Wednesday, October 26, 2022

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की ख़राब मेहमान नवाजी, ठंडा ब्रेकफास्ट, होटल से 42 किमी दूर प्रैक्टिस ग्राउंड

टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह से पटकनी देने के बाद भारत का दूसरा मैच कल सिडनी में दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा लेकिन मैच शुरू होने के पहले प्रैक्टिस और अरेंजमेंट को लेकर विवाद खड़ा हो गया। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय प्लेयर्स ने बुधवार को प्रैक्टिस करने से इनकार कर दिया। इसके अलावा, मंगलवार को अच्छा नाश्ता ना मिलने के बाद लंच का बायकाॅट किया। हालांकि, इसे लेकर BCCI का अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है। हां, विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जरूर भड़क गए हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम इंडिया इन दो बातों से काफी  नाराज़ हैl 

पहला,  टीम इंडिया को दिया गया प्रैक्टिस ग्राउंड होटल से दूर था। रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC ने टीम इंडिया को ब्लैक टाउन में प्रैक्टिस करने के लिए कहा था। होटल से इस ग्राउंड की दूरी 42 किमी है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने जाने से इनकार दिया।

दूसरा,  टीम इंडिया को दिया गया ब्रेकफास्ट बिलकुल ही ठंडा था टीम इंडिया का प्रैक्टिस पर ना जाने के पीछे एक कारण और भी बताया जा रहा है। वह है ठंडा नाश्ता मिलना। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दो घंटे के ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन के बाद नाश्ता करने पहुंची तो मेन्यू में फ्रूट्स, 'मेक योर ओन सेंडविच' शामिल थे। यह कई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया। इसकी शिकायत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर संबंधित अधिकारी से की गई।

एक भारतीय टीम के सदस्य ने न्यूज पेपर इंडियन एक्सप्रेस को बताया- 'फूड मानकों के अनुरूप नहीं था। अभ्यास सत्र के बाद हम सैंडविच नहीं खा सकते हैं। कुछ खिलाड़ियों ने मैदान पर फ्रूटस खाए, जबकि बाकी ने होटल में खाना खाया।' इस विवाद के बाद टीम इंडिया ने नीदरलैंड के खिलाफ अपने मैच के पहले प्रैक्टिस से आराम करने का फैसला किया है।

वहीँ एक टीवी चैनल के रिपोटर ने बताया कि मंगलवार को प्रैक्टिस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने  मेरे टिफिन से खाना खाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मेलबर्न से वापसी के लिए प्राइवेट टैक्सी लेनी पड़ी। इतना ही नहीं, जब रोहित सिडनी पहुंचे तो उन्हें कोई रिसीव करने भी नहीं आया। भारतीय कप्तान टैक्सी से होटल तक गए।

इन सब बातों ने पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़  वीरेंद्र सहवाग को गुस्सा दिला दिया। वीरेंद्र सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया की सुविधाओं का तंज कसले हुए कहा- 'वो दिन गए जब मुझे लगता था कि वेस्टर्न कंट्रीज अच्छी में मेहमाननवाजी होती थी। लेकिन, अब मुझे लगता है कि भारत ही है, जहां अच्छी सुविधाएं मौजूद हैं।'



No comments:

Post a Comment

Featured Post

अक्षय तृतीया पर सोने और चांदी के दामों में गिरावट

30 अप्रैल यानि  अक्षय तृतीया  पर सोने और चांदी के दामों में गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैर...