Showing posts with label Road Safety. Show all posts
Showing posts with label Road Safety. Show all posts

Wednesday, November 18, 2020

पुलिस ट्रेनिंग एंव रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीटीआरआई) बनेगा संचालनालय l एक्सीडेंट में घायल की मदद करने वाले से पुलिस पूछताछ नहीं करेगी।

भोपाल  दुघर्टनाओं पर लगाम लगाने और ट्रैफिक मे सुधार के लिए भोपाल के जहांगीराबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग एंव रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीटीआरआई) को सरकार संचालनालय बनाने जा रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में मंगलवार को पीटीआरआई में यह बात कही।नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसके साथ ही मुरैना में एक और इसी तरह का ट्रेनिंग स्कूल खोला जाएगा। नरोत्तम मिश्रा ने ​​​​​​कहा कि किसी भी एक्सीडेंट में पहला घंटा अहम होता है। इसे गोल्डन आवर्स कहा जाता है। अब प्रदेश में एक्सीडेंट में घायल की मदद करने वाले से पुलिस पूछताछ नहीं करेगी। मददगार अगर बयान देना चाहेगा, तो ही पुलिस उसके बयान दर्ज करेगी। उसे बयान देने के लिए मजबूर नहीं करेगी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि एक्सीडेंट होने पर घायल के लिए पहला घंटा सबसे महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में अगर कोई मदद करता है, तो पुलिस ने उसे बयान नहीं ले सकती है। प्रदेश में पुलिस को एक्सीडेंट के मामलों में अधिकांश सूचनाएं अस्पताल से मिलती हैं। साधारण तौर पर पुलिस एक्सीडेंट के मामलों में खानापूर्ति करते हुए चालक द्वारा तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाना लिखकर केस बना देती है। घायल के बयान पर ही मामला बन जाता है। इसी कारण लगातार एक्सीडेंट होने के बाद भी वहां पर सुधार नहीं हो पाते। संचालनालय बनने से इस पर कार्य किया जा सकेगा, जिससे ट्रैफिक इंजीनियरिंग पर भी कार्य हो सकेगा। 

Friday, November 6, 2020

अमीरों की स्पीड का शौक, गरीबों की जान की आफत l

जयपुर में अजमेर एलिवेटेड रोड पर शुक्रवार सुबह 8 बजे 2 लड़कियां 100 की स्पीड में ऑडी दौड़ा रही थीं। स्पीड के चक्कर में लड़कियों का कार पर कंट्रोल नहीं रहा और एक युवक को टक्कर मार दी। युवक रोड से करीब 30 फीट हवा में उछलकर पास के मकान की छत पर जा गिरा। उसका एक हाथ और एक पैर कटकर अलग हो गए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी का नंबर RJ14 UN 5566 है l एयर बैग खुलने से कार में बैठी दोनों लड़कियों की जान बच गई। 



Friday, October 23, 2020

गुना से पहले चांचौड़ा के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, इंदौर के तीन युवकों की मौत ।

बहन की सास के बारहवे में शामिल होने टीकमगढ़ जा रहे इंदाैर के तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा गुरुवार सुबह 6.30 बजे एनएच-46 पर गुना से पहले चांचौड़ा के पास हुआ। कार की गति इतनी तेज थी कि ब्रेक लगाते ही वह पांच पलटी खाते हुए दूसरी तरफ गिर गई। तभी एक ट्रक टकराते हुए निकल गया। आशंका है कि चालक ने नींद के झोंके में अचानक ब्रेक लगाया। दो युवक तो पिछले हिस्से में ऐसे फंसे कि उन्हें जेसीबी से निकाला गया। हादसे में परस्पर नगर निवासी 25 वर्षीय रचित दुबे, 17 वर्षीय पीयूष दुबे, 35 वर्षीय विक्की उर्फ विवेक दुबे निवासी स्काई रॉयल्स पंप्स की मौत हो गई। तीनों आपस में रिश्तेदार हैं।



