Sunday, August 27, 2023

अब हर बच्चा पढ़ेगा मात्र ₹50 में!, मैनिट भोपाल के छात्र अमन कुमार पटेल द्वारा स्टार्ट किया गया एजुकेशन स्टार्ट-अप गांव -गांव तक प्रतिगोगी परीक्षाओं के बारें में करेगा छात्रों को जागरूक

मैनिट भोपाल के छात्र अमन कुमार पटेल ने PLAT EXAM नामक परीक्षा आयोजित करके गांव -गांव तक प्रतिगोगी परीक्षाओं जैसे JEE /NEET/ मैथ्स ओलम्पियाड आदि  के बारे में जागरूकता पैदा करने की पहल की है। उनका स्टार्टअप देश के कई जिलों में जाकर कक्षा सातवीं से कक्षा बारहवीं तक के 300 बच्चों का चयन कर उन्हें मुफ्त में शिक्षा प्रदान कराता है। PLAT EXAM स्टार्टअप ने अब तक 10 से ज्यादा राष्ट्रीय स्टार्टअप प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।


 खास बात यह है कि इस प्लेटफार्म से 50 मेंबर्स जुड़ चुके हैं। इनमें से 30 मैनिट के बीटेक स्टूडेंट्स ही है, इन्हीं मेंबर के माध्यम से PLAT EXAM को देश के अलग-अलग जिलों में पहुंचाया जा रहा है PLAT EXAM ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम में कराया जाता है। अमन अपने यूट्यूब चैनल PHYSICS LOVER-AMAN के माध्यम से भी मुफ्त शिक्षा पहुंचा रहे है। PLAT EXAM अभी रोल्टा इनक्यूबेशन सेंटर में इंक्यूबेटेड है और इसको विजय कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल,सतना स्पॉन्सरशिप कर रही है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 2 सितंबर  है , आप अपना रजिस्ट्रेशन www.physicsloveraman.com वेबसाइट से कर सकते है



No comments:

Post a Comment

Featured Post

कांग्रेस के साथ इंदौर में एक बार फिर से सूरत काण्ड, इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोमवार को लिया नामांकन वापस

कांग्रेस के साथ एक बार फिर सूरत जैसा काण्ड हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोम...