Saturday, September 18, 2021

कांग्रेस हाईकमान ने कैप्टन से माँगा इस्तीफा l

सूत्रों के हवाले से ख़बर आयी है कि कांग्रेस हाईकमान ने कैप्टन से इस्तीफा माँगा है और साथ ही आज शाम होने वाली विधायक दल की बैठक में नया नेता चुनने का आदेश दिया है। इधर कैप्टन ने यह धमकी दी है कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया गया तो वह पार्टी छोड़ देंगे। अब बड़ा सवाल यह है कि कैप्टन इस्तीफ़ा देंगे या उन्हें अविश्वास प्रस्ताव पद का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले कैप्टन से नाखुश 40 विधायकों की चिट्ठी के बाद कांग्रेस हाईकमान ने बड़ा फैसला लेते हुए आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक बुलाई है। पंजाब कांग्रेस की तरफ से प्रधान नवजोत सिद्धू ने भी विधायक दल की बैठक को लेकर ट्वीट किया है। वहीं, उनके करीबी संगठन महासचिव विधायक परगट सिंह ने कहा कि पार्टी की अंदरुनी नीतियों पर चर्चा को लेकर यह बैठक बुलाई गई है। हर किसी का अपना नजरिया है और उसे विधायक दल की बैठक में सुना जाना चाहिए। इसमें क्या परेशानी है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

यूरोपीय देशों स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस में सोमवार 28 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे हुआ ब्लैकआउट

यूरोपीय देशों के लिए आज का दिन बड़ा ही भयवाह साबित हुआ । आज यानि सोमवार 28 अप्रैल को  यूरोपीय  देश स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस में सोमवार को भा...