Friday, May 22, 2020

आरबीआई ने बैंकों के लोन मोराटोरियम की अवधि को 3 महीने और बढ़ाकर 31 अगस्त तक किया l

लॉकडाउन की शुरुआत में आरबीआई ने बैंकों से ग्राहकों को 3 महीने के लिए लोन और ईएमआई पर छूट देने को कहा था l इसके बाद अधिकतर बैंकों ने इसे 3 महीने के लिए लागू कर दिया था l अब आरबीआई के इस सुविधा को 3 महीनों के लिए और बढ़ाने के लिए कहा है, यानि अब इसकी अवधि 31 अगस्त तक कर दी गई है l आरबीआई के इस ऐलान के बाद ग्राहकों को कुल 6 महीने की छूट मिल जाएगी l यानि कि आप अगर आप 6 महीने तक लोन की ईएमआई नहीं देना चाहते हैं तो बैंकों की ओर से कोई दबाव नहीं पड़ेगा l साथ ही साथ आपके सिबिल स्‍कोर भी दुरुस्‍त रहेगा और  बैंक आपको डिफॉल्‍टर भी नहीं डिक्लेअर कर पाएंगे l यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि  आप ईएमआई देने से तो बच जायेंगे लेकिन आपको अतिरिक्‍त ब्‍याज देना पड़ेगा l 


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...