Showing posts with label International. Show all posts
Showing posts with label International. Show all posts

Friday, October 23, 2020

538 सर्वे एजेंसियों का एनालिसिस- बाइडेन के राष्ट्रपति बनने की 86% संभावना l

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट हो चुकी है। वोटिंग 3 नवंबर को होनी है। अब तक आए ज्यादातर पोल में बाइडेन बढ़त बनाए हुए हैं। 538 सर्वे एजेंसी ने इन पोल और सर्वे का 40 हजार से ज्यादा समीकरणों से एनालिसिस कर भविष्यवाणी की है कि बाइडेन के राष्ट्रपति बनने की संभावना 86% है। 2016 में यह एक मात्र एजेंसी थी, जिसने इसी तरह की एनालिसिस के आधार पर ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी की थी। राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही 438 सीटों वाले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (निचला सदन) और सीनेट (उच्च सदन) की खाली हुई 35 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इस महापोल के मुताबिक 76% संभावना इस बात की है कि 100 सीटों वाले सीनेट (उच्च सदन) में भी डेमोक्रेटिक पार्टी के 52 सांसद होंगे। अगर बाइडेन जीतते हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी दोनों सदनों में बहुमत हासिल करती है तो ऐसा 11 साल में पहली बार होगा।


आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रम्प ने भारत को गंदा बताया, चीन और रूस भी हवा खराब करने के लिए जिम्मेदार ठहराया l

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेट जो बाइडेन के बीच शुक्रवार को (स्थानीय समयानुसार गुरुवार 9.30 बजे) आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। इसमें ट्रम्प ने भारत को गंदा बताया।चीन और रूस भी हवा खराब करने के लिए जिम्मेदार हैं।क्लाइमेट चेंज पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि चीन और रूस भी हवा खराब करने के लिए जिम्मेदार हैं। ट्रम्प ने यह भी कहा कि खरबों पेड़ लगाने का प्रोग्राम चला रहे हैं। मुझे पर्यावरण से प्यार है। मैं एकदम साफ हवा और पानी देना चाहता हूं। हमने बीते 35 साल में सबसे कम कार्बन उत्सर्जन किया है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय इसका मानक काफी ज्यादा था। हम पेरिस समझौते से बाहर इसलिए आए, क्योंकि हम कई ट्रिलियन डॉलर खर्च कर रहे थे और हमारे साथ ही पक्षपात हो रहा था। कमीशन ऑफ डिबेट (CPD) ने इस बार म्यूट बटन दिया गया था। यानी एक कैंडिडेट जब मॉडरेटर के सवाल का जवाब दे रहा था तो दूसरे का माइक्रोफोन बंद था। दूसरी बहस, 15 अक्टूबर को होनी थी। तब ट्रम्प कथित तौर पर संक्रमण मुक्त हो चुके थे। CPD ने इसे वर्चुअल फॉर्म में कराने को कहा था। राष्ट्रपति इसके लिए तैयार नहीं थे। बाद में इसे रद्द कर दिया गया था। राष्ट्रपति चुनाव 3 नवंबर को है।



Friday, August 28, 2020

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने पद से इस्तीफा दिया l

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने पद से इस्तीफा दे दिया है l माना जा रहा कि खराब स्वास्थ्य और बीमारियों की वजह से शिंजो आबे ने अपने पद से इस्तीफा दिया है l इससे पहले जापान के राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके चैनल ने शुक्रवार को कहा कि आबे इस्तीफा देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं l रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि शिंजो आबे अपनी बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति के कारण सरकार को समस्या से बचाना चाहते थे l हाल ही में एक अस्पताल में दो दौरे करने के बाद शिंजो आबे के स्वास्थ्य और कार्यकाल के बारे में अटकलें तेज हो गई थीं l वो अपनी वर्षों पुरानी बीमारी अल्सरेटिव कोलाइटिस से जूझ रहे हैं l शिंजो आबे इस्तीफा देने और अपनी बीमारी के बारे में बताने के लिए शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं l 


Monday, March 30, 2020

कोरोना संकट की वजह से हुए लॉक डाउन के बीच पाकिस्तान ने हिन्दुओं को राशन देने से किया इन्कार l

कोरोना संकट से बचने के लिए आज पूरी दुनिया भगवान की शरण में है दुनिया के बहुत सारे देशों में काम काज़ ठप है, भारत में भी १४ अप्रैल तक लॉक डाउन है और भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी लॉक डाउन किया गया है, लेकिन इसी लॉक डाउन के बीच  पाकिस्तान का एक खौफनाक व्यवहार सामने आया है l पाकिस्तान में जारी लॉकडाउन के बीच कराची में प्रशासन ने हिंदुओं को राशन देने से इनकार कर दिया है l कराची के रेहड़ी घोथ में हजारों गरीब लोग अनाज और रोजमर्रा की चीजे लेने पहुंते थे l हालांकि वहां पहुंचने पर कई हिन्दुओं को निराशा हाथ लगी l उनसे कहा गया कि वो चले जाए राशन सिर्फ मुसलमानों के लिए है l 


 


 


Featured Post

कांग्रेस के साथ इंदौर में एक बार फिर से सूरत काण्ड, इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोमवार को लिया नामांकन वापस

कांग्रेस के साथ एक बार फिर सूरत जैसा काण्ड हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोम...