Saturday, April 25, 2020

आज से खुल जायेंगी तमाम दुकानें, लेकिन शर्तों के साथ l

लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय का एक आदेश लोगों के लिए बहुत राहत लेकर आया है,आदेश मुताबिक देश में आज से तमाम दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है लेकिन दुकानों में सिर्फ पचास फीसदी स्टाफ को ही काम करने की इज़ाजत होगी, कर्मचारिओं को मास्क पहनना होगा, साथ ही सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना और करवाना अनिवार्य होगा l हालांकि अभी शॉपिग कॉम्प्लेक्स और मॉल इत्यादि को खोले जाने की इजाजत नहीं दी गई है l 



 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

बीते एक दशक में भारत में 17.1 करोड़ लोगों गरीबी से बाहर: वर्ल्ड बैंक

कम हो रही है भारत में धीरे धीरे ग़रीबी, जी हाँ कम से कम  वर्ल्ड बैंक के आँकड़े तो यही कह रहे हैं । वर्ल्ड बैंक ने हाल में प्रेजेंट अपनी 'प...