Tuesday, August 10, 2021

प्रदेश के युवाओं के लिए Infosys दे रही जॉब का सुनहरा अवसर

आईटी क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी Infosys प्रदेश के युवाओं के लिए जॉब का सुनहरा अवसर लेकर आयी है।कम्पनी ने जॉब को लेकर एक सार्वजनिक सूचना जारी की है जिसके अनुसार प्रदेश के युवा 12 अगस्त 2021 की रात तक जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।आवेदकों को अपनी जॉब ऐप्लिकेशन एक ईमेल rajani_231609@infosys.com पर सेंड करनी होगी। कम्पनी स्क्रूटनी के बाद आवेदकों को 22 अगस्त को कैम्पस प्लेसमेंट के लिए इन्वाइट करेगी।कम्पनी ने इन posts के लिए eligibility criteria बीई, बीटेक, एमई या एमटेक, किसी भी विषय में स्नातक, एमसीए, एमएससी (कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैथ्स, फिजिक्स, स्टेटिक्स, आईटी, इन्फोर्मेशन साइंस)  रखा हैसाथ ही साथ आवेदकों का 2020 या 2021 में पास होना ज़रूरी है एमपीएसईडीसी के General Manager और आईटी डिपार्टमेंट के नोडल अधिकारी द्वारकेश सराफ़ सराफ ने बताया कि चार हजार से ज्यादा भर्तियाँ होने की सम्भावना है सराफ ने बताया कि इसके लिए सभी कॉलेजों से भी अपील की गई है कि वह अपने छात्रों को अधिक से अधिक आवेदन कराएं, जिससे अधिक से अधिक प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके। 





No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...