Saturday, October 17, 2020

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रोडवेज बस और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर, आठ की मौत-40 घायल l

देश में सड़क हादसों की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है l ताज़ा घटनाक्रम में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शनिवार तड़के 4 बजे रोडवेज बस औरबोलेरो वाहन में आमने-सामने ज़ोरदार टक्कर हो गयी l टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पलट गए और बस की छत अलग हो गई। बोलेरो के परखचे उड़ गए।   इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ४० लाेग जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर पीलीभीत पुलिस अधीक्षक सहित पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को सीएचसी पूरनपुर भिजवाया गया। जिनकी हालात गंभीर थी, उन्हें पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के केसरबाग से रोडवेज बस (UP27T9304) पीलीभीत जा रही थी। रास्ते में थाना सेहरामऊ क्षेत्र में पंजाब पैलेस के पास सामने से आए पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन खाई में जाकर पलट गए। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मरने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। कुछ घायलों की पहचान हुई है। हादसे का कारण बस ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। बस सवार घायल यात्री दीपक ने बताया कि हम लोग लखनऊ से टनकपुर (उत्तराखंड) स्थित माता पूर्णगिरि के दर्शन के लिए जा रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के लोगों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। इसके साथ ही घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। 



Tuesday, October 6, 2020

इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, टैंकर ने रोड पर खड़े पिकअप वाहन को पीछे से मारी टक्कर, 6 मजदूरों की मौके पर मौत, 24 घायल

इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर साेमवार देर रात भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हाे गई, जबकि 24 से ज्यादा लाेग घायल हाे गए। मृतकों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं। हादसा चिखलिया गांव के पास हुआ। सड़क पर पंक्चर खड़े पिकअप वाहन काे तेजगति से आए टैंकर ने पीछे से जाेरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिकअप वाहन में सवार मजदूर उछलकर सड़क पर जा गिरे। बताया जा रहा है कि पिकअप में करीब 40 मजदूर सवार थे। धार जिले के तिरला थाना क्षेत्र के चिखलिया फाटा पर सोयाबीन काटने आए मजदूरों से भरी पिकअप (एमपी 09 एमएच 9685) रोड किनारे टायर पंक्चर होने से खड़ी थी। तभी पीछे से आ रहे भारत गैस के टैंकर (एमपी 09 एमएच 9685) के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में बैठे 6 मजदूरों की मौके पर माैत हो गई। वहीं, 24 लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी आदित्य प्रताप सिंह, तिरला थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल मौके पर पहुंचे। यहां से घायलों को अस्पताल भिजवाया। एसपी ने भी अपने खुद के वाहन से घायलों को उपचार के लिए भेजा। हादसे में घायल और मृतकों के परिवार को कलेक्टर आलोक सिंह ने आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। एडीएम शैलेन्द्र सोलंकी ने बताया कि घटना रात करीब 2.45 बजे की है। हादसे में 6 की मौत हुई है। 24 लोग घायल हैं, जिनमें से 9 लाेगाें की हालत गंभीर है। कलेक्टर ने सभी घायलों का मुफ्त में इलाज करवाए जाने की घोषणा की है। प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि तिरला फोरलेन पर जय अंबे ढाबे के पास पिकअप वाहन पंक्चर हो गया था। कुछ मजदूर पिकअप से उतर गए थे और कुछ उसी में बैठे हुए थे।



Thursday, September 24, 2020

इंदौर में भीषण सड़क हादसा, आगे चल रहे ट्रॉले में पीछे से घुसी कार, अंदर फंसे चार में से एक युवक की हालत गंभीर ।

