Monday, November 20, 2023

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप 2023 की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का किया ऐलान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप 2023 की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान कर दिया है। इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच अपनी टीम को जिताए। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।

वहीं वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसके अलावा श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के 1-1 खिलाड़ी को जगह दी गई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया रविवार को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार चैंपियन बना है।

ICC वर्ल्ड कप 2023 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट'
क्विंटन डी कॉक , रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, डेरिल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिलशान मदुशंका, एडम जम्पा और जेराल्ड कूट्जी।





Thursday, November 2, 2023

IIT-BHU में बुधवार देर रात छात्रा से हुई अश्लीलता, हजारों छात्रों का प्रोटेस्ट, कैंपस हुआ बंद, इंटरनेट भी ठप

देश के सबसे प्रतिष्ठित एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स में से एक IIT-BHU बुधवार देर रात एक बेहद शर्मनाक घटना का शिकार हो गया। प्राप्त समाचार के अनुसार कल यानि वेडनेसडे रात को IIT-BHU में एक छात्रा से छेड़छाड़ हुई। यह छात्रा अपने एक फ्रेंड के साथ जा रही थी तभी तीन युवकों ने लड़की को रोका और गन पॉइंट पर लड़की और लड़के को अलग किया। फिर जबरन किस करने के बाद उसके कपड़े उतरवाए। उसका वीडियो बनाने लगे। घटना के विरोध में गुरुवार को हजारों स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए। 

घटना BHU कैंपस में कर्मन बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर दूर एग्रीकल्चर फॉर्म के पास रात करीब डेढ़ बजे की है। आज सुबह करीब 2500 छात्रों ने राजपूताना हॉस्टल के सामने प्रोटेस्ट किया। इसके बाद विरोध की हवा पूरे कैंपस में फैल गई। देखते ही देखते भारी संख्या में छात्र विरोध में शामिल हो गए।

स्टूडेंट्स ने विरोध करते हुए पूरा कैंपस बंद करा दिया। क्लास और लैब में रिसर्च का काम भी बंद कर दिया गया। पूरे कैंपस में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है। वहीं, इस मामले में लंका थाने में पुलिस ने FIR दर्ज की है।



Tuesday, October 17, 2023

मध्य प्रदेश की छात्रा प्रोजेक्ट प्रदर्शन के लिए जायेगी जापान

PLAT EXAM जो कि एक एजुकेशनल स्टार्टअप है उसकी कक्षा 11वी की एक छात्रा भारत देश का  प्रतिनिधित्व  जापान में करेगी ।PLAT EXAM की छात्रा रूपाली लोधी के प्रोजेक्ट का दसवीं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में चयन हुआ था। रुपाली के प्रोजेक्ट के लिए उसे भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह जी के द्वारा सम्मानित किया गया है। रूपाली अब अपने प्रोजेक्ट इसी प्रोजेक्ट को जापान में प्रदर्शित करेंगी। रुपाली की इस सफलता के लिए उनके शिक्षक एवं मार्गदर्शक श्री अविनाश डोंगरे ने रुपाली को बधाई दी है, श्री अविनाश डोंगरेनवांकुर हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापक है, एवम Plat एग्जाम गंजबासोदा के कोऑर्डिनेटर हैं। ऐसे शिक्षकों को नर्मदा प्रदेश नमन करता है जिनके मार्गदर्शन में रूपाली जैसे छात्र ने यहां तक पहुंचने का सफर तय किया। 




Friday, October 13, 2023

अमेरिका में मंदी की आशंकाओं के बीच इन्फोसिस इस साल नहीं जाएगी कैंपस इंटरव्यू के लिए,कंपनी के उम्मीद से कमजोर नतीज़े ।


भारत में आईटी की दूसरी बड़ी कंपनी इन्फोसिस ने अपने सितम्बर तिमाही के नतीज़े जारी कर दिए हैं। कंपनी  ने गुरुवार शाम को उम्मीद से कमजोर नतीजों की घोषणा करते हुए 2023-24 के लिए अपने राजस्व अनुमान को घटाकर 1-2.5 फीसदी कर दिया, जो पहले 1-3.5 फीसदी था। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि इस साल अमेरिका में मंदी की आशंकाओं के बीच कंपनी फ्रेशर्स को हायर करने के लिए कॉलेज कैंपस नहीं जाएगी। 

कंपनी के सीएफओ नीलांजन रॉय ने कहा कि कंपनी इस साल नए कैंपस हायरिंग नहीं कर रही है।उन्होंने कहा, 'जैसा कि हम देख रहे हैं, इस बात की संभावना नहीं है कि हम इस साल भर्ती के लिए कैंपस जाएंगे। लेकिन हमें हर तिमाही में स्थिति पर नजर रखनी होगी। 


इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी सलिल पारेख ने कहा, ‘दूसरी तिमाही के दौरान वि​भिन्न जगहों और क्षेत्रों से कुल 7.7 अरब डॉलर मूल्य के बड़े सौदे हासिल हुए। वृहद आ​र्थिक परिदृश्य में अनि​श्चितता के बावजूद हमने ये सौदे हासिल किए हैं।

12 महीने के ट्रेलिंग बेसिस पर कंपनी छोड़कर जाने वालों की दर घटकर 14.6 फीसदी रह गई, जो एक तिमाही पहले 17.3 फीसदी थी। सितंबर तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 7,530 घटकर 3,28,764 रह गई। 



Tuesday, October 10, 2023

विजय कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल ने लगातार छठवीं बार राज्य स्तरीय पर्यटन क्यूज प्रतियोगिता में लहराया सतना जिले का परचम

दिनांक 29/09/ 2023 को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन हाल भोपाल  में सम्माननीय प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग मध्य प्रदेश, सम्मानीय मुख्य सचिव लोक शिक्षण विभाग मध्य प्रदेश एवं, शिक्षा एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में शिक्षा एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रयास द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता, जिसमें प्रदेश के 52 जिलों के टीमों ने भाग लिया इसमें सतना जिले का प्रतिनिधित्व विजय कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल ने करते हुए उपविजेता का खिताब पाकर सतना जिले को गौरवान्वित किया। विजय कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल  2016, 2020, 2022 में उपविजेता, 2017, 2018, 2019, में लगातार तीन बार विजेता का खिताब प्राप्त किया है। इस  अविस्मरणीय क्षण के लिए सतना कलेक्टर सम्मानीय अनुराग वर्मा जी, जिला शिक्षा अधिकारी सतना नीरव दीक्षित जी, क्यूज मास्टर सम्मानीय जय नारायण पांडे जी, सहायक क्यूज मास्टर सम्मानीय लक्ष्मीकांत पटेल जी, NIC प्रभारी सम्मानीय मनोहर चौधरी जी, विद्यालय संचालक श्री रमाशंकर पटेल जी, प्राचार्य श्री तुलसीदास तिवारी जी, मार्गदर्शी शिक्षक डॉक्टर शिव शंकर पटेल जी ,प्रशासक रमाकांत कुशवाह जी,अमरपाटन प्राचार्य रचना पटेल जी, अमरपाटन स्कूल के प्रशासक श्रवण कुमार पटेल,रामनगर स्कूल के प्रशासक अरुण पटेल जी सहित समस्त शिक्षक, स्टॉप, एवं अभिभावकों ने उज्जवल भविष्य के लिए समस्त छात्र छात्राओं को  बधाई एवं शुभकामनाएं दी




Wednesday, October 4, 2023

इम्पेटस टेक्नोलॉजीज में कॉन्टेंट राइटर के पद पर निकली वेकेंसी

डिजिटल इंजीनियरिंग कंपनी, इम्पेटस टेक्नोलॉजीज ने कॉन्टेंट राइटर के पद पर वेकेंसी निकाली है। इस पद के लिए वेकेंसी देश के कई शहरों में है। इसके लिए 2 साल के एक्सपीरियंस्ड केंडिडेट अप्लाई करे सकते हैं। इस पद के लिए जॉब लोकेशन इंदौर, नोएडा, गुरुग्राम, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे है।

क्वालिफिकेशन :

  • ब्रांडेड डिलिवरेबल्स बनाने में न्यूनतम 2 वर्ष का प्रोफेशनल एक्सपीरियंस।
  • स्ट्रॉन्ग इंग्लिश राइटिंग स्किल और माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट में प्रोफिसिएंट।
  • कोलैबोरेटिवली (सहयोगात्मक रूप से) और इंडीविजुअली (व्यक्तिगत रूप से) काम करने की क्षमता।
  • दूसरे लोगों के आइडियाज को रिफाइन और क्लैरिफाई करने की क्षमता।
  • मल्टिपल प्रोजेक्ट पर काम करने, प्रोग्रेस को कम्युनिकेट करने और काम को डेडलाइन के भीतर पूरा करने की क्षमता।

टेक्निकल स्किल्स :

  • कॉन्टेंट राइटिंग
  • कॉन्टेंट मार्केटिंग

एक्सपीरियंस :

  • इस पद पर अप्लाई करने को लिए केंडिडेट के पास 2 से 6 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

काम करने के डिलिवरेबल्स :

  • सेल्स, वेबिनार, इंटरनल कम्युनिकेशन और कॉन्फरेंस प्रजेंटेशन।

रोल और रिस्पॉन्सबिलिटी :

