Monday, October 3, 2022

नहीं मिल रहे हैं विस्टाडोम कोच को पैसेंजर्स।


बहुत ज़ोर शोर से शुरू किया विस्टाडोम कोच आज यात्रियों के बिना अपने सफ़र पर अग्रसर है। रानी कमलापति और जबलपुर के बीच चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को लुभाने के लिए विस्टाडोम कोच लगाया गया था। लेकिन अधिक किराये की वजह से यह कोच यात्रियों की बेरुख़ी का शिकार है। नर्मदा प्रदेश के रिपोर्टर ने आज रानी कमलापति स्टेशन से होशंगाबाद के बीच सफ़र किया तो कुल 06 यात्री पूरे डिब्बे में यात्रा करते हुए दिखायी दिये। रेलवे यात्री किराए में कमी करके इस डिब्बे में यात्रियों की संख्या बढ़ा सकता है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

यूरोपीय देशों स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस में सोमवार 28 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे हुआ ब्लैकआउट

यूरोपीय देशों के लिए आज का दिन बड़ा ही भयवाह साबित हुआ । आज यानि सोमवार 28 अप्रैल को  यूरोपीय  देश स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस में सोमवार को भा...