Friday, April 24, 2020

देश भर में 23 अप्रैल को मिले एक दिन सबसे ज्यादा 1667 कोरोना के केस, इंदौर में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 1000 से अधिक हुई l

भोपाल/ इंदौर l गुरुवार का दिन इंदौर के  लिए आफत बनकर आया, गुरुवार यानि 23 अप्रैल 2020 को इंदौर में कोरोना के 106 नए मरीज़ मिले l भोपाल में भी करीब 20 नए मामले मिले l उज्जैन में भी 35 नए केसेस आये, जो एक दिन में अभी तक अधिकतम हैं l देश में अबतक 23127 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं l मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 80 के पार पहुंच चुकी है l 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...