  • प्रोडक्ट ऑनर्स, ब्रांड मैनेजर्स और राइटर्स के साथ कोलैबोरेट करना, ताकि उन्हें इफेक्टिव प्रजेंटेशन्स और कॉन्टेंट डेवलप करने और डेलिवर करने में मदद मिल सके।
  • हाईली कॉम्प्लेक्स टेक्निकल कॉन्सेप्ट को आसान तरीके से एक्सप्रेस करने वाले प्रजेंटेशन बनाने के लिए सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट और विजुअल डिजाइनरों के साथ कोलैबोरेट करना।
  • यह सुनिश्चित करना कि सभी प्रजेंटेशन का एग्जीक्यूशन हाईएस्ट स्टैंडर्ड का है और कंपनी के ब्रांड को अच्छी तरह से रिफ्लेक्ट करता है।
  • प्रेजेंटेशन डिजाइन फील्ड में लेटेस्ट स्टैंडर्ड और ट्रेंड्स के साथ टॉप पर रहना।
  • डिजाइन के बुनियादी सिद्धांतों के बारे में और अधिक जानकारी रखना और स्कूली एजुकेशन को जारी रखना।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

  • https://impetus.openings.co/


AIIMS भोपाल में करीब 233 अलग अलग पोस्ट्स के लिए निकली वैकेंसी ।

सरकारी नौकरी के लिए प्रेपरेशन कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर आयी है। AIIMS भोपाल ने करीब 233 अलग अलग पोस्ट्स के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पोस्ट्स के लिए कैंडिडेट्स www.aiimsbhopal.edu.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। इन पोस्ट्स के लिए 18 से 40 साल तक के कैंडीडेट्स अप्लाय कर सकते हैं। रिजर्वेशन के रूल्स के मुताबिक एज लिमिट में रिलैक्सेशन भी दिया जाएगा। एप्लिकेशन फीस के लिए जनरल केटेगरी के लिए 1200 रुपए, ओबीसी के लिए 1200 रुपए और एससी / एसटी के लिए 600 रुपए निर्धारित की गयी है 


एप्लीकेशन फीस :1200 

  1. सामान्य : 1200 रुपए
  2. ओबीसी : 1200 रुपए
  3. एससी / एसटी: 600 रुपए 
  • भूतपूर्व सैनिक और महिलाओं को फीस में छूट दी गई है। 

सोशल वर्कर की पोस्ट के लिए 12वीं पास और 8 साल का एक्सपीरिएंस, क्लर्क के लिए 12वीं पास और टाइपिंग, स्टेनों के लिए 12वीं पास और स्टोर कीपर के लिए ग्रेजुएशन और एक साल का एक्सपीरिएंस होना चाहिए।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • सोशल वर्कर : 2 पद
  • ऑफिस/स्टोर्स अटेंडेंट(मल्टीटास्किंग) : 40 पद
  • लोअर डिविजन क्लर्क : 32 पद
  • स्टेनोग्राफर : 34 पद
  • ड्राइवर (ऑर्डिनेरी ग्रेड) : 16 पद
  • जूनियर वार्डन (हाउस कीपर) : 10 पद
  • डिसेक्शन हॉल अटेडेंट : 8 पद
  • अपर डिविजन क्लर्क : 2 पद
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A : 2 पद
  • जूनियर स्केल स्टेनो (हिंदी) : 1 पद
  • सिक्योरिटी-कम -फायर जमादार : 1 पद
  • स्टोर कीपर-कम-क्लर्क : 85 पद
  • कुल पदों की संख्या : 233

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • सोशल वर्कर : 12वीं पास, 8 साल का एक्सपीरियंस
  • क्लर्क (एलडीसी) : 12वीं पास, टाइपिंग (30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग या 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से इंग्लिश टाइपिंग)
  • स्टेनो : 12वीं पास
  • स्टोर कीपर कम क्लर्क : ग्रेजुएशन, एक साल का एक्सपीरियंस

आयु सीमा :

18 से 40 वर्ष के बीच। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • स्किल टेस्ट
  • मेरिट लिस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

एग्जाम पैटर्न :

  • एग्जाम में 100 नंबर के 100 एमसीक्यू पूछे जाएंगे।
  • पेपर हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • एग्जाम में जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, जनरल इंटेलिजेंसी एंड रिजनिंग एबिलिटी, फंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशंस, सीसीएस (कंडक्ट) रूल्स, 1964 और सीसीएस (लीव)रूल्स 1972 से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • एग्जाम में 0.25 नंबर की निगेटिव मार्किंग भी होगी।
  • एग्जाम में कम से कम 35% मार्क्स लाना जरूरी है।

आवेदन ऐसे करें :

  • ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsbhopal.edu.in पर जाएं।
  • आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
  • इसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें।
  • फॉर्म सबमिट करें। एक प्रिंट निकालकर अपने पास रखें।

Featured Post

कांग्रेस के साथ इंदौर में एक बार फिर से सूरत काण्ड, इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोमवार को लिया नामांकन वापस

कांग्रेस के साथ एक बार फिर सूरत जैसा काण्ड हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोम...