Friday, June 5, 2020

दो पालियों ( शिफ्टों ) में होंगे rgpv की बी ई (ग्रेडिंग/ सी बी जी एस )आठवें सेमेस्टर के एग्जाम l

23 जून से स्टार्ट हो रही rgpv की बी ई (ग्रेडिंग/ सी बी जी एस )आठवें सेमेस्टर के एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे l पहली पाली (शिफ्ट ) सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली (शिफ्ट) दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी l  ये सभी परीक्षाएँ ऑफलाइन मोड में होंगी l साथ ही स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम ऑनलाइन मोड में होंगे और इसके लिए विश्वविद्यालय ने 16 जून से 20 जून तक का समय निश्चित किया है l विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जून 2020 की परीक्षा से सम्बंधित एक आदेश की प्रतिलिपि नीचे दी गयी है l स्टूडेंट्स से अनुरोध कि उक्त आदेश को ध्यान पूर्वक पढ़कर अमल में लाएं l 



 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर के 1024 पदों को भरने के लिए जारी की अधिसूचना

बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। एप्लीकेशन प्रोसेस 30 अप्रैल से शुरू होगी और 28 मई, ...