Wednesday, January 15, 2020

72वें सेना दिवस की नर्मदा प्रदेश की ओर से समस्त भारतवासियों को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं l

15 जनवरी को पूरा देश 72वां सेना दिवस बड़ी धूमधाम से मना  रहा है l  देश की आजादी के बाद से ही यह दिन हर साल १५ जनवरी को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है l सेना दिवस के मौके पर सेना के कई दस्ते और रेजिमेंट परेड में हिस्सा लेते हैं।पिछले साल सेना दिवस के मौके पर परेड का नेतृत्व नेतृत्व एक महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी ने  किया था । सेना दिवस के मौके पर सेना प्रमुख को सलामी दी जाती है। लेकिन इस साल सीडीएस जनरल बिपिन रावत को सेना दिवस की सलामी दी गई है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...