकू, नेता भारद्वाज, मनोज शर्मा उर्फ मीनू आए। उन्होंने कहा कि वह उनकी कार UP14 Z-2022 खरीदना चाहते हैं। 


साथ ही टेस्ट ड्राइव करने की बात कही। इस पर व्यापारी ने अपनी गाड़ी दे दी। वह गाड़ी लेकर करीब 2 घंटे बाद लौटे। इस पर बलदेव ने पेट्रोल का टैंक का मीटर देखा तो 10 लीटर से ज्यादा पेट्रोल खत्म हो चुका था। जब बलदेव ने पेट्रोल के बारे में पूछा और पेट्रोल चोरी का आरोप लगाया तो भुवनेश और उसके साथी हंगामा करने लगे। किसी तरह बलदेव के भाई ने आकर मामले को समझाया। उस समय तो यह चले गए और करीब 20 मिनट बाद लौटे और बलदेव पर सरियों से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही व्यापारी का भाई कन्हैयालाल वहां पहुंचा तो देखा कि भुवनेश ने उसके भाई के सिर पर सरिया मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 


सके पैर से लेकर सिर तक कई दफा सरिए मारे गए। इसके बाद हमलावर धमकाते हुए भाग गए। व्यापारी ने घायल भाई को JAH पहुंचाया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल को लेकर KM हॉस्पिटल पड़ाव लक्ष्मीबाई कॉलोनी पहुंचे। जहां उसका उपचार चल रहा है।

Friday, June 25, 2021

PNB खाता धारकों को Google pay सर्विस यूज़ करने में परेशानी।

 PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check कर पा रहे हैं और ना ही किसी अन्य खाता धारक को पैसे भेज पा रहे हैं।खाता धारक जब भी Google Pay के ज़रिए बैलेन्स check करने की कोशिश कर रहे हैं तब उन्हें error code (U13) का message दिखाई पड़ रहा है । ऐसे ही जब खाता धारक किसी को Google Pay के ज़रिए पैसे भेजने की कोशिश कर रहे हैं तब भी payment failed का message उनके सामने आ रहा है। खाता धारकों को यही समस्या phone pay सुविधा को यूज़ करने में आ रही हैं।खबर लिखे जाने तक समस्या बरकरार है।PNB बैंक के एक खाता धारक ने फ़ोन पे बताया कि उन्हें कल शाम से गूगल पे के ज़रिए पैसे भेजने में दिक़्क़त आ रही है और जब उन्होंने ने बैंक के customer care से बात की तो उन्हें server issue बताया गया और जल्द ही इसके ठीक होने की बात कही गयी।

                 PNB Account Holder



Thursday, June 24, 2021

कोराना के विरूद्ध जंग में हर नागरिक बना योद्धा: मुख्यमंत्री श्री चौहान l

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध जंग में प्रदेश के हर नागरिक ने जागरूक होकर योद्धा की भूमिका निभाई है। 

प्रदेश की जनता के सहयोग और जन-भागीदारी से न केवल हम कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप को न्यूनतम पर ला सके बल्कि कोरोना से सुरक्षा के लिये चलाये गये वैक्सीनेशन महाअभियान में हमने वर्ल्ड रिकार्ड बना कर राष्ट्रीय स्तर पर जागरूक प्रदेश के रूप में पहचान बनाई है। मध्यप्रदेश को मिली यह उपलब्धि प्रदेश के हर नागरिक के लिये गौरव का विषय है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज पूरे देश में मध्यप्रदेश का जन-भागीदारी मॉडल कौतूहल का विषय बना हुआ है। लोगों को यह आश्चर्य हो रहा है कि आखिर मध्यप्रदेश में ऐसा क्या हुआ, जिसने समय रहते कोरोना नियंत्रण पर काबू पा लिया और वैक्सीनेशन के महाअभियान में सर्वाधिक उपलब्धि हासिल की। इसका श्रेय मेरे प्रदेश की जनता को जाता है, जिन्होंने एकजुटता का परिचय देकर अपनी जिम्मेदारी को समझा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि धन्य है प्रदेश का हर नागरिक जिसने सरकार के साथ मिलकर मानवीय कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उपचार के लिये प्रदेश में युद्ध स्तर पर कार्य किये गये। स्वास्थ्य संस्थाओं में उपचार की सुविधाओं के विस्तार के साथ कोविड केयर सेंटर्स, आवश्यक दवाओं, इंजेक्शन और ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई।