प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं l नया मामला देर रात हीरानगर थाना क्षेत्र के एमआर- 10 चौराहे पर देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे सरिए से भरे एक ट्रॉले में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार चार युवक घायल हो गए। इनमें से ड्राइवर को गंभीर चोट आई है। आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हीरानगर पुलिस के अनुसार, चलते ट्राॅले में पीछे से कार घुसी है। हादसे में कार सवार चार लाेग घायल हाे गए हैं। इसमें से ड्राइवर काे गंभीर चाेट आई है, जबकि तीन लाेगाें को कम लगी है। कार की तलाशी लेने पर शराब की एक बोतल मिली है।



Monday, September 21, 2020

देवास स्थित भौरासा टोल पर तेज रफ्तार ट्रक ने तीन कारों को पीछे से टक्कर मारी, कोई हताहत नहीं, कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त l

देवास स्थित भौरासा टोल पर एक बड़ा हादसा हाेते-हाेते टल गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक टाेल लेन में जा घुसा और आगे खड़ी एक कार काे चपेट में ले लिया। हादसे में एक के बाद एक तीन कारों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार, भौरासा टोल नाके पर एक कार पर्ची कटवा रही थी। उसके पीछे दो और कार अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक लेन में जा घुसा। उसने पीछे से एक कार को टक्कर मारी। गति तेज होने से कार अपने आगे खड़ी कार से टकराई। आगे वाली गाड़ी उसके आगे वाली कार से टकराई। इस प्रकार एक के बाद एक तीन गाड़ियों को ट्रक धकेलते हुए टोल परिसर से भी बाहर लेकर आया।हादसे के बाद लोग कार सवारों को बचाने दौड़े। इसी दौरान मौका पाकर ट्रक चालक भाग निकला। हालांकि हादसे में किसी को चोट तो नहीं आई, लेकिन कारों को काफी नुकसान हुआ है। सूचना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं, सीसीटीवी में चालक भागता नजर आ रहा है।



 

 

इंदौर से मुंबई जा रही निजी ट्रेवल्स की बस में लगी आग , हादसा रविवार-सोमवार की रात राऊ-खलघाट फोरलेन पर हुआ, सभी यात्री सुरक्षित l

इंदौर से मुंबई जा रही निजी ट्रेवल्स की बस रविवार-सोमवार की दरमियानी रात हादसे का शिकार हो गई। धार जिले के धामनोद शहर के बाहर से गुजर रहे राऊ-खलघाट फोरलेन पर अचानक बस में विस्फोट हुआ और फिर धुएं के गुबार के साथ आग की लपटें उठने लगीं। बस में सो रहे यात्री अचानक हुए धमाके के बाद जागे और किसी तरह सामान लेकर नीचे की ओर भागे। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री बस से नीचे उतर चुके थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर टीम की मदद से आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, निजी ट्रेवल्स की बस (एमपी 04 पीए 3778) रविवार रात को इंदौर से मुंबई के लिए रवाना हुई थी। बस में सवार ज्यादातर यात्री अपनी-अपनी सीट पर आराम से सो रहे थे। फोरलेन पर बस ने जैसे ही दूधी तिराहे मधुबन होटल के सामने स्थित स्पीड ब्रेकर को पार किया उसमें से अचानक जोरदार धमाके के आवाज आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट के बाद बस में धुएं के गुबार के साथ आग सुलगने लगी। धमाके से उठे यात्रियों ने आग देखकर तत्काल अपना सामान उठाया और एक-एक कर भागते हुए बस के नीचे आ गए। कुछ ही देर में बस आग की चपेट में आ गई और धू-धू कर जल उठी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाडिय़ां और धामनोद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग से करीब-करीब बस का आधा हिस्सा जल गया। राहतभरी बात यह रही कि समय पर सभी लाेग बस से नीचे आ चुके थे।



Saturday, September 12, 2020

स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक चकनाचूर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल l

