Wednesday, October 6, 2021

jio users सुबह से हैरान परेशान।

अभी WhatsApp, Facebook और Instagram जैसे सोशल मीडिया platform ने जैसे तैसे काम करना स्टार्ट किया था और सोशल मीडिया lovers की लाइफ़ पटरी पर आयी थी, लेकिन उसके बाद आज सुबह 9:20 के बाद से JIO network ने धोखा दे दिया । आज सुबह 9:20 के बाद से Jio का network ग़ायब हो गया। कुछ users कॉल नहीं कर पा रहे हैं और कुछ का internet नहीं चल रहा है, वहीं कुछ यूज़र्ज़ ना कॉल कर पा रहे हैं और ना ही internet चला पा रहे हैं। अभी तक प्राप्त खबरों के अनुसार यह समस्या देश के कई हिस्सों में बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

डॉ. अजय जैन बने रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया और आरएफआई-केयर के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक (International Convener)

डॉ. अजय जैन बने रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया और आरएफआई-केयर के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया और आरएफआई-केयर ने शिक्षा एवं शोध...