इन व्यवस्थाओं के चलते हमने समय रहते कोरोना संक्रमण को काफी हद तक कंट्रोल भी कर लिया। इसी के साथ भविष्य में कोरोना संक्रमण से लोग प्रभावित न हो, इसके लिये वैक्सीनेशन डाइव चलाई गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछली 21 जून को टीकाकरण महाअभियान चलाने के लिये पूरे प्रदेश में सकारात्मक वातावरण तैयार किया गया। इसमें जन-भागीदारी भी सुनिश्चित की गई। सभी के प्रयासों का यह फल रहा कि मध्यप्रदेश टीकाकरण के मामले में पहले और दूसरे दिन कोरोना वैक्सीन लगाने में पूरे देश में अव्वल रहा। 

टीकाकरण महाअभियान में मिली सफलता के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसे जन-भागीदारी का अनूठा उदाहरण बताया है। जन-भागीदारी से ही प्रदेश में मात्र एक दिन में करीब 17 लाख लोगों को कोरोना से सुरक्षा कवच दिया जा सका। महाअभियान के दूसरे दिन भी प्रदेश में 11 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाकर मध्यप्रदेश पूरे प्रदेश में अग्रणी रहा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी रहेगा और इसकी र फ्तार भी बढ़ाई जाएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये जा रहे सहयोग से प्रदेश में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता है और आगे भी बनी रहेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस ने हमारे कई अपनों को छीना है। प्रदेश के मुखिया होने के नाते मेरा यह प्रयास है कि वह दौर अब प्रदेश में न आये। इसलिये प्रदेश को स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में सुदृढ़ करने का अभियान भी चलाया गया है। सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ जनता को साथ लेकर हम मध्यप्रदेश को कोरोना से मुक्त करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना से जंग का जो जुनून प्रदेश की जनता में जागा है, उसे कायम रखते हुए स्वस्थ मध्यप्रदेश बनाएंगे।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस बहरूपिया है, जो रूप बदल-बदल कर मानव जीवन को प्रभावित कर रहा है। विभिन्न देशों सहित अब भारत में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट से प्रभावित होने की जानकारियाँ मिल रही हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार डेल्टा वैरिएंट काफी घातक संक्रमण है। इसका मध्यप्रदेश में विस्तार न हो, इसके लिये पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं।


Reliance AGM 2021: चेयरमैन मुकेश अंबानी बोले- RIL से रिटेल शेयरधारकों ने चार गुना रिटर्न कमाया

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं सालाना आम सभा में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी में बने नए स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट की घोषणा कर दी है। नया स्मार्टफोन जियो और गूगल के फीचर्स और ऐप्स से लैस होगा। एंड्रायड बेस्ड इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम जियो और गूगल ने मिलकर तैयार किया है। मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि नया स्मार्टफोन आम आदमी की जेब के लिहाज से बनाया गया है। यह बेहद किफायती होगा और 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी से बिक्री शुरू होगी। अंबानी ने कहा कि देश को 2G मुक्त 5G युक्त बनाना हमारा लक्ष्य है। भारतीय बाजार के लिए विशेष तौर पर बनाया गया जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन पर यूजर्स गूगल प्ले से भी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।

स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट भी मिलेंगे। फुली फीचर्ड इस स्मार्टफोन को मुकेश अंबानी ने भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया।हालांकि, अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी कीमत काफी कम रखी जाएगी। जियो-गूगल का एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट गेम चेंजर साबित होगा। यह उन 30 करोड़ लोगों की जिंदगी बदल सकता है जिनके हाथ में अभी भी 2G मोबाइल सेट हैं। तेज स्पीड बढ़िया ऑपरेटिंग सिस्टम और किफायती दाम के दम पर जियो-गूगल का नया स्मार्टफोन करोड़ों नए ग्राहकों से रिलायंस जियो की झोली भर सकता है। बीते साल ही रिलायंस जियो ने गूगल संग साझेदारी की घोषणा की थी। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने नए स्मार्टफोन के बारे में कहा था कि हमारा अगला कदम गूगल और जियो के साथ मिलकर बनाए गए एक नए, किफायती जियो स्मार्टफोन के साथ शुरू होता है। यह भारत के लिए बनाया गया है और यह उन लाखों नए उपयोगकर्ताओं के लिए नई संभावनाएं खोलेगा जो पहली बार इंटरनेट का अनुभव करेंगे। गूगल क्लाउड और जियो के बीच एक नई 5G साझेदारी एक अरब से अधिक भारतीयों को तेज इंटरनेट से जुड़ने में मदद करेगी तथा भारत के डिजिटलीकरण के अगले चरण की नींव रखेगी।सीएमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि कोरोना के बावजूद हमने एक साल में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा पूंजी जुटाई l एक साल में हमने 3.24 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं l यह किसी भी अन्य से ज्यादा जुटाई गई पूंजी है l उन्होंने कहा कि हम देश का सबसे बड़ा और सफल राइट इश्यू लेकर आए रिलायंस रिटेल लगातार संगठित सेक्टर में लीडरशिप की पोजीशन में है l इसका जो अगला कंपटीटर है, उसकी तुलना में यह 6 गुना बड़ी है l हम ग्रॉसरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और अपैरल में लीडर हैं l मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने नेट डेट फ्री बैलेंसशीट को मार्च 2021 के पहले ही पूरा कर लिया. हमारा लक्ष्य मार्च 2021 तक का था l इसे दो साल पहले पूरा किया गया है l

