हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को चौथे दिन पारी और 76 रन से हरा दिया है।भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का यह तीसरा मुकाबला था।टीम इंडिया की यह साल 2021 की अभी तक की सबसे बड़ी हार है।भारत की पहली पारी सिर्फ़ 78 रनों पर सिमिट गयी थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए।इस तरह पहली पारी में इंग्लैंड ने टीम इंडिया पर 354 रनों की बढ़त बना ली थी।इंग्लिश कप्तान जो रूट ने इस सीरीज का तीसरा शतक जमाया। उन्होंने 121 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इंग्लैंड ओर से रोरी बर्न्स ने 61 रन, हसीब हमीद ने 68 रन और डेविड मलान 70 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद शमी भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, उन्होंने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, बुमराह और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले। दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के शेर कुछ ख़ास नहीं कर सके और पूरी टीम सिर्फ़ 278 बनाकर आउट हो गयी।भारत की तरफ़ से दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 91 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा का यह तीसरा सबसे तेज और इंग्लैंड में सबसे तेज अर्धशतक था।रोहित शर्मा ने भी कुछ हद तक संघर्ष किया और पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रन की पार्टनरशिप की और साथ ही साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 14वीं फिफ्टी लगाई। वे 59 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा कैप्टन कोहली ने भी 55 रनों का योगदान दिया।ऋषभ पंत एक बार फिर से असफल साबित हुए और 1 रन बनाकर ओवरटन के हाथों कैच आउट हो गए।इसी के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गयी है।लॉर्ड्स में खेले गए पिछले टेस्ट में भारत ने जीत हासिल की थी।सीरीज़ का अगला मुकाबला 2 सितंबर से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। अंत में जडेजा ने कुछ संघर्ष किया और टीम के स्कोर में 30 रनों का योगदान दिया। जडेजा को ओवरटन ने बटलर के हाथों कैच कराया। इंग्लैंड की ओर से रॉबिन्सन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपनी झोली में डाले। क्रेग ओवरटन को 3 और मोइन अली और जेम्स एंडरसन को 1-1 विकेट मिला।
इंग्लिश कप्तान जो रूट
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद, डेविड मलान, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, क्रेग ओवरटन, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
No comments:
Post a Comment