भोपाल में आज फिर एक रोड एक्सीडेंट हुआ l यहाँ के हबीबगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि बाइक टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर गई। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में बताया जाता है। मृतक पिता और बड़े भाई की मौत के बाद बुजुर्ग मां का एक एकमात्र सहारा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू रविदास कॉलोनी, जिंसी निवासी 22 वर्षीय विकास चौधरी प्राइवेट जॉब करता था। हबीबगंज पुलिस थाने के एसआई अमित भदौरिया के अनुसार विकास शुक्रवार रात करीब 1 बजे बाइक से 12 नंबर की तरफ से हबीबगंज होते हुए घर लौट रहा था। उसके साथ बाइक पर कौशल अहिरवार भी था। वंदेमातरम चौराहे के पास पीछे से स्कार्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक और दोनों युवक हवा में उछलते हुए दूर जा गिरे। हादसे में विकास की मौके पर ही मौत हो गई। उसके कंधे, सिर और कमर में गंभीर चोटें आई थी। कौशल की हालत गंभीर है।


Thursday, September 3, 2020

गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती के पास गुरुवार तड़के बेकाबू ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंदा, 3 की मृत्यु, 2 अन्य गंभीर रूप से घायल l

उत्तर प्रदेश में रोड एक्सीडेंट्स रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं । ताज़ी घटना में गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती के हर्रैया थाने के बिहरा चौराहे के पास गुरुवार तड़के बेकाबू ट्रक ने पैदल जा रहे पांच मजदूरों को कुचल दिया।इस घटना में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएससी कप्तानगंज भेजा। जहां से चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सूचना पर थानाध्यक्ष सर्वेश राय मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएससी कप्तानगंज भेजा। मृतकों की पहचान लल्लन (26) पुत्र तुलसीराम, गुड्डू (28) पुत्र जनक राम, कनिक राम (27) पुत्र छोटई के रूप में हुई। घायल विकास (26) पुत्र राजू व जंग बहादुर (28) पुत्र बिफई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।





Wednesday, August 26, 2020

लखनऊ में बुधवार को रोडवेज की 2 बसों में टक्कर, 6 लोगों की मौत और करीब 8 यात्री घायल ।

लखनऊ में बुधवार को रोडवेज की 2 बसों की टक्कर हो गई। पीछे से एक ट्रक भी जा भिड़ा। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। करीब 8 यात्री घायल हुए हैं। हादसा काकोरी-हरदोई रोड पर बाजनगर गांव के पास हुआ।जॉइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर), नवीन अरोड़ा ने बताया कि दोनों बसें हरदोई डिपो की थीं, जिनमें करीब 50 यात्री थे। एक बस (यूपी 30-एटी 2896) हरदोई से लखनऊ आ रही थी। दूसरी बस (यूपी-77 एएन 2419) लखनऊ से हरदोई जा रही थी। हरदोई से लखनऊ जा रही बस ने रास्ते में ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे हादसा हो गया।



 


Sunday, August 23, 2020

यात्री बस उज्जैन के पास कायथा में पलटी, हादसे में दो यात्रियों की मौत और करीब 30 जख्मी

देश में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं ।ताज़ी घटना उज्जैन की है, आज तड़के सुबह लगभग 3 बजे के करीब उत्तर प्रदेश के इटावा से गुजरात जा रही एक यात्री बस उज्जैन के पास कायथा में पलट गई। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 यात्री जख्मी हो गए। इनमें से 5 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोट आई हैं। हादसे के बाद बस में घायल यात्री दर्द से चीख रहे थे। किसी का हाथ कट चुका था तो किसी का सिर और पैर लहूलुहान था। बस के कांच टूट कर यहां-वहां बिखरे थे। कुछ यात्रियों के शरीर में घुस गए थे। यात्रियों का सामान बस में बिखरने के साथ खेत में दूर तक पड़ा था।पुलिस के अनुसार, बस उत्तर प्रदेश के इटावा से चलकर गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी। बस (यूपी 83 बीटी 0141) अपनी क्षमता से ज्यादा यानी 60 से अधिक यात्रियों को लेकर अहमदाबाद जा रही थी। उज्जैन के पास कायथा में देर रात करीब सवा 3 बजे बारिश के चलते ड्राइवर रोड को समझ नहीं पाया और बस पलटी खाकर रोड से फिसल कर खेत में पलट गई। पुलिस के अनुसार, करीब 30 यात्रियों को चोट आई है। घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हैं। पुलिस ने जेसीबी से बस को रोड से हटवाकर रास्ते को खुलवाया। वहीं, घायलों को उज्जैन के जिला अस्पताल पहुंचाया।



