Thursday, August 5, 2021

टीम इंडिया (भारतीय पुरुष हॉकी टीम ) ने 41 साल बाद ओलम्पिक में काँसे पर जमाया क़ब्ज़ा ।

टीम इंडिया (भारतीय पुरुष हॉकी टीम ) ने 41 साल बाद टोकियो ओलम्पिक में काँसे पर क़ब्ज़ा जमा लिया । इससे पहले ओलिंपिक में भारत ने 1980 में मॉस्को ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था । इस काँसे के लिए टीम इंडिया ने जर्मनी को 5-4 से हराया जर्मनी के साथ हुए इस मैच में 3-1 से पिछड़ने के भारत ने जबरदस्त वापसी की और लगातार 4 गोल दागे। भारत के लिए सिमरनजीत सिंह ने 17वें और 34वें, हार्दिक सिंह ने 27वें, हरमनप्रीत सिंह ने 29वें और रुपिंदर पाल सिंह ने 31वें मिनट में गोल किया। भारत ने ओलिंपिक में सबसे ज्यादा मेडल पुरुष हॉकी में जीते हैं। टीम ने 1928, 1932, 1936, 1948, 1952, 1956, 1964 और 1980 ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा 1960 में सिल्वर और 1968,1972 और 2021 (टोक्यो ओलिंपिक 2020) में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...