देशभर में गर्मी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को 44.6 डिग्री के साथ महाराष्ट्र का चंद्रपुर जिला देश में सबसे गर्म रहा। राजस्थान में लगातार दूसरे दिन रविवार को तापमान में गिरावट देखने को मिली, लेकिन आने वाले 2 दिन तक हीटवेव का अनुमान है।
मध्य प्रदेश के सीधी में रविवार को पारा 44° के पार पहुंच गया, जबकि 40 शहर ऐसे रहे जहां तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। उधर, असम, मेघालय, मिजोरम अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को 23 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी आंधी-तूफान आने की आशंका है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।
जम्मू-कश्मीर के रामबन में रविवार को बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई। करीब 200 घरों को नुकसान पहुंचा। इसके अलावा उधमपुर में नेशनल हाईवे 44 बंद हो गया। कश्मीर घाटी के स्कूल एक दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर में आज भी इसी तरह का मौसम रह सकता है।
No comments:
Post a Comment