जेट एयरवेज अगले कुछ महीनों में उड़ान भरने की तैयारी में है। कंपनी के नए ओनर कालरॉक-जालान कंसोर्टियम स्लॉट उपलब्धता के लिए सरकार से बातचीत भी कर रही है। उम्मीद है कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल (NCLT) अप्रुवल के 6 महीने बाद कंपनी फ्लाइट्स शुरू कर सकती है। बिजनेस चैनल CNBC -TV18 के मुताबिक एयरलाइन कंपनी नए एयरक्राफ्ट के लिए बोइंग और एयरबस जैसी बड़ी कंपनियों से बातचीत कर रही है। दरअसल, जेट एयरवेज की योजना सभी 11 एयरक्राफ्ट को फ्लीट से रिटायर करने की है। इसकी जगह नए फ्यूल क्षमता वाले एयरक्राफ्ट को लीज पर लेने की तैयारी है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी हर एयरक्राफ्ट के लिए 50-75 एंप्लॉई की हायरिंग कर सकती है। बता दें कि कंपनी का कामकाज बंद होने के बाद उसके स्लॉट दूसरे एरलाइंस को दे दिए गए थे। bankruptcy court में हाल में दाखिल किए गए हलफनामे में MCA और DGCA ने कहा था कि स्लॉट मांगने के लिए जेट एयरवेज इतिहास का हवाला नहीं दे सकती है। सरकार और DGCA ने कहा था कि स्लॉट का आवंटन इसके लिए निर्धारित नियमों और गाइडलाइंस के मुताबिक ही होगा।बिजनेस स्टैंडर्ड की एक दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 30 एयरपोर्ट्स ने Kalrock-Jalan consortium को जेट एयरवेज के लिए 170 जोड़े स्लॉट्स की उपलब्धता का आश्वासन दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी
'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...
-
PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check ...
-
देश भर में आज (गुरुवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व । हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...
-
सस्ती एयरलाइन कैरियर इंडिगो ने भी बिज़नेस क्लास पैसेंजर्स को अट्रैक्ट करने का पूरा प्लान बना लिया है l इंडिगो ने भी 05 अगस्त 2024 से अपने एयर...
No comments:
Post a Comment