Saturday, May 30, 2020

सिर्फ 15000 या 20000 रुपए देकर रॉयल एन्फील्ड बुलेट 350 या क्लासिक 350 ले जा सकते हैं घर l

रॉयल एन्फील्ड बुलेट का शौक रखने वाले वैसे तो दुनिया में बहुत सारे हैं या यूँ कहे कि रॉयल एन्फील्ड बुलेट ने दुनिया भर में बाइक के शौकीनों को अपना दीवाना बना रखा है l तो अपने चाहने वालों की इसी चाहत को बरक़रार  करते हुए रॉयल एन्फील्ड कंपनी ने एक कदम आगे बढ़ाया हैं l कंपनी ने एक नयी फाइनेंस स्कीम निकाली है जिसके तहत आप सिर्फ 15000 रुपए देकर रॉयल एन्फील्ड बुलेट 350 और सिर्फ 20000 रुपए देकर क्लासिक 350 मॉडल गाड़ियों को अपने घर ले जा सकते हैं l बुलेट 350 की शुरूआती कीमत 1. 22 लाख रुपए तथा क्लासिक ३५० की शुरूआती कीमत 1. 59 लाख रुपए है l  साथ ही आप पहले 03 महीनों की किश्तों को  भी कम करके जमा कर सकते हैं यह ऑफर बेहद सीमित समय के लिए है l बुलेट कंपनी के इस  ऑफर से बुलेट के शौकिन बड़े ही खुश हैं l ऐसे ही एक शौक़ीन हैं गौरव जोशी , जोकि पिछले 1 साल  से बुलेट गाड़ी खरीदना चाहते थे l उन्हें जैसे ही इस ऑफर के बारे में पता चला तो वह  सारा काम छोड़कर बुलेट के शो रूम पर पहुंच गए l 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...