भोपाल l मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 14 जनवरी 2019 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से धूल से चटा दी l भारत के बल्लेबाज़ी बेहद ही खराब रही रही और सितारों से सजी पूरी टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पायी l भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 255 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 37.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 258 रन बनाकर 10 विकेट से बंपर जीत दर्ज की l ऑस्ट्रेलिया की इस धमाकेदार जीत के नायक डेविड वॉर्नर (नाबाद 128) और आरोन फिंच (नाबाद 110) रहे l दोनों ने चेज करते हुए भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया l यह वनडे इतिहास में तीसरा मौका है जब कोई टीम 250 या उससे ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीती है l मैन ऑफ द मैच चुने गए डेविड वॉर्नर और फिंच की सलामी जोड़ी ने भारत में दूसरी बार पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है l भारत की तरफ से गब्बर (शिखर धवन) ही एक मात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने ने पचासा जमाया l भारत की तरफ से सभी गेंदबाजों ने निराश किया l
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी
'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...
-
PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check ...
-
देश भर में आज (गुरुवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व । हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...
-
सस्ती एयरलाइन कैरियर इंडिगो ने भी बिज़नेस क्लास पैसेंजर्स को अट्रैक्ट करने का पूरा प्लान बना लिया है l इंडिगो ने भी 05 अगस्त 2024 से अपने एयर...
No comments:
Post a Comment