Tuesday, April 5, 2022

टाटान्यू (TataNeu) बनाएगा लोगों की लाइफ और इजी, कंपनी 7 अप्रैल 2022 को लांच कर रही है अपना पहला सुपर ऐप

सुपर ऐप, यानी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिस पर सभी जरूरत की वस्तुएं और सेवाएं मिलती हैं।इस कड़ी में 7,  अप्रैल 2022, को टाटा ग्रुप अपना नया सुपर ऐप लॉंच करेगा जिसका नाम है, न्यू (Neu)। कंपनी ने बताया कि 7 अप्रैल से इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे। टाटा ग्रुप का मुख्य उद्देश्य कंपनी के डिजिटल विंग को पूरी तरह बढ़ाना है। जिससे मार्केट में पहले से मौजूद कंपनियां जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस ग्रुप के जियोमार्ट को कड़ी टक्कर दी जा सके। टाटा के न्यू ऐप से एयरलाइन्स, होटल्स, दवाओं और किराने का सामान एक प्लेटफॉर्म पर मिलने का दावा किया जा रहा है। टाटान्यू (TataNeu) ऐप के इंटरफेस की फोटो भी सामने आ चुकी है। डार्क थीम के साथ इस ऐप में कई मल्टीपल यूजेस वाले कई अलग-अलग आइकॉन नजर आ रहे हैं। ऐप से कार की बुकिंग भी कर पाएंगे।ब्लैकबेरी फाउंडर माइक लैजारिडिस ने 2010 में सुपर ऐप शब्द दिया था। चीन में एक ऐसा ही ऐप है वीचैट (WeChat)। शुरुआत तो इसकी मैसेजिंग ऐप के तौर पर हुई थी। इसके बाद इस पर पेमेंट्स, शॉपिंग, फूड ऑर्डरिंग, कैब सर्विसेस भी मिलने लगी और इस तरह यह एक सुपर ऐप बन गया। आप सुपर ऐप की कल्पना एक मॉल के तौर पर भी कर सकते हैं, जहां रिटेल स्पेस में आपको सभी ब्रांड्स और बिजनेस व वर्टिकल्स की दुकानें मिल जाएंगी।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

डॉ. अजय जैन बने रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया और आरएफआई-केयर के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक (International Convener)

डॉ. अजय जैन बने रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया और आरएफआई-केयर के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया और आरएफआई-केयर ने शिक्षा एवं शोध...