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की l

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वाधीनता और स्वाभिमान के लिए अपने प्राणों का अर्पण कर देने वाली वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास पर महारानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महारानी दुर्गावती की गौरव गाथा सदैव भारत की भावी पीढ़ियों को गर्व की अनुभूति करायेगी और राष्ट्र की उन्नति तथा सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।

रानी दुर्गावती का राज्य गढ़मंडला था, जिसका केंद्र जबलपुर था। उन्होंने अपने पति गोण्ड राजा दलपत शाह की असमय मृत्यु के बाद पुत्र वीर नारायण को सिंहासन पर बैठाकर, उसके संरक्षक के रूप में शासन प्रारंभ किया। इनके शासन में राज्य की बहुत उन्नति हुई। मुगल शासक अकबर राज्य को जीतना चाहता था। अकबर ने अपने रिश्तेदार आसफ खाँ के नेतृत्व में गोण्डवाना साम्राज्य पर हमला कर दिया। रानी ने अंत समय तक भीषण संघर्ष किया। अंतत: 24 जून 1564 को रानी ने अपनी कटार स्वयं ही अपने सीने में भोंककर आत्म-बलिदान कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से कहा- 31 जुलाई तक रिजल्ट घोषित करें l

सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को राज्य बोर्डों की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने सभी राज्य शिक्षा बोर्डों को निर्देश दिया कि वे 31 जुलाई तक 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करें। साथ ही कोर्ट ने उन्हें 10 दिन में इंटरनल असेसमेंट स्कीम तैयार करने के लिए कहा है।इससे पहले कोर्ट ने पूरे भारत में सभी राज्यों के बोर्डों के लिए असेसमेंट की एक जैसी स्कीम बनाने के संबंध में आदेश पारित करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि अलग-अलग राज्य बोर्डों के अलग-अलग सिद्धांत हैं, इसलिए हम ऐसा आदेश पारित नहीं कर सकते।

पिछले हफ्ते CBSE बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट तैयार करने को लेकर बनी 13 सदस्यीय कमेटी ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। दी। इसमें बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने के फॉर्मूले के बारे में बताया था। बोर्ड के मसौदे के मुताबिक, 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड के परिणाम को फाइनल रिजल्ट का आधार बनाया जाएगा। बोर्ड ने 31 जुलाई को रिजल्ट जारी करने की बात कही थी। कोर्ट ने बोर्ड के मसौदे को मंजूरी भी दी थी l

असेसमेंट का फॉर्मूला

  1. 12वीं की मार्कशीट तैयार करने के लिए CBSE के फॉर्मूले के तहत 10वीं के 5 सब्जेक्ट में से जिन 3 में छात्र ने सबसे ज्यादा स्कोर किया होगा, उन्हीं को रिजल्ट तैयार करने के लिए चुना जाएगा।
  2. इसी तरह 11वीं के पांचों विषयों का एवरेज लिया जाएगा और 12वीं कक्षा के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल में प्राप्त अंकों को रिजल्ट का आधार बनाया जाएगा।
  3. 10वीं और 11वीं के नंबर को 30-30% और 12वीं के नंबर को 40% वेटेज दिया जाएगा।
  4. जो बच्चे परीक्षा देना चाहते हैं, उनके लिए हालात सामान्य होने पर 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच अलग परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

Featured Post

कांग्रेस के साथ इंदौर में एक बार फिर से सूरत काण्ड, इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोमवार को लिया नामांकन वापस

कांग्रेस के साथ एक बार फिर सूरत जैसा काण्ड हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोम...