Saturday, August 28, 2021

खुल जाएँगे क्लास 6 से 12th तक के स्कूल 1 सितम्बर से पूरे प्रदेश में।

प्रदेश में क्लास 6 से लेकर 12th तक के बच्चों के स्कूल 1 सितम्बर से खुलने जा रहे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया । लेकिन बच्चे तभी स्कूल आ सकेंगें जब उनके पेरेंट्स इस पर सहमत होंगे, साथ ही साथ बच्चों को कोविड से बचाव की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।अभी शुरुआत में 50% बच्चे ही क्लास में आ सकेंगें। इसका मतलब प्रत्येक बच्चे को सिर्फ़ तीन दिन ही स्कूल आना है और बाक़ी के तीन दिन ऑनलाइन क्लास अटेंड करनी होगी। साथ ही साथ स्कूल स्टाफ़ के लिए वैक्सीन की एक डोज़ लगवाना अनिवार्य है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।' यह सन्देश बड़े ही खुले शब्दों...