Friday, August 21, 2020

धार – इंदौर – अहमदाबाद फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा ।

धार के इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर एक भीषण सड़क हादसे में  दो लोगो की दबने से मौत हो गई वहीँ  कुछ अन्य लोगो के भी दबने की आशंका है। बताया जा रहा है कि इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर मोदी पेट्रोल पंप के पास एक बाईक राँग साइड जा रही थी और प्लाय से भरा ट्रक सामने से आ रहा था , तभी ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक पर पलट गया , जिससे बाइक सवार दो लोगो की दबने से मौत हो गई ।वही ट्रक की प्लाय भी सडक पर बिखर गई और ट्रक का ड्रायवर क्लीनर भी दब गये । सूचना मिलने पर नौगाँव थाना पुलिस मौके पर पहुँची एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल भेजा गया । वही अभी ट्रक के नीचे कुछ ओर लोगो के ओर दबने की आशंका जताई जा रही है । ट्रक का मलवा साफ होने के बाद ही पता चल पायेगा कि ओर कितने लोग इसके नीचे दबे है । फिलहाल पुलिस मौके पर है और मलवा हटाने का काम चल रहा है । वहीँ  मृतको की अभी शिनाख्त नही हो पाई है।



 


Sunday, July 26, 2020

मप्र में बीते साल की तुलना में सड़क हादसों में आई 20 प्रतिशत की कमी ।

प्रदेश में जून 2019 तुलना में जून 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में 20.60 प्रतिशत कमी की आई है। पिछले साल जून में 4582 सड़क दुर्घटनाएं हुई इसकी तुलना में इस वर्ष 944 दुर्घटनाओं की कमी के साथ 3638 सडक दुर्घटनाएं हुईं। घायलों की संख्या में भी 24.28 प्रतिशत की कमी आई। गत वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 4712 लोग घायल हुए थे, जबकि इस वर्ष कुल 3568 लोग घायल हुए। इस प्रकार गत वर्ष दुर्घटनाओं मप्र में बीते साल की तुलना में सड़क हादसों में आई 20 प्रतिशत की कमी आयी है lगत वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 4 हजार 712 लोग घायल हुए थे, जबकि इस वर्ष कुल 3 हजार 568 लोग घायल हुए। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में घायलों की संख्या में 1144 की कमी हुई है। मृतकों की संख्या में भी 3.46 प्रतिशत की कमी रही। स्पेशल डीजी, पीटीआरआई महान भारत सागर ने यह जानकारी सवार को राज्य यह जानकारी गुरुवार को राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। सागर ने निर्देश दिये कि प्रदेश के सभी थाने अपने क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट्स क्षेत्र का डाटा हमेशा तैयार रखें। ब्लैक स्पॉट्स की समय- समय पर जानकारी लेते रहें।


Saturday, May 16, 2020

यू पी के औरैया जिले में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रक आपस में भिड़े, 24 मज़दूरों की मौत, 35 जख़्मी

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के 3:30 बजे हाईवे पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। इसमें 24 मजदूरों की मौत हो गई। कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया है कि 35 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से 20 को जिला अस्पताल, जबकि गंभीर रूप से जख्मी 15 लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसा औरैया के पास चिरूहली क्षेत्र में एक ढाबे के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक में मजदूर सवार थे। दिल्ली से आया ट्रक ढाबे के पास रुका था। कुछ लोग चाय पी रहे थे। तभी राजस्थान से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। इसमें चूना भरा हुआ और 30 मजदूर सवार थे। चश्मदीदों ने बताया कि हादसा राजस्थान से आ रहे ट्रक ड्राइवर की झपकी लगने से हुआ। टक्कर के बाद दोनों ट्रक पलट गए। चूने की बोरियों में मजदूर दब गए।प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है l मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को फौरन उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है l मुख्यमंत्री ने कानपुर के कमिश्नर और आईजी को निर्देश दिया के वे घटनास्थल का दौरा करें और जल्द से जल्द घटना के कारणों की रिपोर्ट दें l मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं l



