Saturday, August 28, 2021

कुश भवनपुर होगा सुल्तानपुर का नया नाम।

उत्तर प्रदेश  की योगी  सरकार सुल्तानपुर का नाम भगवान श्री राम के पुत्र कुश के नाम  पर रखने की  तैयारी कर रही है। राजस्व मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की है कि सुल्तानपुर का नाम  भवनपुर  किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले का नाम बदलने संबंधी प्रस्ताव राज्य सरकार को पास पहुंच गया है। जल्द ही इसे मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल सकती है।इसके लिए सुल्तानपुर के जिला मजिस्ट्रेट और अयोध्या के संभागीय आयुक्त ने गजेटियर में सुल्तानपुर के प्राचीन इतिहास का हवाला दिया है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...