Wednesday, May 4, 2022

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के झटके ने बाज़ार को किया तहस नहस

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने  आज ऐसा चौंकाया की स्टॉक मार्किट में गिरावट की सुनामी ही आ गयी(RBI)  ने लगातार बढ़ती महंगाई को देख कर रेपो रेट को 4% बढ़ाकर 4.40% कर दिया है। क्या हुए इसके मायने ? सामान्य भाषा में आपकी EMI और लोन महंगा होने वाला है। 2 और 3 मई को मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की आपात बैठक हुई थी जिसमें ये फैसला लिया गया है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी। मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग हर दो महीने में होती है। इस वित्त वर्ष की पहली बैठक पिछले महीने 6-8 अप्रैल को हुई थी। अगली बैठक जून में होनी थी।इस रेट हाइक का तुरन्त रिएक्शन हुआ इंडियन स्टॉक मार्किट पर।दोपहर 3:20 बजे  निफ़्टी में करीब 400  अंकों की और सेंसेक्स में करीब 1300 अंकों की गिरावट आ चुकी थी 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

बीते एक दशक में भारत में 17.1 करोड़ लोगों गरीबी से बाहर: वर्ल्ड बैंक

कम हो रही है भारत में धीरे धीरे ग़रीबी, जी हाँ कम से कम  वर्ल्ड बैंक के आँकड़े तो यही कह रहे हैं । वर्ल्ड बैंक ने हाल में प्रेजेंट अपनी 'प...