Saturday, February 10, 2024

अब सरकार बेचेगी भारत चावल, प्रति किलो में होंगे 5 प्रतिशत टूटे हुए चावल, 6 फरवरी से बिकना स्टार्ट।

सरकार ने देश की जनता को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।इसी क्रम में जब आटे-दाल की कीमतें बढ़ीं तो सरकार ने भारत ब्रांड लॉन्च किया, जिसके जरिए लोगों को कम कीमतों पर दाल और आटा मुहैया कराया गया जिसके लिए 'भारत ब्रांड’ के नाम से सरकार दाल और आटा बाजार से कम दामों पर बेच रही थी और अब सरकार ने ‘भारत चावल’ भी लॉन्च कर दिया गया है, जो गत 6 फरवरी से बिकना शुरू हो गया है। भारत चावल की शुरुआत का उद्देश्य उचित कीमतों पर बाजार में आपूर्ति को बढ़ावा देना है। साथ ही बीते कुछ दिनों में अनाज की कीमतों में 15% की बढ़ोत्तरी होने के बाद लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए भी सरकार ने यह कदम उठाया है।

'भारत चावल' के प्रति किलो में 5 प्रतिशत टूटे हुए चावल होंगे। भारतीय खाद्य निगम (FCI) पहले चरण में दो सहकारी समितियों नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) के अलावा केंद्रीय भंडार को 5 लाख टन चावल प्रोवाइड कराएगा। ये एजेंसियां 5 और 10 किलोग्राम के पैक में भारत चावल की पैकिंग करेंगी और 'भारत' ब्रांड के तहत अपने आउटलेट्स के माध्यम से फुटकर बिक्री करेंगी। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए भी बेचा जाएगा। भारत' चावल को आप NAFED और NCCF के सभी रिटेल स्टोर्स और मोबाइल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

कांग्रेस के साथ इंदौर में एक बार फिर से सूरत काण्ड, इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोमवार को लिया नामांकन वापस

कांग्रेस के साथ एक बार फिर सूरत जैसा काण्ड हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोम...