टैरिफ वार के बीच अमेरिका ने चीन पर 104% टैरिफ लगा दिया है और यह टैरिफ आज यानी 9 अप्रैल से ही लागू हो गया है। इसका मतलब है कि अब से अमेरिका पहुंचने वाले चीनी सामान दोगुने दाम से भी ज्यादा कीमत पर बिकेंगे।
ट्रम्प ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में कहा कि टैरिफ की जो कोई भी आलोचना कर रहा है, वह बदमाश और धोखेबाज है। उन्होंने तब नहीं सोचा था जब अमेरिका ने 90 हजार कारखाने खो दिए थे।
ट्रम्प ने कहा कि हम टैरिफ से बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं। अमेरिका को हर दिन 2 बिलियन डॉलर (17.2 हजार करोड़ रुपए) ज्यादा मिल रहा है। कई देशों ने हमें हर तरह से लूटा है, अब लूटने की बारी हमारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 तक अमेरिका को हर साल टैरिफ से 100 बिलियन डॉलर की कमाई होती थी।
ट्रम्प ने कहा- मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं आउटसोर्सर्स (बाहर के देशों में काम कराने वाले) का नहीं, बल्कि मजदूरों का राष्ट्रपति हूं। मैं ऐसा राष्ट्रपति हूं जो वॉल स्ट्रीट के लिए नहीं, बल्कि मेन स्ट्रीट (दुकानें, छोटे बिजनेस चलाने वाले) के लिए खड़ा होता हूं।
ट्रम्प ने यह भी कहा कि कुछ लोग कहते हैं, टैरिफ से कीमतें बढ़ेंगी। बिल्कुल गलत है। यह एक छोटी सी दवा है। थोड़ा सा दर्द है, जो हमें लंबे समय तक ठीक रखेगी। चीन, यूरोप, सब वे हमारे साथ बात करने आएंगे। वे टैरिफ हटाएंगे, हमारे सामान खरीदेंगे, और यहां फैक्ट्रियां खोलेंगे।
No comments:
Post a Comment