Friday, April 29, 2022

बौद्धिक संपदा अधिकार और अनुसंधान नैतिकता" पर आयोजित हुई दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी ।

मेडी-कैप्स यूनिवर्सिटी, इंडिया और डेब्रे ताबोर यूनिवर्सिटी, इथियोपिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी हाइब्रिड मोड में "बौद्धिक संपदा अधिकार और अनुसंधान नैतिकता" विषय पर आयोजित की गईभारत और इथियोपिया के विशिष्ट वक्ताओं ने आईपीआर पर व्याख्यान दिया साथ ही शैक्षिक और समाजिक क्षेत्र में विषय के महत्व का उल्लेख किया। इस आयोजन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। गौरतलब है कि संगोष्ठी में 50 से अधिक पेपर प्राप्त हुए, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ 18 पेपर मौखिक प्रस्तुति के लिए चुने गए। सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति के लिए पुरस्कार दिए गए। इस दौरान मेडी-कैप्स यूनिवर्सिटी, इंडिया के कुलपति डॉ. डी के पटनायक, प्रो वाइस चांसलर डॉ डी के पांडा, एवं रजिस्ट्रार डॉ.अंकुर सक्सेना की विशेष उपस्थिति रही। आयोजन सचिव के रूप में डॉ. ए ए कोसेर ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। धन्यवाद ज्ञापन संगोष्ठी के कन्वेनर, आई क्यू ए सी सदस्य व प्रोफेसर डॉ. नवीन ढींगरा द्वारा प्रस्तुत किया गया 

 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

यूरोपीय देशों स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस में सोमवार 28 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे हुआ ब्लैकआउट

यूरोपीय देशों के लिए आज का दिन बड़ा ही भयवाह साबित हुआ । आज यानि सोमवार 28 अप्रैल को  यूरोपीय  देश स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस में सोमवार को भा...