Thursday, February 13, 2020

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, 14 की मौत , 22 यात्री घायल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक प्राइवेट बस खड़े हुए कंटेनर में घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों में से सात लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया है। बस में 40-45 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि यह हादसा इतना खतरनाक था कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसे क्रेन से खीचकर कंटेनर से अलग किया गया।आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज गति से जा रही एक प्राइवेट बस बुधवार की देर रात 10:30 बजे फिरोजाबाद के नगला खंगर थाना क्षेत्र के भदान के आसपास खड़े कंटेनर में जा घुसी। बस संख्या (यूपी 53 एफटी 4629) दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही थी। टक्कर होते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर दौड़े। यूपीडा की राहत टीम भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची। नगला खंगर पुलिस और डायल 112 भी पहुंच गई। बस में सवार यात्री बुरी तरह से फंस गए थे। हादसे में मौके पर ही 14 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब दो दर्जन घायलों को लोगों ने बाहर निकाला और शिकोहाबाद के सरकारी अस्पताल में भिजवाया। सूचना के बाद एसएसपी सचिंद्र पटेल भी पहुंच गए। वे भीड़ को कई थानों की फोर्स के साथ मौके से हटवाकर बस को कंटेनर से निकलवाने में जुटे रहे। मृतकों की पहचान नहीं हो पा रही थी।  


Saturday, February 8, 2020

जितने ज्यादा चालान, उतना ही ज्यादा भरना होगा थर्ड पार्टी इन्शुरन्स प्रीमियम l

अब आपके व्हीकल के जितने ज्यादा चालान होंगे, आपको फ्यूचर में उतना ही ज्यादा थर्ड पार्टी प्रीमियम भरना होगा l मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड एंड ट्रांसपोर्ट अब डायनामिक थर्ड पार्टी प्रीमियम लगाने की तैयारी कर रहा है जिसमे अधिक चालान होने पर प्रीमियम अमाउंट बढ़ता जायेगा l इस डायनामिक प्रीमियम का उद्देश्य ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करवाने और हादसों में कमी लाना है l अभी इन्शुरन्स रिलेटेड डेटा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के सॉफ्टवेयर "वाहन " से कनेक्टेड नहीं है l फ्यूचर में इसे ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के सॉफ्टवेयर से लिंक कर दिया जायेगा l ऐसे में जो ड्राइवर बार बार ट्रैफिक रूल्स तोड़ेगा, या जिस चालक के जितने अधिक चालान कटे होंगे उसको उतना ही अधिक थर्ड पार्टी प्रीमियम भरना होगा l 


