Tuesday, October 5, 2021

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पत्रकार स्व. श्री दांगी की पत्नी को 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया

पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा के पत्रकार स्व. श्री रामबाबू सिंह दांगी की पत्नी श्रीमती अंजलि दांगी को 10 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। श्री रामबाबू सिंह दांगी की 20 अगस्त 2020 को सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो गई थी। पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के अंतर्गत उनकी पत्नी श्रीमती अंजलि दांगी को 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े, अपर संचालक जनसम्पर्क श्री सुरेश गुप्ता और यूनाइटेड इंडिया इंश्यूरेंस के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मदन मोहन खींची उपस्थित थे। यूनाइटेड इंडिया इंश्यूरेंस कंपनी द्वारा स्व. श्री राम बाबू सिंह दांगी का बीमा किया गया था।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

डॉ. अजय जैन बने रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया और आरएफआई-केयर के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक (International Convener)

डॉ. अजय जैन बने रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया और आरएफआई-केयर के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया और आरएफआई-केयर ने शिक्षा एवं शोध...