Monday, July 18, 2022

11 नगर निगमों के आये नतीजे के अनुसार 7 में बीजेपी के मेयर होंगे और 3 नगर निगम में कांग्रेस प्रत्याशी मेयर बनेंगे।

मध्यप्रदेश में विगत दिनों हुए नगर निगम चुनावोँ के नतीज़े आ चुके हैं।कुल 11 नगर निगमों के आये नतीजे के अनुसार 7 में बीजेपी के मेयर होंगे और 3 नगर निगम में कांग्रेस प्रत्याशी मेयर बनेंगे। सबसे बड़ा उलट फेर सिंगरौली में हुआ है सिंगरौली में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल 9354 वोटों से जीतीं है इंदौर नगर निगम में बीजेपी के मेयर कैंडिडेट पुष्यमित्र भार्गव को 1,33,992 वोट से सबसे बड़ी जीत मिली है। भोपाल में बीजेपी की मालती राय 98,845 वोटों से जीत गई है। दो बार पार्षद का चुनाव हार चुकीं मालती ने कांग्रेस की पूर्व महापौर विभा पटेल को हराया है।उज्जैन में बीजेपी के मुकेश टटवाल ने सिर्फ 736 वोट से जीत दर्ज़ की।ग्वालियर में भी बड़ा उलट फेर हुआ, यहाँ कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार 28,805 वोटों से जीती हैं। जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह ने बीजेपी के डॉ. जितेंद्र जामदार को 44,339 वोटों से शिकस्त दी है। लेकिन, ग्वालियर और जबलपुर में परिषद भाजपा की है। जबकि बुरहानपुर में बीजेपी की माधुरी पटेल ने कांग्रेस की शहनाज अंसारी को महज 542 वोटों से हराया। छिंदवाड़ा में कांग्रेस अपना गढ़ बचने में सफल रही, यहाँ कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट विक्रम अहाके जीते।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...