टैरिफ वार के बीच जहाँ दुनिया के अधिकतर स्टॉक मार्किट और कम्पनियाँ परेशान है, वहीं भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो बुधवार (गुरुवार) को मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से कुछ देर के लिए ही सही लेकिन अमेरिका बेस्ड डेल्टा एयरलाइन्स को पछाड़कर दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन बन गई थी। हालांकि, इंडिगो करीब 1 घंटे बाद ही दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन की पोजिशन पर वापस आ गई। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली है।
दरअसल, इंडिगो के शेयर ने आज कारोबार के दौरान दोपहर 2:30 बजे 5,265 रुपए का डे-हाई और 52 वीक हाई बनाया। जिसके चलते कंपनी का मार्केट कैप 2.01 लाख करोड़ रुपए यानी 23.24 बिलियन डॉलर हो गया। वहीं डेल्टा का मार्केट कैप 23.18 बिलियन डॉलर है।
हालांकि, मार्केट बंद होने पर इंडिगो की ये लीड बरकरार नहीं रह पाई। कंपनी का शेयर 37.85 रुपए (0.73%) की तेजी के साथ 5,194.90 रुपए के स्तर बंद हुआ और मार्केट कैप 23.16 बिलियन डॉलर पर आ गया। ये डेल्टा के मार्केट कैप से थोड़ा ही कम है।
No comments:
Post a Comment