Wednesday, April 9, 2025

अमेरिका की तरफ से लगाए गए 104% टैरिफ के जवाब में चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ

टैरिफ वार में  अमेरिका और चीन के बीच होड़ मच गयी है कल अमेरिका की तरफ से लगाए गए 104% टैरिफ के जवाब में चीन ने आज अमेरिका पर 84% टैरिफ लगा दिया है। ये टैरिफ कल यानि 10 अप्रैल से लागू होगा। इससे पहले चीन ने अमेरिकी सामान पर 34% टैरिफ लगाया था, जिसमें आज 50% का इजाफा किया गया है।

चीन के कॉमर्स मंत्रालय ने ये भी कहा है कि उसने 12 अमेरिकी कंपनियों को एक्सपोर्ट कंट्रोल लिस्ट में डाला है। इससे पहले 6 कंपनियों को 'गैर भरोसेमंद' की लिस्ट में डाला था।

वहीं, अमेरिका का चीन पर लगाया 104% टैरिफ आज से लागू हो गया है। इसका मतलब है कि अब से अमेरिका पहुंचने वाले चीनी सामान दोगुने दाम से भी ज्यादा कीमत पर बिकेंगे।

ट्रम्प ने फरवरी में चीन पर 10% टैरिफ लगाया था। इसके बाद उन्होंने मार्च में फिर से 10% टैरिफ लगा दिया। इस महीने की शुरुआत में ट्रम्प ने चीन पर 34% और टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके जवाब में चीन ने अमेरिका पर भी 34% टैरिफ लगा दिया था।

ट्रम्प ने सोमवार को कहा था कि अगर चीन ने अमेरिका पर लगाया गया 34% टैरिफ वापस नहीं लिया तो उसे मार्च में लगाए 20% और 2 अप्रैल को लगाए गए 34% टैरिफ के साथ बुधवार से 50% एक्स्ट्रा टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद ट्रम्प ने चीन पर 50% ज्यादा टैरिफ लगा दिया, जो बढ़कर कुल 104% हो गया है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...