Saturday, August 7, 2021

कोरोना से लड़ने के लिए आयी एक और वैक्सीन, जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को मिला भारत सरकार से इमरजेंसी यूज अप्रूवल l

आज भारत को कोरोना से लड़ने के लिए एक और वैक्सीन मिल गयी है। यह वैक्सीन तैयार की है अमेरिकी दिग्गज़ दवा कम्पनी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने जॉनसन एंड जॉनसन ने इस वैक्सीन का नाम जैनसन (Ad26.COV2.S) रखा है । यह भारत की पहली सिंगल डोज़ वैक्सीन है और इस वैक्सीन की ख़ासियत यह है कि इसकी एक ही डोज़ कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त हैशनिवार यानी आज भारत सरकार ने इस वैक्सीन के  इमरजेंसी यूज को अप्रूवल दे दिया।वर्तमान में भी अमेरिका समेत 59 देश जॉनसन एंड जॉनसन की इस सिंगल डोज वैक्सीन जैनसन इस्तेमाल कर रहे हैं ट्रायल्स में J&J की वैक्सीन 66% इफेक्टिव साबित हुई साथ ही साथइस वैक्सीन को WHO से भी अप्रूवल मिल चुका है और इसके प्रोडक्शन के लिए जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) ने हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल E से करार कर लिया है 




 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...