Friday, October 23, 2020

गुना से पहले चांचौड़ा के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, इंदौर के तीन युवकों की मौत ।

बहन की सास के बारहवे में शामिल होने टीकमगढ़ जा रहे इंदाैर के तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा गुरुवार सुबह 6.30 बजे एनएच-46 पर गुना से पहले चांचौड़ा के पास हुआ। कार की गति इतनी तेज थी कि ब्रेक लगाते ही वह पांच पलटी खाते हुए दूसरी तरफ गिर गई। तभी एक ट्रक टकराते हुए निकल गया। आशंका है कि चालक ने नींद के झोंके में अचानक ब्रेक लगाया। दो युवक तो पिछले हिस्से में ऐसे फंसे कि उन्हें जेसीबी से निकाला गया। हादसे में परस्पर नगर निवासी 25 वर्षीय रचित दुबे, 17 वर्षीय पीयूष दुबे, 35 वर्षीय विक्की उर्फ विवेक दुबे निवासी स्काई रॉयल्स पंप्स की मौत हो गई। तीनों आपस में रिश्तेदार हैं।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...