Friday, May 1, 2020

नर्मदा प्रदेश की तरफ से मज़दूर दिवस की समस्त भारतवासिओं को शुभ कामनाये l

कल्पना कीजिये कि ये लॉक डाउन साल भर चलता रहे तो l क्या होगा हमारे गार्डन का , क्या होगा हमारी कारों का, अगर AC, फ्रिज, टीवी और कूलर ख़राब हो गए, घर में साफ़ सफाई करने वाले साल भर तक नहीं आये तो l अरे साहब हमारा जीना मुहाल हो जायेगा, ये सब बातें हम में बहुतों को इस लॉक डाउन में समझ आ गयी होंगी l हमारे जीवन का बहुत सारा काम हम दूसरों की मदद से करते हैं, जिन्हे हम मज़दूर कहते हैं l सोंचो अगर मज़दूर न हो तो हमारी जीवन की गाड़ी का इंजन तक बंद हो सकता है, क्योंकि गेहूँ, चावल , दाल, सब्जियाँ और फल फूल मिलना बिना मज़दूरों के असंभव हैं l हम में अधिकतर लोग मज़दूर को मज़बूर समझते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मजदूर को मजबूर समझना हमारी सबसे बड़ी गलती है, हर मज़दूर अपने खून पसीने की कमाई खाता है वह कभी किसी से मुफ्त का माल नहीं मांगता l  ये ऐसे स्वाभिमानी लोग होते हैं जो थोड़े में भी खुश रहते हैं और अपनी मेहनत व लगन पर विश्वास रखते हैं। इन्हें किसी के सामने हाथ फैलाना पसंद नहीं होता है। आज एक मई को दुनिया के कई देशों में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Labour Day 2019) मनाया जाता है जिसे लेबर डे, मई दिवस, श्रमिक दिवस और मजदूर दिवस भी कहा जाता है।



सोर्स -इन्टरनेट /गूगल.कॉम 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...