शिक्षा व शोध के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध संस्था रिसर्च फ़ाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा भारत के कईविश्वविद्यालय व कई महाविद्यालयों के सहयोग से 9 दिवसीय एफ॰ डी॰ पी॰ का आयोजन “NAAC Accreditation Framework: An Overview in respect of New Guidelines” विषय पर किया जा रहा है। इसमे अथिती विद्वान के रूप में गुजरात, हरियाना, उत्तराखंड, केरला, महाराष्ट्र,देहली व मध्यप्रदेश के विषय विशेषज्ञों द्वारा उपरोक्त विषय से संबंधित 7 Criterion पर व्याख्यान दिया जाएगा। एफ॰ डी॰ पी॰ का आयोजन दिनांक 17 अगस्त से 25 अगस्त तक किया जा रहा है। कार्यक्रम का समय प्रतिदिन शाम 5 से 7 बजे तक रहेगा।विद्यालय व महाविद्यालय के आधारभूत ढांचे का विकास व शेक्षणिक स्तर को उन्नत बनाने के लिए नेक एक्रिडिटेशन तथा रीएक्रिडिटेशन का होना बहुत जरूरी होता हैं। जिस विद्यालय व महाविद्यालय का समय पर नेक एक्रिडिटेशन तथा रीएक्रिडिटेशन नहीं होता है उन्हे कई तरह की ग्रांट व अन्य आपेक्षिक सुविधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है। यह प्रक्रिया शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी विद्यालय व महाविद्यालय के उच्च गुणवत्ता का पेमाना भी होती है। नवीन शिक्षा नीति मे नेक के सम्पूर्ण प्रक्रिया के लिए विभिन्न आयामो को भी शामिल किया गया है। यह प्रक्रिया शिक्षा संबंधी सभी प्रकार के संस्थानो के लिए अति आवश्यक हैं। इस एफ॰ डी॰ पी॰ के पश्चात किसी भी शेक्षणिक संस्थान मे एक गुणवत्तापूर्ण वातावरण बनाने के लिए दिशा निर्देश प्राप्त होंगे | इस प्रोग्राम में नेक के 7 Criterion पर विस्तृत रूप से बताया जाएगा साथ ही तकनीकी सत्र भी आयोजित किया जा रहा है जिससे की इस विषय से संबन्धित कठिनाइयों का आसानी से समाधान किया जा सके। भारत भर से कई विद्यालय व महाविद्यालय के प्रतिभागी इस एफ॰ डी॰ पी॰ से जुड़ रहे है, जिससे की नेक एक्रिडिटेशन से संबन्धित समस्त प्रक्रिया को जान कर अपनी संस्था मे इसकी तेयारी को सुनिशिष्त कर सकें। रिसर्च फ़ाउंडेशन के सेंट्रल इंडिया बोर्ड प्रेसिडेंट प्रा॰ अजय जैन ने बताया की कोई भी प्रतिभागी इस प्रोग्राम में https://researchfoundationofindia.com/naac-accreditation लिंक के माध्यम से अपना पंजीयन करवा सकता है अथवा www.researchfoundationofindia.com वैबसाइट के माध्यम से भी पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है, अन्य जानकारी के लिए 8770234905 व 9179268381 मोबाइल नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी
'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...
-
PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check ...
-
देश भर में आज (गुरुवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व । हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...
-
सस्ती एयरलाइन कैरियर इंडिगो ने भी बिज़नेस क्लास पैसेंजर्स को अट्रैक्ट करने का पूरा प्लान बना लिया है l इंडिगो ने भी 05 अगस्त 2024 से अपने एयर...
No comments:
Post a Comment