Friday, September 1, 2023

ख़रीदारी करते वक़्त जीएसटी बिल लीजिये, मिल सकता है एक करोड़ का बम्पर इनाम

ख़रीदारी करते वक़्त जीएसटी बिल लेना आपको करोड़ों का इनाम दिला सकता है। केंद्र सरकार ने आज यानि 1 सितम्बर से “मेरा बिल मेरा अधिकार” स्कीम लॉंच की है, अभी यह स्कीम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 6 राज्यों में लागू की गई है।इस स्कीम को असम, गुजरात और हरियाणा, पुडुचेरी, दमन व दीव और दादरा और नगर हवेली में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में स्टार्ट किया गया है  इस स्कीम में 200 रुपए के GST बिल से आप हर महीने 10 लाख रुपए तक जीत सकते हैं। वहीं हर तीन महीने पर बंपर लकी ड्रॉ में 1 करोड़ रुपए जीतने का मौका मिलेगा।

स्कीम में 1 करोड़ रु तक का ईनाम भी मिलेगा  

केन्द्र सरकार इस स्कीम में लकी-ड्रॉ के जरिए हर महीने 800 लोगों का चयन करेगी। इन चुने गए सभी लोगों को 10 हजार रुपए का इनाम मिलेगा। वहीं हर महीने 10 ऐसे लोगों को भी चुना जाएगा, जिन्हें 10-10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार हर 3 महीने पर इन्हीं बिलों पर बंपर-ड्रॉ भी निकाली जाएगी, जिसमें दो लोगों को 1-1 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

 स्कीम में पार्टिसिपेट करने का तरीका 

इस स्कीम में भाग लेने के लिए आपको 'मेरा बिल मेरा अधिकार' मोबाइल ऐप इन्स्टॉल करना होगा। इसमें लॉगिन करने के बाद पिछले एक महीने की पर्चेजिंग पर मिले 200 रुपए से ज्यादा के मूल्य के GST बिल का फोटो अपलोड करना होगा। आप अपने बिल को ‘web.merabill.gst.gov.in’ पर भी अपलोड कर के इस स्कीम में भाग ले सकते हैं। इस स्कीम के जरिए आप एक महीने में अधिकतम 25 GST बिल अपलोड कर सकते हैं।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...