Thursday, October 28, 2021

श्रीलंका पर जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफइनल की ओर अग्रसर

ऑस्ट्रेलिया ने आज टी-20 WC में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की l आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है। टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए SL की शुरुआत बेहद खराब रही और  श्रीलंका ने 154/6 का मामूली सा स्कोर बनाया।155 रनों के टारगेट को कंगारू टीम ने 17 ओवर में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया  ने सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी और  मजबूत  कर ली है। वहीं, श्रीलंका की पिछले चार मुकाबलों में यह पहली हार रही। ग्रुप-1 में अभी ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे और श्रीलंका 2 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।

दोनों टीमें

AUS- एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

SL- कुसल परेरा (विकेटकीपर), पाथुम निसांका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, वानिन्दु हसरंगा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, महेश थीक्षाना।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...