Friday, February 7, 2020

कुछ तो सोंचना पड़ेगा , रोड सेफ्टी के लिए

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग डिपार्टमेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2018  में सम्पूर्ण भारतवर्ष में 4,67,044 रोड एक्सीडेंट्स हुए, जिनमें करीब 1,51, 471 लोग काल के गाल में समा गए l जान गवाँने वालों में सबसे ज्यादा पैदल एवं दो पहिया वाहन चालक रहे , जिनकी मृत्यु का परसेंटेज लगभग 60 % था l रिपोर्ट कहती है कि सबसे ज्यादा 18 से 60 आयु वर्ग  के लोग रोड एक्सीडेंट्स का शिकार हुए और सबसे ज़्यादा डेथ भी इसी आयु वर्ग के लोगों की हुई l यहाँ ये परसेंटेज करीब 85 % के बराबर था l आंकड़े ये भी बताते हैं कि लगभग 55 रोड एक्सीडेंट्स होते हैं हर घंटे देश में और करीब 17000 रोड एक्सीडेंट्स होते हैं मोबाइल फोन के कारण देश भर में l साथ ही साथ करीब तीन लाख रोड एक्सीडेंट्स हुए हाई स्पीड के कारण l ये सभी आंकड़े रिपोर्टेड हैं अगर हम इनमें अनरिपोर्टेड आंकड़ों को भी मिला ले तो तस्वीर और भी भयावह हो सकती है l  आज कोई भी न्यूज़ चैनल लगा लो, कोई भी न्यूज़ पेपर उठा लो, ऐसा कोई भी दिन नहीं जाता जब रोड एक्सीडेंट्स की खबर न आयी हो l सरकार अपने लेवल पर कितने भी प्रयास कर ले पर जब तक रोड यूजर स्वंयम एक्सीडेंट्स से बचने और बचाने का प्रयास नहीं करेंगे, तब तक दुनिया की कोई ताकत रोड एक्सीडेंट्स को नहीं रोक सकती l आज टू व्हीलर यूजर से पूँछो कि हेलमेट क्यों नहीं लगाया तो सबसे कॉमन एक्सक्यूज़, जल्दी में था या घर पर ही भूल गया l कुछ जो हेलमेट लेकर चलते हैं ,लेकिन सर पर नहीं हाथ में लटका कर  या फिर अपने व्हीकल में बांधकर, उनका हेलमेट सर पर न लगाने का जवाब रहेगा, बाल बिगड़ जायेंगे l बाल जान से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं क्या ? बात करते हैं कार में सीट बेल्ट न लगाने के बहाने की  तो पेट दर्द या मोटापे को कारण बता दिया जाता है l कुछ अन्य भी कारण हैं रोड एक्सीडेंट्स के पीछे, जिनके लिए सरकार या सम्बंधित विभाग जिम्मेदार हो सकते हैं, जैसे रात के समय स्ट्रीट लाइट का न होना, वाहनों का रोड्स पर ही पार्क होना या उचित संकेतकों का न होना l आज सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट 2019 (संशोधित ) सितम्बर २०१९ से लागू कर दिया है , जिसमे भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान है , और इस भारी भरकम जुर्माने की वजह से ही सही परन्तु रोड यूजर ने यातायात सम्बन्धी नियमों का कुछ हद तक पालन करना स्टार्ट कर दिया है, परन्तु मेरा यहाँ ये मानना है कि जब तक हम स्वयं भी  रोड सेफ्टी के बारे में गंभीरता से नहीं सोंचेंगे तब तक रोड एक्सीडेंट्स में होने वाली मौतों और अन्य नुक़सान को कम नहीं किया जा सकता है l 


Thursday, February 6, 2020

सड़क हादसों में घायलों का होगा मुफ्त इलाज़, निजी अस्पताल नहीं कर सकेंगे आनाकानी l

अब देश के सभी निजी अस्पतालों को सड़क हादसों में घायल व्यक्ति का इलाज़ मुफ्त में करना पड़ेगा l कोई भी निजी अस्पताल इलाज़ देने में आनाकानी नहीं कर सकता l एक्सीडेंट्स के बाद इलाज़ में देरी की वजह से होने वाली मौतों को रोकने के लिए सरकार गोल्डन ऑवर योजना ला रही है l इसमें सभी हॉस्पिटल शामिल रहेंगे l हॉस्पिटल्स को घायल का कैशलेस इलाज़ करना होगा l खर्च की कोई सीमा नहीं होगी l यह योजना जुलाई से लागू हो सकती है l 


Featured Post

कांग्रेस के साथ इंदौर में एक बार फिर से सूरत काण्ड, इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोमवार को लिया नामांकन वापस

कांग्रेस के साथ एक बार फिर सूरत जैसा काण्ड हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोम...