Monday, April 20, 2020

कार ख़राब थी तो 16 किलोमीटर साईकिल चलाकर हॉस्पिटल पहुंचे डॉ रविंद्र पाल l

भोपाल l डॉ  भगवान् का दूसरा रूप होता है, इस बात को डॉ रविंद्र पाल ने बखूबी सिद्ध कर दिया l डॉ रविंद्र पाल भोपाल के जे पी हॉस्पिटल में पदस्थ हैं l डॉ पाल का घर जे पी हॉस्पिटल से १६ किलोमीटर दूर है l  परसो रात को डॉ पाल की नाईट ड्यूटी थी l घर  से निकलते वक़्त कार घर पर ख़राब हो गयी, डॉ पाल ने बिना वक़्त गवांए साईकिल से अपने घर से जे पी हॉस्पिटल का १६ किलोमीटर का रास्ता तय किया और हॉस्पिटल पहुंच कर मरीज़ों की सेवा में लग गए l नर्मदा प्रदेश ऐसे जाबांज कोरोना वॉर्रिएर्स  को शत-शत नमन करता है और समाज से ऐसे योद्धाओ की हौसलाअफ़ज़ाई की प्रार्थना करता है l



No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...